ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरपावरग्रिड में फील्ड इंजीनियर बनने का मौका

पावरग्रिड में फील्ड इंजीनियर बनने का मौका

पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने फील्ड इंजीनियर और फील्ड सुपरवाइजर के कुल 13 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। पदों को एक साल के अनुबंध के आधार पर भरा जाएगा। ये नियुक्तियां इलेक्ट्रिकल, सिविल और...

पावरग्रिड में फील्ड इंजीनियर बनने का मौका
लाइव हिन्दुस्तान ,नई दिल्लीFri, 23 Jun 2017 02:44 PM
ऐप पर पढ़ें

पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने फील्ड इंजीनियर और फील्ड सुपरवाइजर के कुल 13 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। पदों को एक साल के अनुबंध के आधार पर भरा जाएगा। ये नियुक्तियां इलेक्ट्रिकल, सिविल और इलेक्ट्रॉनिक्स विषयों में डब्ल्यूआरटीएस-कक रीजनल के लिए की जाएंगी।

पद, योग्यता, वेतन और आवेदन की पूरी जानकारी इस प्रकार हैं : 
फील्ड इंजीनियर, कुल पद : 06
विषय के अनुसार रिक्तियां
इलेक्ट्रिकल, पद : 0 3 (अनारक्षति-02)
योग्यता 
- मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रिकल (पावर)/ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स/ पावर सिस्टम्स इंजीनियरिंग/ पावर इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रिकल) में बीई/ बीटेक या बीएससी इंजीनियरिंग डिग्री हो। 
-डिग्री के बाद डिजाइन/ इंजीनियरिंग/ कंस्ट्रक्शन/ टेस्टिंग एंड कमिशिंग आदि में एक साल का अनुभव प्राप्त हो। 
इलेक्ट्रॉनिक्स, पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता 
-न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्यूनिकेशन/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इलेक्ट्रिकल कम्यूनिकेशन/ टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में बीई/ बीटेक या बीएससी इंजीनियरिंग डिग्री हो। 
-डिग्री के बाद डिजाइन/ इंजीनियरिंग/ कंस्ट्रक्शन/ टेस्टिंग एंड कमिशिंग आदि में एक साल का अनुभव 
सिविल, पद : 02 (अनारक्षित)
योग्यता 
-न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ सिविल इंजीनियरिंग में बीई/ बीटेक या बीएससी इंजीनियरिंग डिग्री हो। 
-डिग्री के बाद डिजाइन/ इंजीनियरिंग/ कंस्ट्रक्शन/ टेस्टिंग एंड कमिशिंग आदि में एक साल का अनुभव हो।
मासिक वेतन : 30,000 रुपये। 
फील्ड सुपरवाइजर, कुल पद : 07
विषय के अनुसार रिक्तियां
इलेक्ट्रिकल, पद : 04 (अनारक्षित-02)

योग्यता : न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रिकल (पावर)/ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स/ पावर सिस्टम्स इंजीनियरिंग/ पावर इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रिकल) में डिप्लोमा हो। डिप्लोमा के बाद कंस्ट्रक्शन/ टेस्टिंग एंड कमिशिंग/ इलेक्ट्रिकल आदि के कार्यों में एक साल का अनुभव प्राप्त हो। 
इलेक्ट्रॉनिक्स, पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्यूनिकेशन/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इलेक्ट्रिकल कम्यूनिकेशन/ टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा हो। डिप्लोमा के बाद कम्यूनिकेशन सिस्टम/ टेलकम में कंस्ट्रक्शन/ टेस्टिंग एंड कमिशिंग/ इलेक्ट्रिकल आदि के कार्यों में एक साल का अनुभव प्राप्त हो। 
सिविल, पद : 02 (अनारक्षित-01)
योग्यता 
-न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा प्राप्त हो। 
-डिप्लोमा के बाद कंस्ट्रक्शन/ टेस्टिंग एंड कमिशिंग/ सिविल वर्क में एक साल का अनुभव प्राप्त हो। 
मासिक वेतन : 23,000 रुपये। 
अधिकतम आयु (उपर्युक्त दोनों पद) 
24 जून 2017 को 29 वर्ष।  अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी।

चयन प्रक्रिया 
-फील्ड इंजीनियर पद के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। हालांकि कंपनी स्क्रीन टेस्ट का आयोजन भी कर सकती है। स्क्रीन टेस्ट में सफल रहे उम्मीदवारों को पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। स्क्रीन टेस्ट की अविध एक घंटे होगी। इसमें कुल 75 अंकों के लिए प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी। अनारक्षित वर्ग को स्क्रीनिंग परीक्षा में सफल होने के लिए 40 फीसदी और आरक्षित वर्ग को 30 फीसदी अंक लाना होगा। 
-फील्ड सुपरवाइजर पद पर आवेदन की जांच के आधार पर शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। 

आवेदन शुल्क
-अनारक्षित और ओबीसी वर्ग को फील्ड इंजीनियर पद के लिए 400 रुपये और फील्ड सुपरवाइजर पद के लिए 300 रुपये शुल्क देना होगा।
-आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन तरीके से करना होगा। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद शुल्क का भुगतान होगा।
-एससी/ एसटी/ दिव्यांगों और पूर्व सैनिकों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा।  
 आवेदन प्रक्रिया 
-वेबसाइट के होमपेज पर ‘करियर’ऑप्शन पर कर्सर रखकर ‘जॉब ऑपर्च्यूनिटीज ' के ऑपनिंग्स ऑप्शन पर क्लिक कर निर्देशानुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें। 

महत्वपूर्ण तिथि
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 24 जून 2017 (11:59 बजे तक)
अधिक जानकारी यहां
 ई-मेल : wr2rectt@powergrid.co.in
फोन : 0124-2822000, 2823000  

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें