ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरउत्तराखंड पीएससी भर्ती करेगा अपर निजी सचिव

उत्तराखंड पीएससी भर्ती करेगा अपर निजी सचिव

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) ने अपर निजी सचिव (एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी) के पद पर कुल 122 रिक्तियां निकाली हैं। ये नियुक्तियां उत्तराखंड सचिवालय और उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में समूह-ग के...

उत्तराखंड पीएससी भर्ती करेगा अपर निजी सचिव
लाइव हिन्दुस्तान टीम ,नई दिल्ली Sat, 19 Aug 2017 06:53 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) ने अपर निजी सचिव (एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी) के पद पर कुल 122 रिक्तियां निकाली हैं। ये नियुक्तियां उत्तराखंड सचिवालय और उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में समूह-ग के अंतर्गत की जाएंगी। हर तरह के आरक्षण का लाभ केवल उत्तराखंड के मूल निवासियों को मिलेगा। अन्य राज्यों के अभ्यर्थी अनारक्षित श्रेणी में माने जाएंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 21 अगस्त 2017 है। पद, योग्यता और आवेदन से संबंधित अन्य जानकारियां नीचे पढ़ें : 

अपर निजी सचिव, कुल पद : 122
पोस्ट कोड के आधार पर रिक्तियां
पोस्ट कोड-01 (उत्तराखंड सचिवालय), पद : 117 (अनारक्षित-72)
पोस्ट कोड - 02 (उत्तराखंड लोक सेवा आयोग), पद : 05 (अनारक्षित-03)
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से किसी विषय में स्नातक डिग्री प्राप्त हो और एक वर्षीय कंप्यूटर कोर्स का सर्टिफिकेट हो। या कंप्यूटर विज्ञान विषय के साथ स्नातक डिग्री प्राप्त की हो। इसके साथ ही हिंदी शॉर्टहैंड में  80 शब्द प्रति मिनट और कंप्यूटर पर हिंदी टाइपिंग में 8000 की-डिप्रेशन प्रति घंटा की गति हो। 

वांछनीय योग्यता
-प्रादेशिक सेना में कम-से-कम दो वर्ष तक सेवा की हो। या
-राष्ट्रीय कैडेट कोर का बी-प्रमाणपत्र प्राप्त किया हो। या
-अंग्रेजी शॉर्टहैंड में 100 शब्द प्रति मिनट और कंप्यूटर पर अंग्रेजी टाइपिंग में 9000 की-डिप्रेशन प्रति घंटा की गति हो। 
आयु सीमा (1 जुलाई 2017 को) : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष। यानी उम्मीदवार का जन्म 1 जुलाई 1999 के बाद और 2 जुलाई 1975 के पहले नहीं होना चाहिए। 
वेतनमान : 9300 से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4800 रुपये।
चयन प्रक्रिया : योग्य अभ्यर्थियों के चयन के लिए प्रारंभिक परीक्षा और लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा देनी होगी। मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए सफल अभ्यर्थियों को 200 रुपये का परीक्षा शुल्क अदा करना होगा। उत्तराखंड के एससी, एसटी और दिव्यांगों के लिए यह शुल्क 80 रुपये है। 
परीक्षा का स्वरूप

प्रारंभिक परीक्षा 
-यह परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी। इसमें सामान्य हिंदी, सामान्य अध्ययन और सामान्य बुद्धि परीक्षण से संबंधित कुल 150 सवाल पूछे जाएंगे। 
-प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। प्रश्नपत्र हल करने के लिए दो घंटे का समय मिलेगा। 
-इस परीक्षा का आयोजन देहरादून (कोड-01), नैनीताल (कोड-02) और हरिद्वार (कोड-03) में किया जाएगा।
ऐसी होगी मुख्य परीक्षा
-यह परीक्षा पांच प्रश्नपत्रों पर आधारित होगी। लेकिन इनके अलावा पद के लिए तीन वैकल्पिक प्रश्नपत्र भी शामिल होंगे। 
-प्रश्नपत्र-1 सामान्य अध्ययन का होगा। इसके लिए 100 अंक निर्धारित हैं। इसे हल करने के लिए दो घंटे का समय मिलेगा। 
-प्रश्नपत्र-2 सामान्य हिंदी का होगा। इसके लिए 100 अंक निर्धारित हैं। इसे तीन घंटे के अंदर हल करना होगा।
-प्रश्नपत्र-3 हिंदी शॉर्टहैंड का होगा। इसके लिए 135 अंक निर्धारित हैं। 
-प्रश्नपत्र-4 हिंदी टाइपिंग का होगा। इसके लिए 15 अंक निर्धारित हैं। इसके लिए दस मिनट का समय मिलेगा। 
-प्रश्नपत्र-5 कंप्यूटर नॉलेज का होगा। इसके लिए 100 अंक निर्धारित हैं। यह डेढ़ घंटे में हल करना होगा।
पद के लिए तीन वैकल्पिक प्रश्नपत्र
-प्रश्नपत्र-6 सामान्य अंग्रेजी का होगा। इसके लिए 50 अंक निर्धारित हैं। इसे 1 घंटे में हल करना होगा।
-प्रश्नपत्र-7 अंग्रेजी शॉर्टहैंड का होगा। इसके लिए 135 अंक निर्धारित हैं। 
-प्रश्नपत्र-8 अंग्रेजी टाइपिंग का होगा। इसके लिए 15 अंक निर्धारित हैं। इसके लिए दस मिनट का समय मिलेगा। 
-मुख्य परीक्षा का आयोजन हरिद्वार के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। 
परीक्षा शुल्क : 150 रुपये। उत्तराखंड के एससी, एसटी और दिव्यांगों के लिए 60 रुपये। शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग/ डेबिट कार्ड या ई-चालान के माध्यम से किया जा सकता है। 

जरूरी सूचनाएं
-रिक्तियों की संख्या घटाई या बढ़ाई जा सकती है। 
-आवेदक का उत्तराखंड के किसी सेवायोजन कार्यालय में पंजीकरण होना अनिवार्य है। पद के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन की अंतिम तारीख तक पंजीकृत अवश्य हो जाएं। 

आवेदन प्रक्रिया

-वेबसाइट पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर आपको ‘रीसेंट अपडेट’ सेक्शन नजर आएगा। इस सेक्शन के ‘मोर’ लिंक पर क्लिक करें।  इस तरह नया वेबपेज खुल जाएगा। यहां ‘31-07-2017 - उत्तराखंड सचिवालय/ उत्तराखंड लोक सेवा आयोग अपर निजी सचिव परीक्षा-2017...’ लिंक दिया गया है। इस लिंक पर क्लिक करें। 
-अब ‘31-07-2017 - उत्तराखंड सचिवालय/ उत्तराखंड लोक सेवा आयोग अपर निजी सचिव परीक्षा-2017...’ शीर्षक के तहत देखें। 
-इसके अंतर्गत दिए गए ‘विज्ञापन.. ’ लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने पर पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसमें दी गई सभी जानकारियां ध्यान से पढ़ लें। साथ ही योग्यता जांच लें। 
-इसके बाद विज्ञापन के शीर्षक के तहत मौजूद ‘ऑनलाइन आवेदन..’ लिंक पर क्लिक करें।  
-आवेदकों को दो चरणों में आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी है। इसके लिए खुलने वाले वेबपेज पर मौजूद ‘स्टेप-1’ टैब पर क्लिक करें। 
-अब नए वेबपेज पर दिए गए ‘क्लिक हियर’ लिंक पर क्लिक करें। फिर कोड दर्ज कर ‘कंटिन्यू’ बटन पर क्लिक करें। 
-इस तरह रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। अब इसमें मांगी गई सभी जानकारियां सावधानी से दर्ज करें। फिर ‘सेव एंड कंटिन्यू’ बटन पर क्लिक करें। 
-अब जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, पोस्ट कोड पर टिक मार्क करें। फिर ‘कंटिन्यू’ बटन पर क्लिक करें। 
-इसके बाद अपना पता दर्ज कर ‘कंटिन्यू’ बटन पर क्लिक करें। 
-फिर अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो (अधिकतम 40 केबी) और सिग्नेचर (अधिकतम 20 केबी) स्कैन करके अपलोड करें। 
-अंत में फॉर्म भरने के बाद ‘आई एग्री’ बटन पर क्लिक करें। इसके बाद ऑटोजेनरेटेड फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रख लें।
-फॉर्म भरने के दो दिन बाद अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क का भुगतान करें। भुगतान के बाद ई-रीसीट का प्रिंटआउट अवश्य निकाल लें। 
 

महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 21 अगस्त (रात 11:59 बजे तक)
 शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख : 24 अगस्त 2017 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें