ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरइसरों में निकली है 22 पदों पर वैकेंसी

इसरों में निकली है 22 पदों पर वैकेंसी

इसरो ने टेक्नीशियन-‘बी’, ड्राफ्टमैन-बी, और टेक्निकल असिस्टेंट के 22 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। सभी पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन किए जाएंगे। पदों से जुड़ी योग्यता, वेतनमान और आवेदन के लिए आगे...

इसरों में निकली है 22 पदों पर वैकेंसी
लाइव हिन्दुस्तान ,नई दिल्लीThu, 11 May 2017 02:40 PM
ऐप पर पढ़ें

इसरो ने टेक्नीशियन-‘बी’, ड्राफ्टमैन-बी, और टेक्निकल असिस्टेंट के 22 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। सभी पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन किए जाएंगे। पदों से जुड़ी योग्यता, वेतनमान और आवेदन के लिए आगे पढ़ें : 
टेक्निशियन ‘बी’, कुल पद : 19
पोस्ट क्रम और ट्रेड के अनुसार रिक्तियों का विवरण
पोस्ट नंबर- टीई-01 
ट्रेड : इलेक्ट्रॉनिक्स मेकेनिक, पद  : 05
योग्यता : 10वीं के बाद इलेक्ट्रॉनिक्स मेकेनिकल ट्रेड में आईटीआई/ एनटीसी/ एनएसी सर्टिफिकेट हो। 
पोस्ट नंबर- टीई-03 
ट्रेड : इलेक्ट्रिकल, पद : 05
योग्यता : 10वीं के साथ इलेक्ट्रिकल ट्रेड में आईटीआई/ एनटीसी/ एनएसी सर्टिफिकेट हो। 
पोस्ट नंबर- टीई-04
ट्रेड : रेफ्रीजरेशन एंड एयरकंडीशननिंग, पद : 02
योग्यता : हाईस्कूल के साथ रेफ्रीजरेशन एंड एसी ट्रेड में आईटीआई/ एनटीसी/ एनएसी सर्टिफिकेट हो। 
पोस्ट नंबर- टी-07
ट्रेड : कारपेंटर, पद : 01 (एससी)
योग्यता: 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के साथ कारपेंटर ट्रेड में आईटीआई/ एनटीसी/ एनएसी सर्टिफिकेट हो। 
पोस्ट नंबर- टीई-08 
ट्रेड : डीजल मेकेनिक, पद : 02
योग्यता: 10वीं के साथ अभ्यर्थी ने डीजल मेकेनिक ट्रेड में आईटीआई/ एनटीसी/ एनएसी सर्टिफिकेट हो। 
पोस्ट नंबर- टीई-10
ट्रेड : प्लम्बर, पद : 04
योग्यता: 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के साथ ही प्लम्बर या समकक्ष ट्रेड में आईटीआई/ एनटीसी/ एनएसी सर्टिफिकेट हो। 
ड्राफ्टमैन (सिविल), पद : 01
योग्यता : हाईस्कूल की परीक्षा के साथ ड्राफ्ट्समैन (सिविल) ट्रेड में आईटीआई/ एनटीसी/ एनएसी उत्तीर्ण हो।
बेसिक पे (उपरोक्त सभी पद) :  21,700 रुपये
टेक्निकल असिस्टेंट, कुल पद : 02
ट्रेड के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण
-मेकेनिकल, पद : 01
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रथम श्रेणी के साथ मेकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा हो।
-इलेक्ट्रिकल, पद : 01
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रथम श्रेणी के साथ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया हो।
बेसिक पे : 44,900 रुपये।
अधिकतम आयु (सभी पदों के लिए) : 22 मई 2017 तक 18 से 35 साल। एसटी/ एससी को उम्र सीमा में पांच साल और ओबीसी को तीन साल की छूट रहेगी।
आवेदन शुल्क : 200 रुपये। एससी/ एसटी, महिलाओं और दिव्यांगों को शुल्क नहीं देना होगा।
चयन प्रक्रिया
-योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा का आयोजन बेंगलुरु में होगा।
-लिखित परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। इस परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
-अभ्यर्थियों का अंतिम चयन लिखित परीक्षा और स्किल में प्राप्त अंकों के आधार पर बनी मेरिट के आधार पर होगा। 
आवेदन प्रक्रिया
-ऑनलाइन आवेदन के लिए संस्थान की वेबसाइट पर जाएं। यहां होमपेज पर दिख रहे ‘करियर’ऑप्शन पर क्लिक करें।
-क्लिक करने के बाद खुलने वाले वेबपेज पर आपको अलग-अलग पदों से संबंधित शैक्षणिक योग्यता की जानकारी मिलेगी। आप जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उस पदनाम के सामने क्लिक करें।
-अब नया वेबपेज खुलेगा। यहां एप्लीकेशन फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत एवं शैक्षणिक योग्यता की जानकारियां भरें। फॉर्म के नीचे दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करने के बाद ‘नेक्स्ट’ ऑप्शन में क्लिक करें।
-अब शुल्क भुगतान के लिए चालान की कॉपी प्रिंट कर लें। अपना नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ वह अकाउंट (जिसमें शुल्क जमा करना है) को अंकित कर किसी भी नजदीकी एसबीआई ब्रांच में जमा करा दें।
-बैंक प्रति के अलावा चालान की एक प्रति अपने पास रख लें। साथ ही इसरो की कॉपी को साधारण डाक से दिए गए पते पर तय तिथि से पहले भेज दें।
-जिस लिफाफे में आवेदन भेजें उसके ऊपर ‘रिक्रूटमेंट टू द पोस्ट ऑफ... ’और ‘पोस्ट का नंबर’ जरूर लिखें।
यहां भेजें चालान की कॉपी
सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर मास्टर कंट्रोल फैसिलिटी, पोस्ट बॉक्स नंबर-66, सालगमे रोड, हासन, 573201
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख : 22 मई 2017
डाक से चालान पहुंचने की अंतिम तिथि : 2 जून 2017


 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें