ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरसीबीएसई के सिलेबस में जुड़ेगा एक नया सब्जेक्ट

सीबीएसई के सिलेबस में जुड़ेगा एक नया सब्जेक्ट

सीबीएसई बोर्ड अगले साल से अपने 10वीं, 12वीं कक्षा के सिलेबस में एक और नया विषय जोड़ने वाला है। देश की वीरता के प्रतीक 21 परमवीर चक्र विजेताओं की शौर्य गाथा अब देशभर के सीबीएसई स्कूलों में पढ़ाई जाएगी।...

सीबीएसई के सिलेबस में जुड़ेगा एक नया सब्जेक्ट
लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSat, 18 Nov 2017 05:54 PM
ऐप पर पढ़ें

सीबीएसई बोर्ड अगले साल से अपने 10वीं, 12वीं कक्षा के सिलेबस में एक और नया विषय जोड़ने वाला है। देश की वीरता के प्रतीक 21 परमवीर चक्र विजेताओं की शौर्य गाथा अब देशभर के सीबीएसई स्कूलों में पढ़ाई जाएगी। इसके लिए सीबीएसई ने एनसीईआरटी को एक भेजा है। परमवीर चक्र विजेताओं की कहानी को सरकार ने युवाओं तक पहुंचाने के लिए विद्या वीरता अभियान की शुरुआत की है। इसके तहत विश्वविद्यालयों और कालेजों में ‘शौर्य की दीवार’ बनाई जा रही है। इस दीवार पर सभी परमवीर चक्र विजेताओं की तस्वीरें और उनकी बहादुरी के किस्से लगाए जा रहे हैं। इस क्रम में अब सीबीएसई भी 10वीं, 12वीं के छात्रों को शौर्य गाथा से परिचित कराने जा रहा है। सीबीएसई के एक अधिकारी ने बताया कि अगले साल से सिलेबस में शौर्य गाथा को शामिल कर लिया जाएगा। हालांकि शौर्य गाथा को वैकल्पिक विषय के तौर पर शामिल किया जाएगा। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें