ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरबीएचईएल ने 10 पदों पर नियुक्तियों के लिए आवेदन मंगाए

बीएचईएल ने 10 पदों पर नियुक्तियों के लिए आवेदन मंगाए

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड/बीएचईएल (इंसुलेटर प्लांट) जगदीशपुर इकाई ने 10 विभन्नि पदों पर रक्तियिां निकाली हैं। यह संबंधित अहर्ता पूरी करने वाले ट्रेड आईटीआई अप्रेंटिसशिप प्रशक्षिण अप्रैल 2017...

बीएचईएल ने 10 पदों पर नियुक्तियों के लिए आवेदन मंगाए
हिन्दुस्तान जॉब्स टीम,नई दिल्लीSat, 18 Nov 2017 01:56 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड/बीएचईएल (इंसुलेटर प्लांट) जगदीशपुर इकाई ने 10 विभन्नि पदों पर रक्तियिां निकाली हैं। यह संबंधित अहर्ता पूरी करने वाले ट्रेड आईटीआई अप्रेंटिसशिप प्रशक्षिण अप्रैल 2017 बैच के लिए है। आवेदन ऑनलाइन भरे जाएंगे। आवेदन की शुरुआत 28 नवंबर से होगी।
पद    फिटर    03
पद    टर्नर    01
इलेक्ट्रिशियन    04
इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक    02
आयुसीमाः
न्यूनतम 18 वर्ष
अधिकतमः सामान्य वर्ग के लिए 27 वर्ष, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 30 वर्ष, अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 32 वर्ष
40 फीसदी या उससे अधिक दिव्यांग उम्मीदवारों (अस्थि बाधित,श्रवण बाधित, दृष्टि बाधित) को अपने वर्ग में उम्र सीमा में अधिकतम 10 साल की छूट दी जाएगी।
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यताः
हाईस्कूल उत्तीर्ण एवं एन.सी.वी.टी द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से वर्ष 2015,2016,2017 में उम्मीदवार को (नियमित छात्र के रूप में) आई.टी.आई उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही न्यूनतम अंकों का प्रतिशत सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 70 फीसदी तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति और शारीरिक रूप से अक्षम उम्मीदवारों के लिए 60 फीसदी होना चाहिए।
आवेदन तिथि
ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए आरंभिक तिथिः 28 नवंबर 2017 
ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए अंतिम तिथिः 16 दिसंबर 2017
ऐसे करें आवेदनः
सबसे पहले एन.सी.वी.टी एमआईएस पोर्टल https://ncvtmis.gov.in  पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद मिलने वाले रजिस्ट्रेशन नंबर को नोट करके रख लें।
रजिस्ट्रेशन के बाद एन.सी.वी.टी एमआईएस पोर्टल पर एस्टैबलिश्मेंट सर्च में जाकर भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल), इंसुलेटर प्लांट जगदीशपुर में उपलब्ध पदों के अनुसार आवेदन करें।
ध्यान दें
कंपनी का नामः भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल)
पदः10
आवेदन तिथिः 28 नवंबर से 16 दिसंबर तक
वेबसाइटः https://ncvtmis.gov.in  
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें