ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरSSC southern region: 71 पदों पर भर्तियां, 7 जून तक करें आवेदन

SSC southern region: 71 पदों पर भर्तियां, 7 जून तक करें आवेदन

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एसएससी) के सदर्न रीजन ने विभिन्न तरह के पदों पर 71 रिक्तियां निकाली हैं। ये नियुक्तियां जूनियर इंजीनियर, सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट, लीगल असिस्टेंट, हैडीक्राफ्ट्स प्रोमोशन ऑफिसर...

SSC southern region: 71 पदों पर भर्तियां,  7 जून तक करें आवेदन
लाइव हिन्दुस्तान ,नई दिल्लीFri, 26 May 2017 06:29 PM
ऐप पर पढ़ें

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एसएससी) के सदर्न रीजन ने विभिन्न तरह के पदों पर 71 रिक्तियां निकाली हैं। ये नियुक्तियां जूनियर इंजीनियर, सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट, लीगल असिस्टेंट, हैडीक्राफ्ट्स प्रोमोशन ऑफिसर और जूनियर केमिस्ट सहित अन्य पदों पर की जाएंगी। एसएससी ने इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मंगाए हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 7 जून 2017 है। पद, योग्यता और आवेदन से जुड़ी अन्य सभी जानकारियां नीचे दी गई हैं : 
जूनियर इंजीनियर (क्वालिटी एश्योरेंस) (कॉम्बेट व्हीकल), पद : 16

योग्यता
- मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से बीएससी डिग्री प्राप्त की हो। इस स्तर पर फिजिक्स/ कम्प्यूटर साइंस/ इलेक्ट्रॉनिक्स एक विषय के तौर पर पढ़ा हो। या 
- मेकेनिकल या ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा प्राप्त हो। 
- साथ ही एक साल का कार्यानुभव हो।
अधिकतम आयु : 30 वर्ष।
वेतनमान : 9300 से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4200 रुपये। 
जूनियर इंजीनियर (क्वालिटी एश्योरेंस) (इंजीनियरिंग इक्विपमेंट), पद : 02
योग्यता
- बीएससी डिग्री हो। इस स्तर पर फिजिक्स एक विषय के तौर पर पढ़ा हो। या 
- इलेक्ट्रिकल/ मेकेनिकल/ मेटलर्जिकल/ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन/ ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा हो। साथ ही एक साल का कार्यानुभव हो। 
अधिकतम आयु : 33 वर्ष।
वेतनमान : 9300 से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4200 रुपये। 
सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट (हाइड्रोजियोलॉजी), पद : 06
योग्यता
- जियोलॉजी/ हाइड्रोलॉजी/ अप्लाइड जियोलॉजी में मास्टर डिग्री हो। या
- इंजीनियरिंग जियोलॉजी में एमटेक डिग्री हो।
सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट (केमिकल), पद : 01
योग्यता
केमिस्ट्री या एग्रीकल्चरल केमिस्ट्री या सॉइल साइंस में मास्टर डिग्री हो। 
अधिकतम आयु (उपरोक्त दोनों) : 30 वर्ष। 
वेतनमान (उपरोक्त दोनों) : 9300 से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4600 रुपये। 
सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट (एसटीए), पद : 01
योग्यता : एग्रीकल्चर में स्नातक डिग्री हो। एग्रोनॉमी/ प्लांट ब्रीडिंग/ जेनेटिक्स में पीजी डिग्री हो। 
अधिकतम आयु : 40 वर्ष। 
टेक्निकल सुपरिटेंडेंट (प्रोसेसिंग), पद : 03
योग्यता
टेक्सटाइल प्रोसेसिंग/ टेक्सटाइल केमिस्ट्री में चार वर्षीय बीई या बीटेक डिग्री हो। साथ ही दो साल का कार्यानुभव हो।
अधिकतम आयु : 30 वर्ष।
वेतनमान : 9300 से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4200 रुपये। 
क्वारन्टीन इंस्पेक्टर, पद : 02
योग्यता : बीएससी डिग्री प्राप्त की हो। इस स्तर पर जूलॉजी या माइक्रोबायोलॉजी एक विषय के तौर पर पढ़ा हो। साथ ही दो साल का कार्यानुभव हो।
अधिकतम आयु : 30 वर्ष।
वेतनमान : 9300 से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4200 रुपये। 
लीगल असिस्टेंट, पद : 02
योग्यता : लॉ में स्नातक हो। क्षेत्र से संबंधित कार्य में तीन साल का अनुभव हो। 
अधिकतम आयु : 30 वर्ष।
वेतनमान : 9300 से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4200 रुपये। 
सीनियर असिस्टेंट, पद : 01
योग्यता : किसी विषय में स्नातक डिग्री हो। साथ ही अकाउंट्स और एडमिनिस्ट्रेशन में तीन साल का अनुभव हो। 
अधिकतम आयु : 30 वर्ष।
वेतनमान : 9300 से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4200 रुपये। 
सीनियर ट्रांसलेटर (हिंदी), पद : 02
योग्यता
- एलएलबी के साथ हिंदी और अंग्रेजी विषयों के साथ दसवीं पास की हो। या दोनों में से एक परीक्षा का माध्यम रही हो और एक अनिवार्य विषय के रूप में पढ़ी हो। 
- साथ ही कानूनी मामलों में दो साल का कार्यानुभव हो। 
अधिकतम आयु : 30 वर्ष। 
वेतनमान : 9300 से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4600 रुपये। 
सीनियर लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन असिस्टेंट, पद : 01
योग्यता
- किसी भी विषय में स्नातक डिग्री हो। लाइब्रेरी साइंस में डिप्लोमा या स्नातक डिग्री हो।
- साथ ही लाइब्रेरी में काम करने का अनुभव हो। या कम्प्यूटर एप्लीकेशन में सर्टिफिकेट प्राप्त हो।
अधिकतम आयु : 33 वर्ष।
वेतनमान : 9300 से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4200 रुपये।
टेक्निकल असिस्टेंट (इकोनॉमिक्स), पद : 05
योग्यता
किसी विषय में स्नातक डिग्री हो। इस स्तर पर इकोनॉमिक्स का एक विषय के तौर पर अध्ययन किया हो।
अधिकतम आयु : 30 वर्ष।
वेतनमान : 9300 से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4200 रुपये।
हैडीक्राफ्ट्स प्रोमोशन ऑफिसर, पद : 10
योग्यता
- डिजाइन या फाइन आर्ट्स (फैशन/ टेक्सटाइल/ अपैरल प्रोडक्शन) में चार वर्षीय स्नातक डिग्री हो। साथ ही संबंधित क्षेत्र में एक साल का कार्यानुभव हो। या 
- फाइन आर्ट्स (फैशन या टेक्सटाइल डिजाइन) में तीन वर्षीय डिप्लोमा हो। साथ ही संबंधित क्षेत्र में दो साल का कार्यानुभव हो।
अधिकतम आयु : 30 वर्ष।
वेतनमान : 9300 से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4200 रुपये। 
सीनियर लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन असिस्टेंट, पद : 01
योग्यता
- किसी भी विषय में स्नातक हो।  लाइब्रेरी साइंस में स्नातक या डिप्लोमा हो। 
- साथ ही लाइब्रेरी में काम करने का अनुभव हो। या कम्प्यूटर एप्लीकेशन में सर्टिफिकेट प्राप्त हो। 
अधिकतम आयु : 30 वर्ष।
वेतनमान : 9300 से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4200 रुपये। 
टेक्सटाइल डिजाइनर, पद : 02
योग्यता
- टेक्सटाइल डिजाइन में स्नातक डिग्री हो। या
- टेक्सटाइल डिजाइन विषय के साथ फाइन आर्ट्स में स्नातक डिग्री हो। 
- साथ ही डिजाइनर के तौर पर दो साल का अनुभव हो।
अधिकतम आयु : 30 वर्ष।
वेतनमान : 9300 से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4200 रुपये। 
टेक्निकल सुपरिंटेंडेंट (वीविंग), पद : 04
योग्यता
- टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी में स्नातक डिग्री हो। या
- हैंडलूम टेक्नोलॉजी/ हैंडलूम्स एंड टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी में तीन वर्षीय डिप्लोमा हो।
- स्नातक डिग्री धारकों के पास दो साल और डिप्लोमा धारकों के पास तीन साल का कार्यानुभव हो।
अधिकतम आयु : 30 वर्ष।
वेतनमान : 9300 से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4200 रुपये। 
ट्यूबवेल ऑपरेटर, पद : 01
योग्यता : इलेक्ट्रिकल या मेकेनिकल इंजीनियरिंग में आईटीआई सर्टिफिकेट हो। संबंधित कार्यक्षेत्र में तीन साल का अनुभव हो।
अधिकतम आयु : 25 वर्ष।
वेतनमान : 5200 से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 2400 रुपये।
जूनियर केमिस्ट, पद : 07
योग्यता
- केमिस्ट्री/ डेरी केमिस्ट्री/ ऑयल टेक्नोलॉजी/ फूड टेक्नोलॉजी में पीजी हो। या
- केमिस्ट्री विषय के साथ बीएससी डिग्री या केमिस्ट्री में बीएससी (ऑनर्स) हो। साथ ही विश्लेषण कार्य में दो साल का अनुभव हो।
अधिकतम आयु : 30 वर्ष।
वेतनमान : 5200 से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 2800 रुपये। 
नेविगेशनल असिस्टेंट ग्रेड-कक, पद : 02
योग्यता : इलेक्ट्रॉनिक्स/ टेलिकम्यूनिकेशन/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन/ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स में डिप्लोमा प्राप्त हो। साथ ही एक साल का कार्यानुभव हो।
आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष। 
वेतनमान : 9300 से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4200 रुपये।
स्टॉकमैन (जूनियर ग्रेड), पद : 01
योग्यता : 12वीं पास की हो। लाइवस्टॉक में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट हो। 
आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष।
वेतनमान : 5200 से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 1900 रुपये।
टेलिफोन ऑपरेटर, पद : 01
योग्यता : दसवीं की परीक्षा पास की हो। साथ ही ईपीएबीएक्स ऑपरेटर कोर्स में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट हो।
आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष।
वेतनमान : 5200 से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 1900 रुपये। 
चयन प्रक्रिया
- चयन के लिए कंप्यूटर बेस्ट ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। 
- परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी। इसमें जनरल इंटेलिजेंस, इंग्लिश लैंग्वेज, क्वांटिटिव एप्टीट्यूड और जनरल अवेयरनेस से संबंधित सवाल होंगे। 
- परीक्षा में 200 अंकों के लिए 100 सवाल दिए जाएंगे। प्रत्येक गलत जवाब पर 0.50 अंक काटे जाएंगे। पेपर हल करने के लिए एक घंटे का समय मिलेगा।
आवेदन शुल्क
- 100 रुपये। इसका भुगतान एसबीआई चालान/ एसबीआई नेट बैंकिंग से कर सकते हैं। इसके अलावा किसी भी बैंक के डेबिट/ क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भी शुल्क अदा किया जा सकता है। 
- एससी, एसटी, महिलाओं और दिव्यांगों के लिए शुल्क देय नहीं है।  
यहां देखें नोटिफिकेशन
- वेबसाइट पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर दिए गए ‘रिक्रूटमेंट नोटिस फॉर एडवर्टाइजमेंट नंबर : एसएससी/ एसआर/1/ 2017.. लास्ट डेट 7 जून 2017’ लिंक पर क्लिक करें।
- ऐसा करने पर पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसे ध्यान से पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें। 

आवेदन प्रक्रिया
- ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले वेबसाइट  लॉगइन करें। यहां आपको ‘रिक्रूटमेंट फॉर एसएससी सिलेक्शन पोस्ट, 2017’ शीर्षक नजर आएगा। इसके तहत ‘क्लिक टू अप्लाई’ लिंक पर क्लिक करें। 
- अब खुलने वाले नए वेबपेज पर रजिस्ट्रेशन पार्ट में 'न्यू रजिस्ट्रेशन' पर क्लिक करें। अब मांगी गई जरूरी जानकारियां दर्ज करके ‘एंटर’ बटन पर क्लिक करें।  
- रजिस्ट्रेशन होने पर 'अप्लाई पार्ट' में रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगइन करें। खुलने वाले फॉर्म में मांगी गई अन्य सभी जानकारियां दर्ज करें।
- साथ ही निर्धारित आकार में अपनी पासपोर्ट आकार की रंगीन फोटो और सिग्नेचर की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
- अंत में सब्मिट बटन पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म को जमा कर दें।
- इसके बाद ऑटोजेनरेटेड फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें। अब फॉर्म के प्रिंटआउट पर पासपोर्ट साइज की फोटो चिपकाएं और हस्ताक्षर करें।
- अब आवेदन के प्रिंटआउट को जरूरी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी के साथ डाक से तय पते पर भेज दें।

यहां भेजें आवेदन का प्रिंटआउट
द रीजनल डायरेक्टर (एसआर), स्टाफ सिलेक्शन कमीशन,
सदर्न रीजन, ईवीके संपथ बिल्डिंग, कक फ्लोर, डीपीआई कैम्पस,
कॉलेज रोड, चेन्नई-600006
महत्वपूर्ण तारीखें
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख : 07 जून 2017
- डाक से आवेदन पहुंचने की अंतिम तारीख : 16 जून 2017 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें