ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरUPSC Civil Services (Main) Exam 2017 : डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म जारी हुए

UPSC Civil Services (Main) Exam 2017 : डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म जारी हुए

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2017 के विस्तृत आवेदन पत्र गुरुवार से इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन रूप में भरे जा सकेंगे। ये आवेदन पत्र सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में...

UPSC Civil Services (Main) Exam 2017 : डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म जारी हुए
लाइव हिन्दुस्तान ,नई दिल्लीFri, 18 Aug 2017 06:31 PM
ऐप पर पढ़ें

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2017 के विस्तृत आवेदन पत्र गुरुवार से इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन रूप में भरे जा सकेंगे। ये आवेदन पत्र सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी भर सकेंगे। आयोग द्वारा मुख्य परीक्षा 28 अक्टूबर से शुरू होगी। इसके लिए आयोग ने विस्तृत आवेदन पत्र मांगे हैं। यूपीएससी द्वारा 18 जून 2017 को आयोजित सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2017 का परिणाम पूर्व में घोषित किया जा चुका है।

पीएससी के अनुसार डी एएफ (सीएसएम), आयोग की वेबसाइट पर गुरुवार से 31 अगस्त 2017 शाम 6.00 बजे तक उपलब्ध रहेगा। डी एएफ (सीएसएम) भरने और पूर्ण रूप से भरे गए आवेदन पत्र को आयोग में ऑनलाइन जमा करने संबंधी महत्वपूर्ण अनुदेश भी वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे। सफल घोषित किए गए उम्मीदवारों को ऑनलाइन विस्तृत आवेदन प्रपत्र भरने से पहले, वेबसाइट के संगत पृष्ठ पर अपने को पंजीकृत करना होगा।

Virtual Counsellor