फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेट अमेरिका में एक और बैंक दिवालिया

अमेरिका में एक और बैंक दिवालिया

वैश्विक आर्थिक मंदी की चपेट में फंसे अमेरिका के उटाह के लयटान स्थित अमेरिकी वेस्ट बैंक को बंद कर दिया गया है जो मंदी के कारण बंद होने वाला 32वां बैंक है। बैंक नियामक फेडरल डिपोजिट इंश्योरेंस...

 अमेरिका में एक और बैंक दिवालिया
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

वैश्विक आर्थिक मंदी की चपेट में फंसे अमेरिका के उटाह के लयटान स्थित अमेरिकी वेस्ट बैंक को बंद कर दिया गया है जो मंदी के कारण बंद होने वाला 32वां बैंक है। बैंक नियामक फेडरल डिपोजिट इंश्योरेंस कापर्ोरेशन ने कहा है कि अमेरिकी वेस्ट बैंक के पास 2रोड लाख डालर की संपत्ति है और 28 करोड 41 लाख डालर जमा है। इस बैंक के दिवालिया होने से बैंक नियामक पर 11 करोड लाख डॉलर का वित्तीय भार पड़ेगा। उटाह के लोगन स्थित केसी वेली बैंक अमेरिकी वेस्ट बैंक की जमा राशि को लेने पर सहमत हो गया है और वेस्ट बैंक की तीन शाखाएं चार मई को केसी वेली बैंक की शाखा के रूप में काम करना शुरू कर देगी। इस दिवालिया बैंक की जमा राशि को लेने के साथ ही केसी वेली बैंक एक करोड़ नौ लाख डॉलर की वेस्ट बैंक की संपत्ति भी खरीदने पर सहमत हो गया है। बैंक नियामक ने कहा है कि वेस्ट बैंक की शेष संपत्तियों उसके पास रहेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें