ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरभारत पेट्रोलियम में होगी 32 पदों पर भर्ती

भारत पेट्रोलियम में होगी 32 पदों पर भर्ती

भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने 32 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये नियुक्तियां मुंबई रीफाइनरी के लिए प्रोसेस टेक्निशियन और यूटिलिटी ऑपरेटर के पदों पर की जाएंगी। आवेदन...

भारत पेट्रोलियम में होगी 32 पदों पर भर्ती
लाइव हिन्दुस्तान ,नई दिल्लीSat, 24 Jun 2017 02:48 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने 32 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये नियुक्तियां मुंबई रीफाइनरी के लिए प्रोसेस टेक्निशियन और यूटिलिटी ऑपरेटर के पदों पर की जाएंगी। आवेदन ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी 26 जून तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

अन्य जानकारियों पर एक नजर : 
प्रोसेस टेक्निशियन, पद : 27
योग्यता
-मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से न्यूनतम 60 फीसदी (एससी/ एसटी और दिव्यांगों के लिए 50 फीसदी) अंकों के साथ केमिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा प्राप्त हो या समकक्ष योग्यता हो।
-डिप्लोमा के बाद संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम पांच साल का कार्यानुभव हो।
यूटिलिटी ऑपरेटर, पद : 04
योग्यता 
-न्यूनतम 60 फीसदी (एससी/ एसटी और दिव्यांगों के लिए 50 फीसदी)अंकों के साथ मेकेनिक/ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा प्राप्त हो।
-डिप्लोमा के बाद संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम पांच साल का कार्यानुभव हो।
यूटिलिटी ऑपरेटर (ब्यॉलर), पद : 04
योग्यता 
-न्यूनतम 60 फीसदी(एससी/ एसटी और दिव्यांगों के लिए 50 फीसदी) अंकों के साथ मेकेनिक/ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा प्राप्त हो।
-फर्स्ट क्लास ब्वॉयलर अटेंडेंट सर्टिफिकेट प्राप्त हो। या 
-ब्लॉयलर ऑपरेशंस इंजीनियर सर्टिफिकेट प्राप्त हो।
-संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम पांच साल का कार्यानुभव हो।
वेतनमान (उपर्युक्त तीनों पद) : 13,800 रुपये से 41,000 रुपये। साथ में अन्य भत्ते भी मिलेंगे।
 सूचना : फर्स्ट क्लास ब्वॉयलर अटेंडेंट सर्टिफिकेट/ ब्लॉयलर ऑपरेशंस इंजीनियर सर्टिफिकेट वाले उम्मीदवार यूटिटिी ऑपरेटर पद के लिए योग्य माने जाएंगे। 
आयु सीमा : 1 जून 2017 को न्यूनतम 18 और अधिकतम 30 साल।
-अधिकतम आयु सीमा में एससी/ एसटी को पांच, ओबीसी को तीन साल और दिव्यांगों को 10 साल की छूट प्राप्त होगी।
चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
लिखित परीक्षा का प्रारूप
-इसमें क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूट, रीजनिंग एबिलिटी और बेसिक इंग्लिश से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।
-स्किल टेस्ट : लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण करने वाले करने वाले अभ्यर्थियों को स्किल टेस्ट के लिए आमंत्रित किया जाएगा। हालांकि यह टेस्ट क्वालिफाइंग नेचर का होगा। अंतिम मेरिट लिस्ट सिर्फ लिखित परीक्षा को आधार मानकर तैयार किया जाएगा।
आवेदन शुल्क : देय नहीं।
 

आवेदन प्रक्रिया
-वेबसाइट  के होमपेज पर जाएं। साथ ही ऊपर की ओर मौजूद 'करियर्स' ऑप्शन पर कर्सर रखकर 'करंट ऑपनिंग्स' लिंक पर क्लिक करें।
-फिर नए खुलने वाले वेबपेज पर मौजूद 'रिक्रूटमेंट ऑफ प्रोसेस टेक्निशियन/ यूटिलिटी ऑपरेटर...मुंबई रिफाइनरी' शीर्षक के दाईं ओर मौजूद 'क्लिक हियर टू व्यू द डिटेल्ड एडवर्टाइजमेंट (हिंदी/ इंग्लिश)' लिंक पर क्लिक करें। 
-ऐसा करने पर पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। उसे ध्यान से पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें।
-ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पिछले वेबपेज पर जाएं। फिर टू अप्लाई ऑनलाइन शीर्षक के नीचे मौजूद अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने पर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। 
-इसके बाद आवेदन फॉर्म में मांगी गई तमाम जानकारियों को सावधानीपूर्वक दर्ज करें। 
-फिर ऑनलाइन आवेदन की सभी प्रक्रियाओं को निर्देशानुसार पूरी कर लें।
महत्वपूर्ण तिथि
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 26 जून 2017
ज्यादा जानकारी यहां
 ई-मेल : z_mrrecruitment@bharatpetroleum.in 
फोन : 022-25533888

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें