ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरHPBoSE Class 10 results: लड़कियों ने बाजी मारी, ईशा चौहान ने किया टॉप

HPBoSE Class 10 results: लड़कियों ने बाजी मारी, ईशा चौहान ने किया टॉप

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की ओर से आयोजित कराई गई 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया गया है। बिलासपुर जिले की ईशा चौहान ने 99.14 फीसदी अंक पाकर इस परीक्षा में टॉप किया...

HPBoSE Class 10 results: लड़कियों ने बाजी मारी, ईशा चौहान ने किया टॉप
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्ली,Tue, 09 May 2017 07:02 PM
ऐप पर पढ़ें

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की ओर से आयोजित कराई गई 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया गया है। बिलासपुर जिले की ईशा चौहान ने 99.14 फीसदी अंक पाकर इस परीक्षा में टॉप किया है।

बोर्ड के सेक्रेटरी विशाल शर्मा ने बताया कि परीक्षा में कुल 67.57 फीसदी छात्र पास हुए हैं। परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है। परीक्षा में टॉप 33 स्टूडेंट्स में 25 पर लड़कियां काबिज हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा में कुल 1,15,311 छात्र शामिल हुए थे। जिनमें  76,855 पास हुए हैं और 16,564 छात्रों की कपार्टमेंट आई है।  

बिलासपुर जिले के घुमारवीं की ईशा चौहान ने  99.14 फीसदी अंक पाकर इस परीक्षा में पहला स्तान हासिल किया है। वहीं सिरमौर जिले के नहान की रिया चौहान ने 99 फीसदी अंक पाकर इस परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल किया है। 

स्टूडेंट्स यहां क्लिक कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपना रोलनंबर और मोबाइल नंबर डालना होगा।  बता दें कि 4 मार्च से 17 मार्च के बीच ये परीक्षाएं कराई गई थीं।  इसके अलावा आप 10 वीं बोर्ड का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर भी क्लिक करदेख सकते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें