फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेट अधिकारियों ने निकाला अधिक पैसा

अधिकारियों ने निकाला अधिक पैसा

छठा वेतनमान लागू होने के बाद बड़ी संख्या में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने एसीपी के नाम पर करोड़ों रुपये की निकासी कर ली है। पद सोपान में प्रोन्नति का पद नहीं रहने के बाद भी एसीपी लाभ में अधिक का...

 अधिकारियों ने निकाला अधिक पैसा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

छठा वेतनमान लागू होने के बाद बड़ी संख्या में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने एसीपी के नाम पर करोड़ों रुपये की निकासी कर ली है। पद सोपान में प्रोन्नति का पद नहीं रहने के बाद भी एसीपी लाभ में अधिक का वेतनमान राज्यकर्मियों ने ले लिया है। आनन-फानन में बगैर एजी और वित्त विभाग के पे स्लीप के ही मार्च महीने में एरियर एवं नया वेतन निकालने के आदेश की आड़ में यह सब हुआ। एजी एवं राज्य सरकार ने स्वीकार किया कि इस बार अनुमान से बहुत अधिक राशि वेतनमद में निकाली गयी है। सरकार ने नये वेतनमान और एरियर के लिए 1248 करोड़ रुपये का अतिरिक्त प्रावधान बजट में कर रखा था। खबर है कि 2000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि कोषागारों से निकाल ली गयी है।ड्ढr वित्त सचिव राजबाला वर्मा ने एजी समेत सभी कोषागारों को एसीपी के नाम पर अधिक वेतन लेने के मामले में कठोर कदम उठाने को कहा है। शुक्रवार को भेजे गये पत्र में उन्होंने कहा है कि जिस संवर्ग नियमावली में प्रोन्नति का पद निर्धारित नहीं है या दो से कम प्रोन्नति का प्रावधान है। उसमें राज्य सेवा से उत्क्रमित वेतन का लाभ नियमानुकूल नहीं है। पूर्व में अधिक भुगतान हुई राशि की वसूली करने का निर्देश दिया है। कहा है कि अब ऐसे मामलों में पे स्लीप जारी करने से पहले वित्त विभाग से मंतव्य प्राप्त किया जाये। पूर्व में जारी ऐसे पे स्लीपों को भी सुधारने की कार्रवाई की जाये। 12 प्रशासनिक अधिकारी इधर से उधर, अधिसूचना जारीरांची। राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा और राज्य प्रशासनिक सेवा के 12 अधिकारियों का तबादला किया है। केके सोन को रांची नगर निगम का सीइओ तथा बीएन दास को आरआरडीए का उपाध्यक्ष बनाया गया है। तीन अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। शुक्रवार को जारी अधिसूचना में अराधना पटनायक को जिडको एवं रियाडा के एमडी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। हिब्यूनामकहां थेकहां गयेड्ढr सर्वेदु तथागतप्रतीक्षारतनिदेशक,सर्डड्ढr बीएन दास आइजी निबंधनउपाध्यक्ष,आरआरडीएड्ढr केके सोन नरगा आयुक्तअति.प्र सीइओ राननि,अ मुनिपदाड्ढr अराधना पटनायक निदेशक उद्योगअति.प्र एमडी रियाडा, एमडी जिडको,श्रमायुक्तड्ढr गौरीशंकर प्रसाद निबंधक स समितियांअति.प्र आइजी निबंधनड्ढr विमल चौधरी संयुक्त सचिव, कार्मिकनिदेशक पर्यटनड्ढr गोपाल दासप्रतीक्षारतसचिव राजस्व पर्षदड्ढr फिदेलिस सोरंगअपर सचिव कल्याणनिदेशक माध्यमिक शिक्षाड्ढr अब्राहम रौनासंयुक्त सचिव शिक्षाएमडी पर्यटन निगमड्ढr सैमसन सोयसंयुक्त सचिव सहकारिताएमडी आवास बोर्डड्ढr पुष्पा मरांडीसंयुक्त सचिव राजस्वनिदेशक समाज कल्याणड्ढr चोन्हाती पन्नासंयुक्त सचिव गृहएमडी ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें