ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरCBSE NEET Result 2017: जानें काउंसलिंग डेट और सब कुछ यहां

CBSE NEET Result 2017: जानें काउंसलिंग डेट और सब कुछ यहां

सीबीएसई ने एमबीबीएस और बीडीएस पाठयक्रमों में नामांकन के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) का परिणाम घोषित कर दिया। जिसमें पंजाब के नवदीप सिंह टॉपर रहे। अब मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए...

CBSE NEET Result 2017: जानें काउंसलिंग डेट और सब कुछ यहां
लाइव हिन्दुस्तान ,नई दिल्लीSun, 25 Jun 2017 09:36 AM
ऐप पर पढ़ें

सीबीएसई ने एमबीबीएस और बीडीएस पाठयक्रमों में नामांकन के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) का परिणाम घोषित कर दिया। जिसमें पंजाब के नवदीप सिंह टॉपर रहे। अब मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए भर्तियां शुरू हो जाएगी। 

जिन छात्रों ने नीट की परीक्षा पास की है उनकी काउंसलिंग 3 जुलाई से शुरु हो जाएगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन और विषय के चयन का जुलाई 3 से 11 जुलाई  शाम 5 बजे तक होगा। इसके बाद पहले काउंसलिंग में सीट का अलॉटमेंट 13 और 14 जुलाई को होगा। जिसका परिणाम 15 जुलाई को पता चलेगा। वहीं स्टूडेंट्स को 16 जुलाई से 22 जुलाई तक कॉलेजो में रिपोर्ट करना होगा। 

वहीं दूसरी काउंसलिंग 1 से 4 अगस्त तक होगी।  सीट का अलॉटमेंट 5 से 7 अगस्त को होगा। जिसका परिणाम 8 अगस्त को पता चलेगा। वहीं स्टूडेंट्स को 9 अगस्त से 16 अगस्त तक कॉलेजो में रिपोर्ट करना होगा। 

वहीं खाली सीटों को राज्य कोटे में स्थानांतरित कर दिया जाएगा।

अधिक जानकारी से लिए यहां क्लिक करें या  वेबसाइट पर जाएं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें