ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरSSC western region: 77 पदों पर भर्तियां, 7 जून तक करें आवेदन

SSC western region: 77 पदों पर भर्तियां, 7 जून तक करें आवेदन

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एसएससी) के वेस्टर्न रीजन ने विभिन्न तरह के कुल 77 तरह के पदों पर नियुक्तियां करने के लिए आवेदन मंगाए हैं। ये नियुक्तियां सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट, फील्ड इंस्पेक्टर, साइंटिफिक...

SSC western region: 77 पदों पर भर्तियां, 7 जून तक करें आवेदन
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्ली,Thu, 25 May 2017 07:18 PM
ऐप पर पढ़ें

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एसएससी) के वेस्टर्न रीजन ने विभिन्न तरह के कुल 77 तरह के पदों पर नियुक्तियां करने के लिए आवेदन मंगाए हैं। ये नियुक्तियां सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट, फील्ड इंस्पेक्टर, साइंटिफिक असिस्टेंट, जूनियर लाइब्रेरियन, हॉस्टल वार्डन, जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (केमिस्ट्री), स्टोर क्लर्क, असिस्टेंट स्टोर कीपर (टेक्निकल), जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (ओआरई ड्र्रेंसग), जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (केमिस्ट्री), स्टॉक्समैन, सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट (मार्इंनग इंजीनिर्यंरग), असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलीजेंस ऑफिसर (ग्रेड-क), इंफारमेशन असिस्टेंट, डाइटीशियन ग्रेड-ककक (जूनियर), हेड ड्राफ्टसमैन, जूनियर केमिस्ट, सिक्योरिटी गार्ड और फर्टिलाइजर इंस्पेक्टर के पदों पर की जाएंगी। आयोग ने इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मंगाए हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 7 जून 2017 है। पद, योग्यता और आवेदन से जुड़ी अन्य सभी जानकारियां आगे पढ़ें :

सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट, पद : 02
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एग्रीकल्चर (एग्रोनॉमी) में एमएससी हो। या
-उम्मीदवार ने बॉटनी/ जूलॉजी/ केमिस्ट्री में बीएससी कर रखी हो। साथ ही फोरेज प्रोडक्शन में स्पेशलाइजेशन के साथ डेर्यंरग में एमएससी हो। या
- एग्रीकल्चर में बीएससी हो। साथ ही फूडर डेवलपमेंट में दो साल का अनुभव हो।
आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 30 वर्ष।

फील्ड इंस्पेक्टर, पद : 01
योग्यता : एनिमल हस्बेंडरी/वेटरिनेरी साइंस/ डेयरिंग या एग्रीकल्चर में स्नातक हो। या
-इंडियन डेयरी डिप्लोमा के साथ केटल ब्र्रींडग में दो साल का अनुभव हो।
आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 25 वर्ष।

साइंटिफिक असिस्टेंट, पद : 01
योग्यता : विज्ञान विषय में स्नातक हो। केमिस्ट्री का अध्ययन एक विषय के तौर पर किया हो। या केमिकल इंजीर्निंयग/ केमिकल टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा हो।
साथ ही अभ्यर्थी को क्वालिटी एंश्योरेंस में दो साल का अनुभव होना चाहिए।
वेतनमान (उपरोक्त सभी पद)  : 9300 रुपये से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4200 रुपये।

जूनियर लाइब्रेरियन, पद : 01
योग्यता : कॉमर्स/ आर्ट में स्नातक डिग्री हो। साथ ही लाइब्रेरी साइंस में डिप्लोमा/ सर्टिफिकेट कोर्स किया हो। संबंधित क्षेत्र में तीन साल का अनुभव होना चाहिए।
आयु सीमा (उपरोक्त दोनों पद) : न्यूनतम 18 और अधिकतम 30 वर्ष।
वेतनमान : 5200 रुपये से 20,200 रुपये। साथ में ग्रेड पे 2800 रुपये।

हॉस्टल वार्डन, पद : 01
योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की हो।
आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 25 वर्ष।
वेतनमान : 5200 रुपये से 20,200 रुपये। साथ में ग्रेड पे 2400 रुपये। 

सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट (केमिस्ट्री), पद : 03
योग्यता : केमिस्ट्री में मास्टी डिग्री हो। आर्गेनिक/ फिजिकल केमिस्ट्री/ एनालिटिकल केमिस्ट्री में स्पेशलाइजेशन करने वाले को वरीयता दी जाएगी। या
’विज्ञान विषय के साथ स्नातक किया हो। स्नातक में केमिस्ट्री की पढ़ाई एक विषय के तौर पर की हो। साथ ही संबंधित फील्ड में तीन साल का अनुभव हो।
आयु सीमा : न्यूतनतम 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष।
वेतनमान : 9300 रुपये से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4600 रुपये।

स्टोर क्लर्क, पद : 03
योग्यता : हाईस्कूल या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो। साथ ही किसी प्रतिष्ठित संस्थान में टेक्निकल स्टोर को एक साल तक हैंडल करने का अनुभव हो। अभ्यर्थी के लिए 30 शब्द प्रति मिनट की टार्इंपग स्पीड वांछनीय।
आयु सीमा : न्यूतनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष।
वेतनमान : 5200 रुपये से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 1900 रुपये।

असिस्टेंट स्टोर कीपर (टेक्निकल), पद : 02
योग्यता : गणित विषय के साथ 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो। साथ ही अभ्यर्थी को सेंट्रल गर्वनमेंट या किसी प्रतिष्ठित संस्थान में इंजीनिर्यंरग या टेक्निकल स्टोर हैंडल करने का तीन साल का अनुभव हो।
आयु सीमा : न्यूतनतम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष।
वेतनमान : 5200 रुपये से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 2400 रुपये।

जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (ओर ड्र्रेंसिंग), पद : 03
योग्यता : ओर ड्र्रेंसग/ मिनरल प्रोर्सेंसग/ जियोलॉजी/ केमिस्ट्री/ फिजिक्स में मास्टर डिग्री हो। या
’  केमिकल इंजीनिर्यंरग/ मेटालर्जी या समकक्ष विषय में बैचलर डिग्री हो। या
’  ओर र्डेंसग ऑफ जियोलॉजी/ केमिस्ट्री/ फिजिक्स में बैचलर डिग्री हो। साथ में दो साल ओर ड्र्रेंसग या माइनरलॉजी में दो साल का अनुभव हो।
आयु सीमा : न्यूतनतम 18 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष।

जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (केमिस्ट्री), पद : 02
योग्यता : केमिस्ट्री में मास्टर डिग्री हो या समकक्ष उत्तीर्ण हो। अभ्यर्थी का पीजी में एनालिटिकल इनआर्गेनिक या फिजिकल केमिस्ट्री में स्पेशलाइजेशन होना चाहिए। या
’  केमिस्ट्री के साथ विज्ञान विषय में स्नातक हो। साथ ही संबंधित क्षेत्र का दो साल अनुभव होना चाहिए।
आयु सीमा : न्यूतनतम 20 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष।
वेतनमान : 9300 रुपये से 34,800रुपये। ग्रेड पे 4200 रुपये।

स्टॉक्समैन, पद : 03
योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से 12वीं उत्तीर्ण की हो। साथ ही लाइवस्टोक में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट हो।
आयु सीमा : न्यूतनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष।
वेतनमान : 5200 रुपये से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 1900 रुपये।
सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट (मार्इंनग इंजीनिर्यंरग), पद : 10
योग्यता : किसी विश्वविद्यालय या संस्थान से मार्इंनग इंजीनिर्यंरग में तीन वर्षीय डिप्लोमा हो। साथ में सुपरवाइजरी कैपेसिटी में तीन साल का अनुभव हो।

मार्इंनिंग इंजीनियरिंग में बीई/ बीटेक हो। साथ ही सुपरवाइजरी कैपेसिटी में दो साल का अनुभव हो।
आयु सीमा : न्यूतनतम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष।
वेतनमान : 9300 रुपये से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4200 रुपये।

असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलीजेंस ऑफिसर (ग्रेड-क), पद : 01
योग्यता : केमिस्ट्री या फिजिक्स में एमएससी हो। 
आयु सीमा : न्यूतनतम 20 और अधिकतम 25 वर्ष।
वेतनमान : 9300 रुपये से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4600 रुपये।

इंफॉर्मेशन असिस्टेंट, पद : 03
योग्यता : किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक किया हो। कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिग्री या डिप्लोमा हो। भारतीय इतिहास की जानकारी हो।
आयु सीमा : न्यूतनतम 21 और अधिकतम 25 वर्ष।

डाइटीशियन ग्रेड-ककक (जूनियर), पद : 34 (अनारक्षित-17)
योग्यता : फूड न्यूट्रीशन या डाइटिक्स एंड फूड सर्विस मैनेजमेंट में पीजी डिग्री हो। साथ ही किसी हॉस्पिटल या मेडिकल इंस्टीट्यूट में दो साल का अनुभव हो। या
’  होमसाइंस में स्नातक के साथ डाइटिक्स में डिप्लोमा किया हो। साथ ही किसी हॉस्पिटल या मेडिकल इंस्टीट्यूट में डाइटिशियन के तौर पर दो साल काम करने का अनुभव हो।
वेतनमान (उपरोक्त सभी पद) : 9300 रुपये से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4200 रुपये।

हेड ड्राफ्टसमैन, पद : 01
योग्यता : सिविल इंजीनियरिंग या सिविल टेक्नोलॉजी में स्नातक डिग्री हो। या सिविल इंजीनिर्यंरग या सिविल टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा हो। साथ ही केंद्र या राज्य सरकार के किसी विभाग में ड्रॉफ्टमैन के तौर पर तीन साल काम करने का अनुभव हो।
वेतनमान : 9300 रुपये से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4600 रुपये।

जूनियर केमिस्ट, पद : 03
योग्यता : केमिस्ट्री/ डेयरी केमिस्ट्री/ ऑयल टेक्नोलॉजी/ फूड टेक्नोलॉजी में मास्टर डिग्री हो। साथ ही विज्ञान विषय में बीएससी हो। इस दौरान केमिस्ट्री का अध्ययन एक विषय के तौर पर किया हो।  एनालिटिकल वर्क में दो साल का अनुभव हो।
आयु सीमा (उपरोक्त दोनों पद) : न्यूतनतम 18 और अधिकतम 30 वर्ष।
वेतनमान : 5200 रुपये से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 2800 रुपये।

सिक्योरिटी गार्ड, पद : 01
योग्यता : दसवीं की परीक्षा पास हो या डिफेंस सर्विस एग्जामिनेशन उत्तीर्ण किया हो। साथ ही डिफेंस आर्गेनाइजेशन में एक साल काम करने का अनुभव हो। या हाईस्कूल के साथ एक साल सिक्युरिटी गार्ड या वॉचमैन के तौर पर काम करने का अनुभव हो।
वेतनमान : 5200 रुपये से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 1800 रुपये।

फर्टिलाइजर इंस्पेक्टर, पद : 02
योग्यता : विज्ञान या एग्रीकल्चर विषय में स्नातक हो। स्नातक में केमिस्ट्री की पढ़ाई की हो। साथ ही संबंधित क्षेत्र में एक साल का अनुभव होना चाहिए।
आयु सीमा (उपरोक्त दोनों पद) : न्यूतनतम 18 और अधिकतम 27 वर्ष।
वेतनमान : 5200 रुपये से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 2800 रुपये।

आवेदन शुल्क
-100 रुपये। इसका भुगतान एसबीआई चालान या एसबीआई नेट बैंकिंग या डेबिट/ क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है। 
-दिव्यांगों, पूर्व सैनिकों, महिलाओं और एससी/ एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा।

आवेदन प्रक्रिया
-नियुक्ति के विज्ञापन के लिए आयोग की वेबसाइट (www.sscwr.net) लॉगइन करें। यहां आपको होमपेज पर ही 'एडवर्टाइजमेंट नोटिस डब्ल्यूआर 01/2017' का लिंक दिखाई देगा।
-इस लिंक पर क्लिक करें। अब खुलने वाले विज्ञापन को ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें।
-ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले संबंधित वेबसाइट http://ssconline.nic.in लॉगइन करें।
-ऑनलाइन आवेदन के दो पार्ट हैं- पहला रजिस्ट्रेशन पार्ट और दूसरा एप्लीकेशन पार्ट है।
-इसके बाद होमपेज पर 'रिक्रूटमेंट फॉर एसएससी सलेक्शन पोस्ट, 2017' के नीचे मौजूद 'क्लिक टू अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
-खुलने वाले नए वेबपेज पर रजिस्ट्रेशन पार्ट में 'न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। यहां उम्मीदवार को अपनी मूलभूत जानकारियां को दर्ज करने के साथ अपनी फोटो एवं सिग्नेचर की स्कैन कॉपी को अपलोड करना होगा।
-रजिस्ट्रेशन के दौरान प्राप्त लिंक से अपनी पासपोर्ट आकार की रंगीन फोटो की स्कैन कॉपी अपलोड करें। परीक्षा प्रक्रिया के पूरा होने तक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन के दौरान अपलोड किए गए फोटोग्राफ की दस कॉपी को संभाल कर रखें। फोटोग्राफ जेपीजी फॉर्मेट में और उसका आकार 4 केबी से 20 केबी के बीच होना चाहिए।
-फोटो के साथ अपने सिग्नेचर की स्कैन कॉपी भी अपलोड करें। सिग्नेचर फाइल का आकार 1 से 12 केबी के बीच और वह जेपीजी फॉर्मेट में होना चाहिए।
-रजिस्ट्रेशन फॉर्म में किसी तरह की गलत जानकारी के दर्ज होने पर उम्मीदवार प्राप्र्त ंलक से गलती में सुधार कर सकते हैं।
-रजिस्ट्रेशन के फलस्वरूप प्राप्त रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड की मदद से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा। इसके लिए 'अप्लाई पार्ट' में रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड दर्ज कर सब्मिट बटन पर क्लिक करें।
-खुलने वाले फॉर्म में परीक्षा केंद्र, शैक्षणिक योग्यता, पोस्ट प्रेफरेंस और आवेदन शुल्क से जुड़ी जानकारियों को एक-एक कर दर्ज करें।
-अंत में सब्मिट बटन पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म को जमा कर दें।
-ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने पर फॉर्म के प्रिंटआउट निकाल लें।
-फॉर्म के प्रिंटआउट पर पासपोर्ट साइज की फोटो चिपकाएं और हस्ताक्षर करें।
-इसके बाद आवेदन फॉर्म के साथ शैक्षणिक योग्यता, आयु प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र और अन्य जरूरी प्रमाणपत्रों की स्वप्रमाणित प्रति संलग्न करें।
-इसे एक लिफाफे में रखकर दिए गए पते पर निर्धारित तिथि से पहले भेज दें।

डाक से यहां भेजें आवेदन
रीजनल डायरेक्टर (डब्ल्यूआर), स्टाफ सलेक्शन कमीशन, वेस्टर्न रीजन,
प्रथम तल, ओल्ड सीजीओ र्बिंल्डग, प्रतीस्था भवन, साउर्थ ंवग, 
एमके रोड, मुंबई-400020

महत्वपूर्ण तिथियां
-ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 07 जून 2017
-ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि : 07 जून 2017
-डाक से आवेदन पहुंचने की अंतिम तिथि : 16 जून 2017
अधिक जानकारी के लिए
फोन : 22019118/ 22018866

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें