फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेट नींद न आई इधर आज की रात..

नींद न आई इधर आज की रात..

‘यों ही गपशप में कटेगी रात होंगे व्यस्त होने के जतन होंगी इधर-उधर की बातें सपने आएंगे अच्छे-बुर याद आएगी सभा-नुक्कड़ों की भीड़ लोगों का मुस्कुराना हाथ हिलाना माला पहनाना होगी रिजल्ट की बेचैनी भी ...

 नींद न आई इधर आज की रात..
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

‘यों ही गपशप में कटेगी रात होंगे व्यस्त होने के जतन होंगी इधर-उधर की बातें सपने आएंगे अच्छे-बुर याद आएगी सभा-नुक्कड़ों की भीड़ लोगों का मुस्कुराना हाथ हिलाना माला पहनाना होगी रिजल्ट की बेचैनी भी आंखें बन जाएंगी स्क्रीन और दृश्य सिनेमा की तरह मानस पटल पर उभरंगे एक के बाद एक नोमिनेशन-चुनाव प्रचार से लेकर वोटिंग तक के..जो भी हो पर नींद न आई इधर आज की रात’। और शनिवार की रात कइयों के लिए इससे भी भयावह होगी जब वे कहेंगे-एक हूक सी दिल में उठती है एक आह जिगर में होता है मैं रात को उठकर रोता हूं जब सारा आलम सोता है..।’ड्ढr ड्ढr रिजल्ट से पहले की रात पाटलिपुत्र और पटना साहिब के प्रत्याशियों के लिए कयामत की रात बनकर आई। देर रात तक उनके मुहल्ले से गायब रहीं निंदिया रानी। वहां लगी रही कार्यकर्ताओं-शुभचिंतकों व अपनों की भीड़। जीत को लेकर तरह-तरह के दावे। काउंटिंग सेंटर तक जाने की योजनाएं। जिम्मेदारियों को लेकर तरह-तरह के निर्देश। स्टारवार के लिए देशभर में मशहूर हो चुके पटना साहिब सीट के भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा देर रात जेट से अपने बच्चों के संग पटना एयरपोर्ट ही पहुंचे। वहीं से उनके अपने साथ हो लिए। फिर रात तक कदमकआं के भुवनेश्व भवन में जमी रही महफिल। उनकी पत्नी पूनम सिन्हा पति की जीत के लिए दुआ करने दिन में पटना सिटी और हनुमान मंदिर गयीं। बिहारी बाबू ने कहा, कुंडली अभी ईवीएम में बंद है। पर, जो भी हो, आत्मविश्वास, मुस्कुराहट और जनता का प्यार हमेशा मेर साथ रहेगा।ड्ढr ड्ढr उधर शेखर सुमन भी दिनभर कार्यकर्ताओं के साथ रहे। हालांकि वे पहले से ही कह रहे हैं कि हार-जीत उनके लिए महत्वपूर्ण नहीं। अपने शहर के लोगों का प्यार उन्हें, मिला यही काफी है। पर, कयामत की रात को लेकर उनकी बेचैनी का आलम यह था कि रात दस बजे के बाद वे अपने कुछ सहयोगियों के साथ काउंटिंग सेंटर घूमने चले गये। शहर में उनकी गाड़ी काफी रात तक दौड़ती रही। राजद प्रत्याशी विजय साहू के सार मोबाइल उनसे दूर थे। रात तक वे एजेंटों के साथ बातचीत में लगे रहे। रिजल्ट के समय की योजनाएं पुख्ता करते रहे। पाटलिपुत्र सीट से राजद प्रत्याशी लालू यादव भी अपने आवास पर देर रात तक लोगों से मिलते रहे। इसी क्रम में उनसे मिलने लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान भी पहुंचे। लालू के पोलिंग एजेंटों के लिए बोरिंग केनाल रोड के ललिता होटल में व्यवस्था की गई थी। नाला रोड स्थित जदयू प्रत्याशी रंजन यादव की चूड़ी गली रातभर गाड़ियों की शोर से जगी रही। वे खुद मकान के बाहर निकलकर पोलिंग एजेंटों के ठहराने, खिलाने और उन्हें एएन कालेज ले जाने की व्यवस्था में जुटे रहे। हालांकि उन्होंने साफ तौर से कहा कि बेचैन वे नहीं विपक्षी उम्मीदवार हैं। उन्होंने दावा किया, वे काफी अंतर से जीतेंगे। उधर कांग्रस प्रत्याशी विजय सिंह यादव ने कहा कि थोड़ी घबराहट तो जरूर है पर जीत वे नामांकन के दिन ही गए थे। राज्य सरकार और केन्द्र सरकार से उनकी सीधी लड़ाई थी। इसमें भी जनता का प्यार उन्हें मिला। काउंटिंग की जीत-हार से उनके ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें