फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेट नई सरकार नया साझा कार्यक्रम बनाएगी : पीएम

नई सरकार नया साझा कार्यक्रम बनाएगी : पीएम

पन्द्रहवीं लोकसभा के लिए चौथे चरण के मतदान से पहले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पक्का भरोसा जताया है कि कांग्रेस के नेतृत्व में नई गठबंधन सरकार बनेगी और वह आगामी पांच वर्षो के लिए नए साझा न्यूनतम...

 नई सरकार नया साझा कार्यक्रम बनाएगी : पीएम
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पन्द्रहवीं लोकसभा के लिए चौथे चरण के मतदान से पहले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पक्का भरोसा जताया है कि कांग्रेस के नेतृत्व में नई गठबंधन सरकार बनेगी और वह आगामी पांच वर्षो के लिए नए साझा न्यूनतम कार्यक्रम के मुताबिक कार्य करगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी सरकार राष्ट्रहित पर आधारित विदेश नीति को जारी रखेगी। ‘हिन्दुस्तान’ को दिए गए एक विशेष साक्षात्कार में प्रधानमंत्री ने कई महत्वपूर्ण विषयों को छुआ। पेश हैं साक्षात्कार के मुख्य बिंदु :ड्ढr आपने हाल में कहा कि आपकी सरकार बनी तो 100 दिन के अंदर आप देश की आर्थिक दशा को पटरी पर ले आएंगे। इसकी क्या कार्य योजना है आपके पास? मंदी- महंगाई को कैसे थामा जाएगा?ड्ढr नई सरकार को क्या करना है इसके लिए हमने एक विस्तृत योजना तैयार की है। हम चाहते हैं कि हमारी विकास दर पिछले पांच सालों की तरह ऊंची बनी रहे। विश्व में छाई आर्थिक मंदी की वजह से यह हमार लिए एक बड़ी चुनौती है। हमने अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए कई उपाय किए हैं। हमने अंतरिम बजट में संकेत दिया था कि हम पूर्ण बजट पेश करते समय इस दिशा में और कदम भी उठाएंगे। जहां तक कीमतों का संबंध है, इस साल खाद्य उत्पादन काफी अच्छा रहा है और हमार अनाज भंडार भर हुए हैं। हम यह सुनिश्चित करंगे कि खाद्यान्नों की मौजूदा आपूर्ति को बनाए रखा जाए ताकि कीमतें काबू में रहें। कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतें भी अब कम हो गई हैं। जिससे हमें कीमतें कम रखने में सहायता मिलगी। हम अपने घोषणा-पत्र में किए गए वायदों के अनुसार नई पहलें करेंगे। इनके बार में विस्तार से जानकारी पहले सौ दिन में उपलब्ध हो जाएगी।ड्ढr सन 2004 में आपने एन.सी.एम.पी. बनाया था। क्या आप उसी पुराने दस्तावेज को नई सरकार का भी एजेंडा बनाएंगे या फिर आर्थिक और विदेश नीति में कुछ नया बदलाव लाने की कोशिश करंगे?ड्ढr राष्ट्रीय न्यूनतम साझा कार्यक्रम सन 2004 के हालात के मुताबिक बनाया गया था। मैं मानता हूं कि हमने एनसीएमपी में किए गए वायदे पूर किए हैं और कई ऐसी पहलें की हैं जिससे आम आदमी को फायदा पहुंचता है। इनमें से कुछ महत्वपूर्ण कार्यक्रम हैं- भारत निर्माण, राष्ट्रीय ग्रामीण रोगार गारंटी अधिनियम, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन, खाद्य सुरक्षा मिशन और कृषि के क्षेत्र में अन्य पहलें। हमें इन क्षेत्रों पर ध्यान देते रहना होगा।ड्ढr इसके साथ-साथ अब तक के अनुभवों के आधार पर कुछ कार्यक्रमों में बदलाव भी लाए जा सकते हैं। सरकारी क्षेत्र और सरकारी-निजी क्षेत्र-भागीदारी के जरिए बुनियादी ढांचे का विकास हमार कार्यक्रम का एक मुख्य हिस्सा रहा है। हमने इस क्षेत्र में अच्छा काम किया है, लेकिन मैं मानता हूं कि अभी बहुत कुछ करना बाकी है। तभी हमारी अर्थव्यवस्था अपनी पूरी क्षमता से विकसित हो सकेगी। शिक्षा और हुनर का विकास एक दूसरा क्षेत्र है जहां हमने अच्छी शुरुआत की है। लेकिन इस बार में बनाई गई नीतियों में से अधिकांश अगले कुछेक वर्षो में कार्यान्वित होनी हैं। हमार घोषित कार्यक्रमों के अलावा भी बहुत सी पहलें आवश्यक हैं जो नई सरकार को करनी होंगी।ड्ढr मोटे तौर पर, राष्ट्र के हित पर आधारित विदेश नीति को जारी रखा जाएगा। साथ ही, नई सरकार में भागीदार सभी पार्टियों के प्रतिनिधियों द्वारा एक नया कार्यक्रम भी बनाना होगा।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें