ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरआईआईटी बीएचयू 58 पदों के लिए आवेदन का आज अंतिम मौका

आईआईटी बीएचयू 58 पदों के लिए आवेदन का आज अंतिम मौका

आईआईटी (बीएचयू) ने 58 पदों पर नियुक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर असिस्टेंट लाइब्रेरियन, असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर, जूनियर सुपरिंटेंडेंट समेत कई नियुक्तियां होंगी।...

Babitaहिन्दुस्तान जॉब्स टीम,नई दिल्लीWed, 25 Oct 2017 05:25 PM

आईआईटी बीएचयू 58 पदों पर नियुक्तियां करेगा, जल्द करें आवेदन

आईआईटी बीएचयू 58 पदों पर नियुक्तियां करेगा, जल्द करें आवेदन1 / 2

आईआईटी (बीएचयू) ने 58 पदों पर नियुक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर असिस्टेंट लाइब्रेरियन, असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर, जूनियर सुपरिंटेंडेंट समेत कई नियुक्तियां होंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से जुड़ी अन्य जानकारियां इस प्रकार हैं : 

असिस्टेंट लाइब्रेरियन (ग्रुप-ए), पद : 01 (अनारक्षित)

योग्यता

  • न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ लाइब्रेरी साइंस/ इंफॉर्मेशन साइंस में मास्टर डिग्री प्राप्त हो। या समकक्ष योग्यता हो।
  • अच्छा अकादमिक रिकॉर्ड हो और लाइब्रेरी कंप्यूराइजेशन की जानकारी हो। 
  • यूजीसी के नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (नेट) या राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली समकक्ष पात्रता परीक्षा (स्लेट/ सेट) में पास हो।
  • यूजीसी द्वारा वर्ष 2009 में जारी नियमों के अनुसार पीएचडी डिग्री प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को नेट/ स्लेट/ सेट में पास होने से छूट प्राप्त होगी

वेतनमान : 15,600 रुपये।  ग्रेड पे 6000 रुपये। 
अधिकतम आयु : 35 वर्ष। 

असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर (ग्रुप-बी), , पद : 02 (अनारक्षित)

योग्यता

  • किसी भी विषय में स्नातक हो। साथ ही पद से संबंधित कार्यक्षेत्र में चार साल का कार्यानुभव हो।
  • एनसीसी, सैन्य, पुलिस या फायर फाइटिंग की ट्रेनिंग प्राप्त की हो।
  • हल्के वाहनों को चलाने और संभालने का अनुभव हो।

वेतनमान : 9,300 से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4,200 रुपये। 
अधिकतम आयु : 40 वर्ष। 

जूनियर सुपरिंटेंडेंट (ग्रुप-बी), पद : 15 (अनारक्षित-02)
योग्यता

  • किसी भी विषय में मास्टर डिग्री हो। साथ ही पद से संबंधित क्षेत्र में पांच साल का अनुभव हो। या बैचलर डिग्री होने पर सात साल का अनुभव हो।
  • ऑफिस नियमों, कंप्यूटर ऑफिस एप्लिकेशन और सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस की जानकारी हो। 

वेतनमान : 9,300 से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4,200 रुपये। 
अधिकतम आयु : 40 वर्ष। 

जूनियर टेक्निशियन (ग्रुप-सी), पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता
: किसी भी विषय में स्नातक हो। डिग्री के बाद ऑडियो-वीडियो इक्यूपमेंट संभालने, फिल्म प्रोडक्शन, एनीमेशन, वेबकास्ट, मूक के क्षेत्र में दो साल काम करने का अनुभव हो। 
वेतनमान : 5200 से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 2000 रुपये। 
अधिकतम आयु : 35 वर्ष। 

शेष पदों और आवेदन की जानकारी के लिए अगली स्लाइड पर क्लिक करें...

जूनियर असिस्टेंट

जूनियर असिस्टेंट 2 / 2

जूनियर असिस्टेंट (ग्रुप-सी), पद : 24 (अनारक्षित-13)
योग्यता :
किसी भी विषय में स्नातक डिग्री हो। कंप्यूटर ऑफिस एप्लिकेशन की जानकारी हो। 
वेतनमान : 5200 से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 2000 रुपये। 
अधिकतम आयु : 27 वर्ष। 

जूनियर लाइब्रेरी सुपरिंटेंडेंट (ग्रुप-बी), पद : 02  (अनारक्षित)

योग्यता

  • बैचलर डिग्री हो। साथ ही लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस में स्नातक/पीजी डिग्री हो। या
  • लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस में डिप्लोमा हो। छह साल का अनुभव हो

वेतनमान : 9,300 से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4,200 रुपये। 
अधिकतम आयु : 32 वर्ष। 

जूनियर लाइब्रेरी असिस्टेंट (ग्रुप-सी), पद : 09 (सामान्य-06)
योग्यता :
लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस में स्नातक डिग्री हो। या  स्नातक डिग्री हो। साथ में लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस में डिप्लोमा हो।
अधिकतम आयु : 35 साल। 
वेतनमान : 5,200 से 20,000 रुपये। ग्रेड पे 2,000 रुपये। 
 

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन रिटन टेस्ट या स्किल टेस्ट या संस्थान द्वारा तय किए गए किसी अन्य टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। इसके बाद  इंटरव्यू के लिया जाएगा। 

आवेदन शुल्क

  • ग्रुप-बी पदों के लिए -  500 रुपये सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए।  एससी, एसटी और दिव्यांगों के लिए 250 रुपये। 
  • ग्रुप-सी पदों के लिए - 250 रुपये सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए।  एससी, एसटी और दिव्यांगों के लिए 100 रुपये। 

आवेदन प्रक्रिया

  • वेबसाइट  के होमपेज पर जाएं। फिर वेबपेज के मध्यम में अलर्ट सेक्शन के तहत नॉन-फैकल्टी रिक्रूटमेंट पोर्टल शीर्षक पर क्लिक करें। 
  • ऐसा करने से नया वेबपेज खुल जाएगा। अब बाईं ओर दिए एडवटाईजमेंट/नोटिस लिंक पर क्लिक करें। इससे पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा।

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 25 अक्टूबर 2017

अधिक जानकारी यहां
फोन : +91 8004631073