ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरBSEB Bihar Board Matric result 2017:15 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने दी हैं मैट्रिक की परीक्षाएं, रिजल्ट जारी, यहां सबसे पहले करें चेक

BSEB Bihar Board Matric result 2017:15 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने दी हैं मैट्रिक की परीक्षाएं, रिजल्ट जारी, यहां सबसे पहले करें चेक

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने आज (गुरुवार) दोपहर एक बजे मैट्रिक (10वीं)  (bihar board matric result 2017) रिजल्ट का ऐलान दिया है।  लाइव हिन्दुस्तान पर रिजल्ट सबसे पहले चेक किए जा...

BSEB Bihar Board Matric result 2017:15 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने दी हैं मैट्रिक की परीक्षाएं, रिजल्ट जारी, यहां सबसे पहले करें चेक
नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 Jun 2017 02:48 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने आज (गुरुवार) दोपहर एक बजे मैट्रिक (10वीं)  (bihar board matric result 2017) रिजल्ट का ऐलान दिया है।  लाइव हिन्दुस्तान पर रिजल्ट सबसे पहले चेक किए जा सकते हैं। इसके अलावा स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.biharboard.ac.in पर भी अपने नतीजे देख सकते हैं।

बिहार बोर्ड के 10वीं के रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को इस लिंक पर जाकर क्लिक करना होगा

लाइव हिन्दुस्तान पर रिजल्ट यहां चेक कर सकते हैं। 

बताया जा रहा है कि इस बार बिहार बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट (Bihar board 10th result 2017) पिछली बार की तुलना में कुछ बेहतर हो सकता है। बिहार बोर्ड स्टूडेंट्स को इस साल ग्रेस देगा। ग्रेस आठ प्रतिशत अंक तक दिए जाएंगे। वहीं, इसके अलावा डिविजन में कुछ नंबर से छूटने पर स्टूडेंट्स को पांच अंक या कम लाभ दिया जाना है। 

ये भी पढ़ें: बच्चों को रिजल्ट के तनाव से ऐसे रखें दूर, माता-पिता जान लें ये जरूरी बात

उम्मीद है 50 प्रतिशत से ऊपर जाएगा रिजल्ट

इस बार मैट्रिक के रिजल्ट (Bihar board 10th result 2017) में कुल स्टूडेंट्स की सफलता के प्रतिशत में बढ़ोतरी हो सकती है। उम्मीद जताई जा रही है कि मैट्रिक में कुल छात्रों की सफलता का प्रतिशत 50 प्रतिशत से ज्यादा व 60 प्रतिशत के नीचे रहेगा। इसमें लड़कों की सफलता का प्रतिशत लड़कियों से बेहतर होगा। पिछली बार कुल सफलता का प्रतिशत 44.66 रहा था। 

मैट्रिक टॉपरों का तीन दिन में हुआ फिजिकल वेरिफिकेशन 

हाल ही में जारी हुए बिहार बोर्ड के इंटर रिजल्ट में टॉपर्स को लेकर काफी विवाद रहा था। इस बार टॉपर्स को लेकर किसी तरह का विवाद नहीं हो। इस वजह से बिहार बोर्ड ने अलग-अलग करके तीन दिनों तक मैट्रिक के टॉप पांच में जगह बनाने वाले कई छात्रों का भौतिक सत्यापन कराया है। सोमवार को भी कई टॉपरों को बुलाया गया था। शनिवार व रविवार को विशेषज्ञों की टीम ने कई प्रश्न छात्रों से पूछे। इसमें सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्र भी शामिल थे। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें