ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरआयकर विभाग में इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, टैक्स असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर ग्रेड-2 के पदों पर भर्ती, खेल कोटे से भरे जाएंगे पद

आयकर विभाग में इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, टैक्स असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर ग्रेड-2 के पदों पर भर्ती, खेल कोटे से भरे जाएंगे पद

आयकर विभाग, नई दिल्ली ने खेल कोटे के तहत 58 पदों पर नियुक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के अंतर्गत इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, टैक्स असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर ग्रेड-2 और मल्टी टास्किंग स्टाफ...

आयकर विभाग में इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, टैक्स असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर ग्रेड-2 के पदों पर भर्ती, खेल कोटे से भरे जाएंगे पद
हिन्दुस्तान टीम ,नई दिल्ली,Tue, 27 Jun 2017 01:03 PM
ऐप पर पढ़ें

आयकर विभाग, नई दिल्ली ने खेल कोटे के तहत 58 पदों पर नियुक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के अंतर्गत इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, टैक्स असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर ग्रेड-2 और मल्टी टास्किंग स्टाफ की भर्ती की जाएंगी। इन पदों के लिए 13 खेलों के खिलाड़ियों की नियुक्ति की जाएगी। महिला और पुरुष, दोनों उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन के लिए योग्य हैं। डाक से आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि 30 जून 2017 है। पद, योग्यता और आवेदन से जुड़ी अन्य सभी जानकारियां नीचे दी गई हैं :

इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, कुल पद : 09
योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से बैचलर डिग्री की हो।
वेतनमान : 93,00 से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4600 रुपये।

टैक्स असिस्टेंट, कुल पद : 19
योग्यता : बैचलर डिग्री हो। साथ ही डाटा एंट्री के लिए प्रति घंटा 8 हजार की-डिप्रेशन की स्पीड हो। 

स्टेनोग्राफर ग्रेड-कक, कुल पद : 01
योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 12वीं पास हो। या समकक्ष योग्यता हो। साथ ही प्रति मिनट 80 शब्द डिक्टेशन की गति हो। कंप्यूटर पर इंग्लिश टाइपिंग की गति 50 शब्द और हिन्दी टाइपिंग की गति 65 शब्द प्रति मिनट हो। 
वेतनमान (उपरोक्त दोनों पद) : 52,00 से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 24,00 रुपये।

मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस), कुल पद : 29
योग्यता : 12वीं पास या समकक्ष योग्यता हो। 
वेतनमान : 52,00 से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 1800 रुपये।
आयुसीमा (उपरोक्त सभी पद) : 18 से 30 वर्ष। एससी/ एसटी वर्ग को पांच वर्ष और ओबीसी वर्ग को 10 साल की छूट मिलेगी। 
-    आयु की गणना 10 जून 2017 के आधार पर की जाएगी।

खेल संबंधी योग्यता
-    भारतीय टीम के सदस्य के रूप में किसी इंटरनेशनल स्पोट्र्स इवेंट्स जैसे-ओलंपिक, वर्ल्ड चैंपियनशिप,एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स, एफ्रो-एशियन गेम्स, सैफ गेम्स इत्यादि में भाग लिया हो।
-    घरेलू स्पोट्र्स इवेंट्स जैसे नेशनल गेम्स, नेशनल फेडरेशन गेम्स में भाग लिया हो।

सूचना : खिलाड़ियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन 01 अप्रैल 2013 से 2017 तक को आधार बनाकर किया जाएगा।  इनमें से खिलाड़ियों के बढ़िया प्रदर्शन वाले तीन सालों  को  योग्यता का आधार माना जाएगा। 
इन खेलों के खिलाड़ियों से भरी जाएंगी रिक्तियां
-    एथलेटिक्स      - कबड्डी         - फुटबॉल      - बैडमिंटन  
-    बास्केटबॉल      - लॉन टेनिस    - क्रिकेट        
-    बॉडी बिल्डिंग   - स्वीमिंग            - शतरंज         
-    हॉकी           - वॉलीबॉल 

चयन प्रक्रिया
-    प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटनी की जाएगी और शैक्षिणक योग्यता और खेल प्रदर्शन को आधार बनाते हुए योग्य आवेदकों की मेरिट सूची तैयार की जाएगी। 
-    चयनित अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। जरूरत के मुताबिक इन अभ्यर्थियों का ट्रायल/ दक्षता टेस्ट लिया जा सकता है। 
-    चुने गए अभ्यर्थियों को टेम्परेरी तौर पर रखा जाएगा, जिन्हें बाद में नियमित भी किया जा सकता है। 
प्रोबेशन की अवधि : अभ्यर्थियों को दो साल का प्रोबेशन पीरियड दिया जाएगा।
आवेदन शुल्क : देय नहीं।  

आवेदन प्रक्रिया
-    वेबसाइट  पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर बाईं तरफ सबसे नीचे ‘इंपार्ेटेंट लिंक्स’ सेक्शन नजर आएगा। 
-    इस सेक्शन के अंतर्गत दिए गए ‘मिसलेनिअस कम्युनिकेशन्स’ लिंक पर क्लिक करें। 
-    अब यहां वेबपेज पर आपको ‘रिक्रूटमेंट ऑफ मेरिटोरिअस स्पोट्र्स पर्सन्स टू द पोस्ट ऑफ इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, टैक्स असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर ग्रेड-कक  एंड मल्टी टास्किंग स्टाफ’ लिंक नजर आएगा। इसके आगे दी गई पीडीएफ फाइल पर क्लिक करें। 
-    ऐसा करने पर पद से संबंधित विज्ञापन और आवेदन पत्र डाउनलोड हो जाएगा। अब उसे जानकारियां ध्यान से पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें। 
-    इस विज्ञापन के साथ आवेदन फॉर्म संलग्न है। इसका ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकाल लें। आवेदन फॉर्म में संबंधित पद के कॉलम दिए गए हैं। जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उस पर ‘टिक मार्क’ कर दें।  
-    इसके बाद मांगी गई अन्य सभी जानकारियों को सावधानी पूर्वक दर्ज करें। इसके बाद डिक्लेरेशन करें। फिर तारीख और स्थान लिखकर अपने हस्ताक्षर  कर दें।
-    अब इसमें दाईं तरफ दिए गए निर्धारित स्थान पर अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो चिपकाएं। फोटो को राजपत्रित अधिकारी से अटेस्टेड करवाएं। 
-    अब भरे हुए आवेदन फॉर्म को एक बार अच्छे से जांच लें।
-    इसके बाद आवेदन के साथ मांगे गए जरूरी दस्तावेजों की राजपत्रित अधिकारी से अटेस्टेड फोटोकॉपी अटैच करें और डाक से निर्धारित पते पर भेज दें।
-    जिस लिफाफे में आवेदन डालकर भेजें, उसके ऊपर ‘एप्लीकेशन फॉर द पोस्ट ऑफ इनकम टैक्स इंस्पेक्टर/ टैक्स असिस्टेंट/ स्टेनोग्राफर ग्रेड-कक/ मल्टी टास्किंग स्टाफ अंडर स्पोट्र्स कोटा लिखें। 
-    इस इसके नीचे नेम ऑफ द पोस्ट...(आवेदित पद का नाम) लिखें। 
आवेदन के साथ ये दस्तावेज भेजें
-    जन्म प्रमाण पत्र के लिए दसवीं के सर्टिफिकेट की अटेस्टेड फोटोकॉपी
-    समस्त शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की अटेस्टेड फोटोकॉपी
-    सभी स्पोट्र्स इवेंट की अटेस्टेड फोटोकॉपी
-    जाति संबंधी सर्टिफिकेट की अटेस्टेड फोटोकॉपी
डाक से आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तारीख : 30 जून 2017

यहां भेजें आवेदन
द असिस्टेंट कमिश्नर इनकम टैक्स (हेडक्वार्टर पर्सनल), रूम नंबर 378, सी.आर. बिल्डिंग, आई.पी. इस्टेट, नई दिल्ली-110002

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें