ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरसीबीएसई अतिरिक्त अंक देने की नीति कायम रखे

सीबीएसई अतिरिक्त अंक देने की नीति कायम रखे

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने गुरुवार को कहा कि सीबीएसई के 12वीं के नतीजे समय पर आएंगे। इसके लिए मंत्रालय ने सीबीएसई को विकल्प भी दिया है कि वह इस साल अतिरिक्त अंक नीति को...

सीबीएसई अतिरिक्त अंक देने की नीति कायम रखे
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीेFri, 26 May 2017 01:19 AM
ऐप पर पढ़ें

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने गुरुवार को कहा कि सीबीएसई के 12वीं के नतीजे समय पर आएंगे। इसके लिए मंत्रालय ने सीबीएसई को विकल्प भी दिया है कि वह इस साल अतिरिक्त अंक नीति को बरकरार रखे। 

जावड़ेकर का आश्वासन ऐसे समय आया है जब दिल्ली हाईकोर्ट ने सीबीएसई को अतिरिक्त अंकों की नीति समाप्त करने के निर्णय पर आगे नहीं बढ़ने का आदेश दिया है।

परीक्षा में अतिरिक्त अंक दिए जाने की नीति पर सीबीएसई उम्मीद के विपरीत गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट नहीं पहुंचा। हालांकि बुधवार को इस बारे में उसने कानूनी सलाह ली थी। बोर्ड अगर इस मामले में सुप्रीम कोर्ट जाता है तो नतीजे घोषित करने में देरी तय है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें