फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेट कोलकाता चित, दिल्ली शीर्ष पर

कोलकाता चित, दिल्ली शीर्ष पर

आईपीएल में लगातार हार का सामना कर रही कोलकाता नाईटराइडर्स की सेमीफाईनल में पहुंचने की उम्मीदों को लंबे समय से ऑऊट आफ फार्म चल रहे डेयरडेविल्स के बल्लेबाज गौतम गंभीर ने नाबाद 71 रनों की बदौलत पानी फेर...

 कोलकाता चित, दिल्ली शीर्ष पर
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

आईपीएल में लगातार हार का सामना कर रही कोलकाता नाईटराइडर्स की सेमीफाईनल में पहुंचने की उम्मीदों को लंबे समय से ऑऊट आफ फार्म चल रहे डेयरडेविल्स के बल्लेबाज गौतम गंभीर ने नाबाद 71 रनों की बदौलत पानी फेर दिया। गंभीर ने शानदार पारी खेलते हुए आईपीएल टूर्नामेंट में नाइटराइडर्स के खिलाफ दिल्ली डेयरडेविल्स को नौ विकेट से बड़ी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। दिल्ली ने 1आेवरों में मात्र एक विकेट पर 157 रन बनाकर सात मैचों में अपनी पांचवी जीत दर्ज करते हुए खुद को अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचा दिया। दूसरी तरफ नाइटराइडर्स नौ मैचों में सातवीं शिकस्त खाकर सेमीफाइनल में पहुंचने की होड़ से लगभग बाहर हो चुका है। करो या मरो के हालत में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की टीम ने बढ़िया शुरूआत की और 6 आेवर्स में ही टीम ने बिना कोई विकेट खोए 50 रन बना लिए। टीम का पहला विकेट 58 के स्कोर पर गिरा जब कैप्टन ब्रैंडन मैकुलम दिल्ली डेयरडेविल्स के सांगवान की गेंद पर आऊट हो गए। कोलकाता टीम के आेपनर विक ने भी बेहतरीन 74 रनों की पारी खेली। नाइट राइडर्स ने 20 आेवर में 3 विकेट खोकर 155 रन का टारगेट दिल्ली के सामने रखा। दिल्ली को जीत के लिए 155 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य मिला था लेकिन वह कभी भी परेशानी में नहीं दिखा। कप्तान वीरेंद्र सहवाग के इस मैच में भी नहीं खेल पाने से मौका पाए विस्फोटक डेविड वार्नर ने गंभीर के साथ पारी को आक्रामक शुरूआत दी। वार्नर ने मात्र 23 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 36 रन बनाए और सातवें आेवर की अंतिम गेंद पर आउट होने तक दिल्ली को 60 रन तक पहुंचा चुके थे। गंभीर तथा तिलकरत्ने दिलशान ने रनों की नाबाद साझेदारी करते हुए टीम को विजयी दिलायी। हालांकि इसमें उन्हें नाइटराइडर्स के फील्डरों का भी पूरा सहयोग मिला जिन्होंने तीन कैच टपकाए। गंभीर ने 57 गेंदों पर सात चौकों की मदद से नाबाद 71 रन बनाए। दिलशान 34 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के के सहारे 42 रन बनाकर अविजित रहे। गौतम गंभीर को उनकी विजयी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें