ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरआईटीआई लिमिटेड में एमबीए और इंजीनियर के 11 पदो पर भर्तियां

आईटीआई लिमिटेड में एमबीए और इंजीनियर के 11 पदो पर भर्तियां

मार्केटिंग या इंजीनियरिंग के जरिये देश के दूरसंचार क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो आपके लिए बेहतर मौका है। दूरसंचार उपकरण बनाने वाली सरकारी कंपनी आईटीआई लिमिटेड ने मार्केटिंग और इंजीनियरिंग...

आईटीआई लिमिटेड में एमबीए और इंजीनियर के 11 पदो पर भर्तियां
हिन्दुस्तान जॉब्स टीम,नई दिल्लीSat, 18 Nov 2017 05:54 PM
ऐप पर पढ़ें

मार्केटिंग या इंजीनियरिंग के जरिये देश के दूरसंचार क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो आपके लिए बेहतर मौका है। दूरसंचार उपकरण बनाने वाली सरकारी कंपनी आईटीआई लिमिटेड ने मार्केटिंग और इंजीनियरिंग क्षेत्र में विभन्नि पदों पर 11 रिक्तियों के लिए आवेदन मंगाया है। आवेदन केवल ऑफलाइन करना है और इसकी अंतिम तारीख 30 नवंबर है।
मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव पद 02
नियुक्ति ग्रेड 2 पे स्केल में होगी। यह शुरुआत में पांच साल के लिए होगी और कंपनी उम्मीदवार के प्रदर्शन आधार पर स्थाई भी कर सकती है।

योग्यताः
इलेक्ट्रॉनक्सि एंड कम्यूनिकेशंस इंजीनियरिंग/कंप्यूटर साइंस इंजीनियिरिंग में डिग्री
सामान्य एवं अन्य पिछड़े वर्ग के लिए न्यूनतम 65 फीसदी अंक
न्यूनतम 60 फीसदी अंक अनुसूचित जाति एवं जनजाति तथा दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए
साथ में किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से दो वर्षीय एमबीए मार्केटिंग में पूर्णकालिक कोर्ष या एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थान से मार्केटिंग में पोस्ट ग्रेजुएट डप्लिोमा होना चाहिए।
सामान्य एवं अन्य पिछड़े वर्ग के लिए न्यूनतम 65 फीसदी अंक
न्यूनतम 60 फीसदी अंक अनुसूचित जाति एवं जनजाति तथा दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए

उम्र सीमाः
सामान्य वर्ग के लिए अधिकतम 30 साल, अनुसूचित जाति एवं जनजाति तथा दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए पांच वर्ष की छूट, अन्य पिछड़ा वर्ग (नन क्रिमी लेयर) के लिए तीन साल एवं पूर्व सैनिको के लिए सरकार के नियमानुसार छूट।

असिस्टेंट एक्जीक्यूटिव इंजीनियर ट्रेनी    पद 09
शुरुआती भत्ताः आरंभिक स्तर पर नियुक्ति असिस्टेंट एक्जीक्यूटिव इंजीनियर ट्रेनी के पद पर दो साल के लिए होगी। पहले साल के लिए भत्ता (स्टाइपेंड) के रूप में 15,000 रुपये और दूसरे साल के लिए 16,000 रुपये मिलेगा। प्रशक्षिण पूरा होने पर ग्रेड2 पे स्केल में शुरुआत में तीन साल के लिए नियुक्ति होगी जिसे संस्थान प्रदर्शन के आधार पर स्थाई कर सकता है।

योग्यताः
इलेक्ट्रॉनक्सि एंड कम्यूनिकेशंस इंजीनियरिंग/कंप्यूटर साइंस या एमसीए में इंजीनियिरिंग डिग्री
सामान्य एवं अन्य पिछड़े वर्ग के लिए न्यूनतम 65 फीसदी अंक
न्यूनतम 60 फीसदी अंक अनुसूचित जाति एवं जनजाति तथा दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए

उम्र सीमाः
सामान्य वर्ग के लिए अधिकतम 28 साल, अनुसूचित जाति एवं जनजाति तथा दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए पांच वर्ष की छूट, अन्य पिछड़ा वर्ग (नन क्रिमी लेयर) के लिए तीन साल एवं पूर्व सैनिकों के लिए सरकार के नियमानुसार छूट।
आवेदन शुल्कः300 रुपये। अनुसूचित जाती एवं जनजाति और दव्यिांग के लिए कोई शुल्क नहीं।

ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले संस्थान की वेबसाइट http://www.itiltd-india.com/ पर जाएं। यहां करियर पर क्लिक करने पर नया विंडो खुल जाएगा। यहां रिक्रूटमेंट ऑफ मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव एंड एईई पलक्कड़ पर क्लिक करने पर नियुक्त से संबंधित विज्ञापन आएगा जिसमें नीचे दिए गए क्लिक हियर टू डाउनलोड एप्लिकेशन टैब को दबाकर फॉर्म डाउनलोड कर लें।

दस्तावेज भी जरूरी
बैंक ड्राफ्ट के साथ शैक्षणिक योग्यता का प्रमाणपत्र
उम्र एवं अनुभव प्रमाणपत्र, जाति प्रमाण पत्र
दिव्यांग के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट
सभी प्रमाणपत्र की फोटो कॉपी स्वहस्ताक्षरित होनी चाहिए

आवेदन भेजने का पता
डिप्टी जनरल मैनेजनर (एचआर)
आईटीआई लिमिटेड, कंजीकोड (पश्चिम),पलक्कड़
पिन कोड-678623

ध्यान दें
कंपनी का नामः आईटीआई लिमिटेड
पदः11
आवेदन शुल्क 300, रुपये।
आवेदन की अंतिम तिथिः 30 नवंबर 
वेबसाइटः http://www.itiltd-india.com/

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें