ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरजॉब्स अलर्ट : वेटरिनेरी असिस्टेंट सर्जन के 364 पदों पर मौका, जल्द करें आवेदन, तीन दिन शेष

जॉब्स अलर्ट : वेटरिनेरी असिस्टेंट सर्जन के 364 पदों पर मौका, जल्द करें आवेदन, तीन दिन शेष

ओडिशा पब्लिक सर्विस कमीशन (ओपीएससी) ने वेटरिनेरी असिस्टेंट सर्जन पद पर कुल 364 रिक्तियां घोषित की हैं। ये नियुक्तियां फिशरीज एंड एनिमल रिसोर्सेस डेवलपमेंट डिपार्टमेंट में की जाएंगी। हर तरह के आरक्षण...

जॉब्स अलर्ट : वेटरिनेरी असिस्टेंट सर्जन के 364 पदों पर मौका, जल्द करें आवेदन, तीन दिन शेष
हिन्दुस्तान जॉब्स टीम,नई दिल्लीFri, 17 Nov 2017 05:27 PM
ऐप पर पढ़ें

ओडिशा पब्लिक सर्विस कमीशन (ओपीएससी) ने वेटरिनेरी असिस्टेंट सर्जन पद पर कुल 364 रिक्तियां घोषित की हैं। ये नियुक्तियां फिशरीज एंड एनिमल रिसोर्सेस डेवलपमेंट डिपार्टमेंट में की जाएंगी। हर तरह के आरक्षण का लाभ केवल ओडिशा के मूल निवासियों को मिलेगा। अन्य राज्यों के अभ्यर्थी अनारक्षित श्रेणी में माने जाएंगे। अन्य जानकारियां आगे पढ़ें...

वेटरिनेरी असिस्टेंट सर्जन
योग्यता - 
मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से एनिमल हस्बैंड्री एंड वेटरिनेरी साइंस में स्नातक डिग्री हो। साथ ही ओडिशा वेटरिनेरी काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है।  

आयु सीमा (1 जनवरी 2017 को) : न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष। 

वेतनमान : 9,300 से 34,800 रुपये। साथ में ग्रेड पे 4600 रुपये। 

चयन प्रक्रिया-  योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और वायवा के आधार पर किया जाएगा। वायवा के दिन जरूरी दस्तावेजों की मूल प्रति लेकर जाएं। 

आवेदन शुल्क 
300 रुपये। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन चालान माध्यम से एसबीआई की किसी भी शाखा में कर सकते हैं। 
ओडिशा के एससी और एसटी आवेदकों और दिव्यांगों को शुल्क से छूट है। 
 

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए वेबसाइट  पर लॉगइन करें।

यहां भेजें ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट
स्पेशल सेक्रेटरी, ओडिशा पब्लिक सर्विस कमीशन, 19, डॉक्टर पीके परिजा रोड, कटक- 753001

खास तारीखें
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख : 20 नवंबर 2017
ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट स्वीकार होगा : 30 नवंबर 2017 तक

अधिक जानकारी यहां
फोन : 0671-2304141/ 2305611
 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें