फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेट केंद्र में जब होगा राजग, तभी विकास

केंद्र में जब होगा राजग, तभी विकास

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र में एनडीए की सरकार बनने पर जनवितरण प्रणाली के तहत अनाज पर मिलने वाली सब्सिडी की राशि बीपीएल परिवारों के बैंक खाते में जमा कराई जायेगी। सोमवार को चुनाव प्रचार...

 केंद्र में जब होगा राजग, तभी विकास
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र में एनडीए की सरकार बनने पर जनवितरण प्रणाली के तहत अनाज पर मिलने वाली सब्सिडी की राशि बीपीएल परिवारों के बैंक खाते में जमा कराई जायेगी। सोमवार को चुनाव प्रचार से लौटने के बाद बिहार हैंगर में मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि जदयू ने अपने चुनावी घोषणापत्र में भी सब्सिडी की राशि को बीपीएल लाभार्थी के बैंक खाते में जमा कराने का उल्लेख किया है। दूसरी तरफ मोकामा में हुई चुनावी सभा में श्री कुमार ने कहा कि इस बार मोकामा की जनता से अपने लिए नहीं, बल्कि ललन सिंह जी के लिए आपसे वोट मांगने आया हूं। जबकि बाढ़ में मुख्यमंत्री ने सभा में उपस्थित लोगों से कहा कि बिहार का चौमुखी विकास केंद्र में राजग गठबंधन की सरकार बनने पर ही होगा।ड्ढr ड्ढr बाढ़ में सकसोहरा मैदान में आयोजित सभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ का इलाका मेरा राजनीतिक क्षेत्र रहा है। जहां के सभी वर्ग लोगों के साथ आत्मीय लगाव रहा है। किसानों के विकास के लिए छह हजार करोड़ रुपए का कृषि रोड मैप तैयार किया गया है। जिसका लाभ टाल क्षेत्र के किसानों को भी मिलेगा। उधर मोकामा के एस.के एम स्कूल के मैदान में सीएम ने कहा कि मैंने आपसे वादा किया था कि मैं सांसद के रूप में कोई ऐसा काम नहीं करूंगा कि आपका सिर शर्म से झुक जाय। और मैंने आपके सिर को हमेशा ऊंचा रखने का कार्य किया। राजद गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए नीतीश ने कहा कि मुंगेर लोक सभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाने के लिए जदयू से ही एक व्यक्ित को राजद सुप्रीमो ले गये हैं। आगे उन्होंने कहा कि लालू जी और रामविलास जी में 36 का अांकड़ा था। आज दोनों गलबहियां डाले घूम रहे हैं। पटना में बिहार हैंगर में पत्रकारों से नीतीश ने कहा कि अगर पासवान का वश चले तो वह चांद को भी जमीन पर उतारने का वादा कर दें। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद अगर सचमुच मैनेजमेंट गुरु होते तो 15 साल में बिहार का भट्ठा बैठाते। लालू के मैनेजमेन्ट की कलई खुलती जा रही है। अगला जो भी रल मंत्री होगा वह अपने सिर के बाल ही नोचेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें