ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरछात्रों को डिजिटल क्लास से दी बैंक व एसएससी परीक्षा की टिप्स

छात्रों को डिजिटल क्लास से दी बैंक व एसएससी परीक्षा की टिप्स

शहर में पहली बार क्लियर ज्ञान की पहल पर बैंकों में चयन के लिए कोचिंग ले रहे छात्रों के लिए सेमिनार का अायोजन किया गया। जिसमें टेलेंट स्प्रीट के बेस्ट फैकल्टी रोहित अग्रवाल ने डिजिटल क्लास के माध्यम...

छात्रों को डिजिटल क्लास से दी बैंक व एसएससी परीक्षा की टिप्स
हल्द्वानी। हमारे संवाददाता Sat, 22 Jul 2017 11:04 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर में पहली बार क्लियर ज्ञान की पहल पर बैंकों में चयन के लिए कोचिंग ले रहे छात्रों के लिए सेमिनार का अायोजन किया गया। जिसमें टेलेंट स्प्रीट के बेस्ट फैकल्टी रोहित अग्रवाल ने डिजिटल क्लास के माध्यम से छात्रों को बैंक व एसएससी परीक्षा के सवालों को अासानी से हल करने की टिप्स दी।
      
कालाढूंगी रोड स्थित कपिल काम्पलैक्स परिसर में अायोजित सेमिनार में फैकल्टी रोहित अग्रवाल ने छात्रों की अाशंकाओं का भी समाधान किया। सेमिनार में मौजूद छात्रों के लिए फैकल्टी रोहित अग्रवाल का व्याख्यान काफी रोचक व महत्वपूर्ण रहा।

बताया गया कि कोचिंग के लिए इस महिने तक रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्रों को पेन ड्राइव फ्री दी जाएगी। छात्रों से अाह्वान किया गया कि वह क्लियर ज्ञान कोचिंग की इस सुविधा का फायदा उठाने के लिए अागे अाएं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें