फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटतोहफा: फाइनल से पहले महिला क्रिकेट टीम को बड़ी सौगात, BCCI देगा हर खिलाड़ी को 50 लाख का इनाम

तोहफा: फाइनल से पहले महिला क्रिकेट टीम को बड़ी सौगात, BCCI देगा हर खिलाड़ी को 50 लाख का इनाम

बीसीसीआई (BCCI) ने घोषणा की है कि इंडियन विमेंस क्रिकेट टीम की सभी खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप में उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए 50-50 लाख रुपये का इनाम देगा। साथ ही सपोर्ट मेंबर को 25-25 लाख...

तोहफा: फाइनल से पहले महिला क्रिकेट टीम को बड़ी सौगात, BCCI देगा हर खिलाड़ी को 50 लाख का इनाम
लाइव हिन्दुस्तान,दिल्ली Sat, 22 Jul 2017 07:32 PM
ऐप पर पढ़ें

बीसीसीआई (BCCI) ने घोषणा की है कि इंडियन विमेंस क्रिकेट टीम की सभी खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप में उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए 50-50 लाख रुपये का इनाम देगा। साथ ही सपोर्ट मेंबर को 25-25 लाख रुपये दिए जाएंगे। 

 

 

ये हैं वो 15 खिलाड़ी जिन्हें बीसीसीआई से मिलेगा 50-50 लाख रुपये का इनाम...

1.मिताली राज- कप्तान 
2.एकता बिष्ट
3.राजेश्वरी गायकवाड़ 
4.झूलन गोस्वामी 
5.झूलन गोस्वामी
6.मानसी जोशी 
7.हरमनप्रीत कौर
8.वेदा कृष्णमूर्ती
9.स्मृति मंधाना
10.मोना मेशराम 
11.शिखा पांडे
12.पूनम यादव
13.नुजहत परवीन
14.पूनम राउत 
15.दीप्ती शर्मा 

WOW! हरमनप्रीत कौर को मिला ऐसा अवॉर्ड कि MALE क्रिकेटर्स भी हो जाएंगे...

इसके अलावा टीम के सपोर्टिंग स्टाफ्स को भी 25-25 लाख रुपये इनाम की भी घोषणा की गई है। आपको बता दें महिला वर्ल्ड कप 2017 के  सेमी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर महिला क्रिकेट टीम रविवार को फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के साथ भिड़ेगी।बैटिंग और बॉलिंग ऑर्डर को देखते हुए टीम इंडिया मेजबान टीम से मजबूत स्थिति में दिख रही है।

फाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला इंग्लैंड से होगा जो कि पॉइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ टॉप पर चल रही है जबकि सेमीफाइनल में इंडिया से हारने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे नंबर पर रही। सेमीफाइनल में इंडिया की तरफ से हरमनप्रीत कौर ने सर्वाधिक 171 रनों की पारी खेली थी और कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए। 

INDvsENG WWC 17 : बैटिंग, बॉलिंग, फील्डिंग- जानें कौन किस पर कितना भारी

टीम इंडिया की कप्तान मिताली राज ने वर्ल्ड कप के दौरान ही अपने करियर में 6000 रन पूरा कर इस मुकाम पर पहुंचने वाली पहली महिला क्रिकेटर भी हो गईं।गौरतलब है कि विमेंज वर्ल्ड कप 2017 में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को भी शिकस्त दी थी। 

शर्मनाकः टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज और किग्सXI- पंजाब के साथ खेलने वाले परविंदर अवाना के साथ मारपीट

#WWC17: गंभीर बोले, अगर भारतीय टीम जीती तो ये खिताब 2011 WC से बड़ा होगा क्योंकि...

INDvsENG WWC 17 : बैटिंग, बॉलिंग, फील्डिंग- जानें कौन किस पर कितना भारी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें