ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरISRO में असिस्टेंट और UDC की भर्ती, आवेदन जरूर करें

ISRO में असिस्टेंट और UDC की भर्ती, आवेदन जरूर करें

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने असिस्टेंट और अपर डिविजन क्लर्क (यूडीसी) के कुल 313 पदों पर रिक्तियां घोषित की हैं। देशभर में इसरो के विभिन्न केंद्रों/यूनिटों और अंतरिक्ष विभाग के तहत आने...

ISRO में असिस्टेंट और UDC की भर्ती, आवेदन जरूर करें
लाइव हिन्‍दुस्‍तान टीम,नई दिल्लीSun, 23 Jul 2017 10:31 AM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने असिस्टेंट और अपर डिविजन क्लर्क (यूडीसी) के कुल 313 पदों पर रिक्तियां घोषित की हैं। देशभर में इसरो के विभिन्न केंद्रों/यूनिटों और अंतरिक्ष विभाग के तहत आने वाले स्वायत्त संस्थानों/पीएसयू में ये नियुक्तियां की जाएंगी।  इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई 2017 है। आवेदन से जुड़ी अन्य विवरण आगे पढ़ें : 

असिस्टेंट, कुल पद : 311 (अनारक्षित-170)
कार्यस्थल/विभाग के आधार पर रिक्तियों का वर्गीकरण  
पद कोड : 1 (इसरो के केंद्र/यूनिट)
- अहमदाबाद पद : 20
- बेंगलुरु पद : 97
- हैदराबाद पद : 27
- नई दिल्ली पद : 04
- श्रीहरिकोटा पद : 35
- तिरुवनंतपुरम पद : 89

पद कोड : 3 (स्वायत्त संस्थान/पीएसयू )
- अहमदाबाद पद : 16
- बेंगलुरु पद : 07
- हैदराबाद पद : 01
- नई दिल्ली पद : 14
- तिरुवनंतपुरम पद : 01

यूडीसी (पद कोड : 2), पद : 02
यहां होगी नियुक्ति : अंतरिक्ष विभाग, बेंगलुरु
योग्यता (उपरोक्त दोनों पद) : मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से प्रथम श्रेणी के अंकों के साथ कला/ वाणिज्य/ प्रबंधन/ विज्ञान/ कंप्यूटर एप्लीकेशन में 
स्नातक हो। 
- इसके साथ ही कंप्यूटर के इस्तेमाल का पूरा ज्ञान हो।  

आयुसीमा : 18 से 26 वर्ष। अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के अनुसार छूट प्राप्त होगी।
सूचना : योग्यता और आयुसीमा की गणना 31 जुलाई 2017 के आधार पर की जाएगी।
मासिक वेतन : 25,500 रुपये। अन्य भत्ते भी मिलेंगे।

जॉब्स से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

आवेदन शुल्क 
- 100 रुपये। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से किया जा सकता है। 
- सभी आरक्षित वर्गों/ महिलाओं और दिव्यांगों को शुल्क से छूट प्राप्त होगी।
ऑनलाइन माध्यम : नेटबैंकिंग/डेबिट/क्रेडिट कार्ड से भुगतान कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरते समय तत्काल या 1 अगस्त 2017 तक इसका भुगतान किया जा सकता है।
ऑफलाइन माध्यम : ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरते समय बैंक चालान डाउनलोड करना होगा और एसबीआई की किसी भी शाखा में भुगतान करना होगा।

चयन प्रक्रिया 
- लिखित परीक्षा और कंप्यूटर साक्षरता परीक्षा के जरिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन होगा। लिखित परीक्षा का आयोजन पहले होगा, जिसमें वस्तुनिष्ठ और व्याख्यात्मक प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें 50 फीसदी अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को स्किल टेस्ट (कंप्यूटर साक्षरता परीक्षा) के लिए चुना जाएगा।
- स्किल टेस्ट 100 अंकों का होगा, जिसमें न्यूनतम 60 फीसदी अंक हासिल करना अनिवार्य है। हालांकि स्किल टेस्ट के अंक नहीं जोड़े जाएंगे। 
- लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट में 60 फीसदी अंक हासिल करने वालों की मेरिट सूची बनाई जाएगी। उम्मीदवार का अंतिम चयन लिखित परीक्षा में हासिल अंकों के आधार पर ही किया जाएगा। 
परीक्षा केंद्र
अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, देहरादून, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, नई दिल्ली, तिरुवनंतपुरम

आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले इसरो की वेबसाइट (http://isro.gov.in) लॉगइन करें।  फिर होमपेज पर नीचे की ओर 'मौजूद करियर्स' ऑप्शन पर क्लिक करें। 
- इसके बाद खुलने वाले वेबपेज पर 'रिक्रूटमेंट फॉर द पोस्ट ऑफ असिस्टेंट एंड अपर डिविजन क्लर्क' लिंक पर क्लिक करें।  खुलने वाले नए वेबपेज पर 'रिक्रूटमेंट फॉर द पोस्ट ऑफ असिस्टेंट्स एंड डिविजन क्लर्क' शीर्षक के नीचे 'रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन' लिंक पर क्लिक करें। इस लिंक पर क्लिक करने के साथ ही नियुक्ति का विज्ञापन डाउनलोड हो जाएगा।
- ऑनलाइन फॉर्म को भरने के लिए विज्ञापन वाले वेबपेज पर मौजूद ‘विजिट द पेज’ लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने से पद के अनुसार अप्लाई ऑनलाइन लिंक दिखेगा। अब जिस पद के लिए और जोन के अनुसार आवेदन करना चाहते हैं, उस लिंक पर क्लिक करें।
- ऐसा करने से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जिसे पांच चरणों में पूरा करना होगा। पहले चरण में नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर दर्ज करें। फोटो और सिग्नेचर की स्कैन कॉपी को अपलोड करें। निर्देशानुसार सभी चरणों की आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें। अंत में फॉर्म को सब्मिट कर दें।
- इससे आपको रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा। इसके जरिए भरे हुए आवेदन फॉर्म की ऑटोजेनरेटेड पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर लें। अब ‘अप्लाई ऑनलाइन’ वाले वेबपेज वापस आएं और ऊपर की ओर दिए ‘मेक पेमेंट’ लिंक पर क्लिक करें और निर्देशानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

खास तिथियां
- ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि : 31 जुलाई 2017
- ऑनलाइन आवेदन और शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि : 01 अगस्त 2017
- लिखित परीक्षा की संभावित तिथि : 15 अक्टूबर 2017

जरूरी सूचना
- एक अभ्यर्थी तीनों पद कोड के लिए आवेदन कर सकता है लेकिन एक पद कोड के तहत एक ही जोन में आवेदन करना होगा।
- पद अस्थायी हैं, इनके स्थायी होने की संभावना है। 
- योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन/ अंतरिक्ष विभाग के किसी भी केंद्र या यूनिट में की जा सकती है। 
- लिखित परीक्षा/ कौशल परीक्षा के समय सभी जरूरी दस्तावेजों की मूल प्रतियां लेकर जाएं।  

Virtual Counsellor