ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरअसम पीएससी में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए निकली है वैकेंसी

असम पीएससी में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए निकली है वैकेंसी

असम पब्लिक सर्विस कमीशन (असम पीएससी) असिस्टेंट प्रोफेसर समेत 334 पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन ऑफलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे। डाक से आवेदन फॉर्म 27 जून तक स्वीकार किए...

असम पीएससी में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए निकली है वैकेंसी
लाइव हिन्दुस्तान ,नई दिल्लीThu, 22 Jun 2017 03:24 PM
ऐप पर पढ़ें

असम पब्लिक सर्विस कमीशन (असम पीएससी) असिस्टेंट प्रोफेसर समेत 334 पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन ऑफलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे। डाक से आवेदन फॉर्म 27 जून तक स्वीकार किए जाएंगे। हर तरह के आरक्षण का लाभ असम के मूल निवासियों को मिलेगा। अन्य राज्यों के अभ्यर्थी अनारक्षित श्रेणी के माने जाएंगे

पद, योग्यता, आयु आदि से जुड़ी अन्य जानकारियों पर एक नजर:

असिस्टेंट प्रोफेसर, पद : 74
विषय के अनुसार पदों का विभाजन
सिविल इंजीनियरिंग, पद : 12 (अनारक्षित-07)
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में बीई/ बीटेक और एमई/ एमटेक की डिग्री प्राप्त हो।
मेकेनिकल इंजीनियरिंग, पद : 12 (अनारक्षित-09)
योग्यता : मेकेनिकल  इंजीनियरिंग में बीई/ बीटेक और एमई/ एमटेक की डिग्री प्राप्त हासिल की हो।
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, पद : 12 (अनारक्षित-05)
योग्यता : इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीई/ बीटेक और एमई/ एमटेक की डिग्री प्राप्त हो।
केमिकल इंजीनियरिंग, पद : 06 (अनारक्षित-02)
योग्यता : केमिकल इंजीनियरिंग में बीई/ बीटेक और एमई/ एमटेक की डिग्री प्राप्त हो।
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलिकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग, पद : 09 (अनारक्षित-05)
योग्यता : इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलिकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में बीई/ बीटेक और एमई/ एमटेक की डिग्री प्राप्त हो।
कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, पद : 06 (अनारक्षित-03)
योग्यता : कंप्यूटर इंजीनियरिंग में बीई/ बीटेक और एमई/ एमटेक की डिग्री प्राप्त हो।
इंडस्ट्रियल एंड प्रोडक्शन इंजीनियरिंग, पद : 03 (अनारक्षित-02)
योग्यता : इंडस्ट्रियल एंड प्रोडक्शन इंजीनियरिंग/ प्रोडक्शन इंजीनियरिंग/ मेकेनिकल इंजीनियरिंग में बीई/ बीटेक और एमई/ एमटेक की डिग्री प्राप्त हो।
एमसीए, पद : 04 (अनारक्षित-02)
योग्यता
- कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में बीई/ बीटेक और एमई/ एमटेक की डिग्री प्राप्त हो। या
संबंधित विषय में बीई/ बीटेक की डिग्री हो। साथ ही एमसीए की डिग्री हो। या
एमसीए की डिग्री हो।
साथ ही दो साल का कार्यानुभव हो।
सूचना : बीई/ बीटेक और एमई/ एमटेक में से किसी एक डिग्री में न्यूनतम 60 फीसदी अंक प्राप्त होना जरूरी है।
अन्य विषय
मैथ्स, पद : 08 (अनारक्षित-02)
इंग्लिश, पद : 01(अनारक्षित)
योग्यता (उपर्युक्त दोनों पद)
- न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ पद से संबंधित विषय में पीजी डिग्री प्राप्त हो। साथ ही नेट उत्तीर्ण हो।
-यूजीसी की ओर से वर्ष 2009 में जारी किए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार जो अभ्यर्थी संबंधित विषय में पीएचडी की डिग्री प्राप्त कर चुके हैं, वह नेट पास नहीं होने के बावजूद आवेदन कर सकते हैं।
-पीएचडी की डिग्री वांछनीय योग्यता है।
लाइब्रेरियन, पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता
-न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ लाइब्रेरी साइंस/ इंफॉर्मेशन साइंस/ डॉक्यूमेंटेशन साइंस या समकक्ष विषय में पीजी डिग्री प्राप्त हो।
-नेट/ सेट/ स्लेट उत्तीर्ण हो।
यहां होगी नियुक्ति (उपर्युक्त सभी पद)
असम के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेज में नियुक्ति होगी।
लेक्चरर, कुल पद : 192
विषय के अनुसार रिक्तियां
-सिविल इंजीनियरिंग, पद : 36 (अनारक्षित-14)
योग्यता : सिविल इंजीनियरिंग में बीई/ बीटेक की डिग्री प्राप्त हो।
-मेकेनिकल इंजीनियरिंग, पद : 20 (अनारक्षित-08)
योग्यता : मेकेनिकल इंजीनियरिंग में बीई/ बीटेक की डिग्री प्राप्त हो।
-इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, पद : 27 (अनारक्षित-11)
योग्यता : इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीई/ बीटेक की डिग्री प्राप्त हो।
-केमिकल इंजीनियरिंग, पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : केमिकल इंजीनियरिंग में बीई/ बीटेक की डिग्री प्राप्त हो।
-बायो-मेडिकल इंजीनियरिंग, पद : 02 (अनारक्षित-01)
योग्यता : बायो-मेडिकल इंजीनियरिंग में बीई/ बीटेक की डिग्री प्राप्त हो।
-इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग, पद : 02 (अनारक्षित-01)
योग्यता : इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग में बीई/ बीटेक की डिग्री प्राप्त हो।
-इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलिकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, पद : 10 (अनारक्षित-06)
योग्यता : इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलिकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में बीई/ बीटेक की डिग्री प्राप्त हो।
-प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी, पद : 05 (अनारक्षित-02)
योग्यता : प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग में बीई/ बीटेक की डिग्री हासिल की हो।
-इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन इंजीनियरिंग, पद : 03 (अनारक्षित-02)
योग्यता : इंडस्ट्रियल एंड प्रोडक्शन इंजीनियरिंग में बीई/ बीटेक की डिग्री प्राप्त हो।
-मेकेनिकल (ऑटोमोबाइल) इंजीनियरिंग, पद : 03 (अनारक्षित-02)
योग्यता : मेकेनिकल (ऑटोमोबाइल) इंजीनियरिंग/ ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग/ मेकेनिकल इंजीनियरिंग (ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग या आईसी इंजन एक विषय के तौर पर पढ़ा हो) में बीई/ बीटेक की डिग्री प्राप्त हो।

सूचना
बीई/ बीटेक में न्यूनतम 60 फीसदी अंक होना जरूरी है। वैसे अभ्यर्थी जिनके पास  संबंधित विषय में एमई/ एमटेक की डिग्री हो, उनके पास बीई/ बीटेक या एमई/ एमटेक में से किसी एक डिग्री में 60 फीसदी अंक होना जरूरी है।
वेतनमान (उपर्युक्त 10 पद)
15,600 रुपये से 39,100 रुपये। साथ में 5400 रुपये ग्रेड पे मिलेगा। एमई/ एमटेक डिग्रीधारक अभ्यर्थियों को 6000 रुपये ग्रेड पे मिलेगा।
अन्य विषय
-फिजिक्स, पद : 20 (अनारक्षित-08)
-केमिस्ट्री, पद : 21 (अनारक्षित-06)
-मैथ्समेटिक्स, पद : 22 (अनारक्षित-10)
-इंग्लिश, पद : 11 (अनारक्षित-04)
-कॉमर्स , पद : 09 (अनारक्षित-04)
वेतनमान (उपर्युक्त पांच विषय)
15,600 रुपये से 39,100 रुपये। साथ में 6,000 रुपये ग्रेड पे मिलेगा।
योग्यता (उपर्युक्त पांच विषय)
-मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ पद से संबंधित विषय में पीजी डिग्री प्राप्त हो।
-साथ ही नेट/ सेट/ स्लेट उत्तीर्ण हो।
-यूजीसी की ओर से वर्ष 2009 में जारी किए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार जो अभ्यर्थी संबंधित विषय में पीएचडी की डिग्री प्राप्त कर चुके हैं, वह नेट पास नहीं होने के बावजूद आवेदन कर सकते हैं।
-पीएचडी की डिग्री वांछनीय योग्यता है।
लाइब्रेरियन, पद : 11 (अनारक्षित-06)
योग्यता
-न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ लाइब्रेरी साइंस/ इंफॉर्मेशन साइंस/ डॉक्यूमेंटेशन साइंस या समकक्ष विषय में पीजी डिग्री प्राप्त हो।
-नेट/ सेट/ स्लेट उत्तीर्ण हो।
वेतनमान
15,600 रुपये से 39,100 रुपये। साथ में 6,000 रुपये ग्रेड पे मिलेगा।
सीनियर इंस्ट्रक्टर, कुल पद : 56
विषय के अनुसार पदों का विभाजन
-सिविल इंजीनियरिंग, पद : 16 (अनारक्षित-04)
योग्यता : सिविल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा प्राप्त हो।
-मेकेनिकल इंजीनियरिंग, पद : 21(अनारक्षित-09)
योग्यता : मेकेनिकल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा प्राप्त हो।
-इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, पद : 12 (अनारक्षित-06)
योग्यता : इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा प्राप्त हो।
-बायो-मेडिकल इंजीनियरिंग, पद : 02(अनारक्षित)
योग्यता : बायो-केडिकल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा प्राप्त हो।
-कंप्यूटर इंजीनियरिंग, पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : कंप्यूटर इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा प्राप्त हो।
-इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन इंजीनियरिंग, पद : 02 (अनारक्षित)
योग्यता : इंडस्ट्रियल एंड प्रोडक्शन इंजीनियरिंग/ प्रोडक्शन इंजीनियरिंग/ मेकेनिकल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा प्राप्त हो।
-मेकेनिकल (ऑटोमोबाइल) इंजीनियरिंग, पद : 02(अनारक्षित)
योग्यता : मेकेनिकल (ऑटोमोबाइल) इंजीनियरिंग/  ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा प्राप्त हो।
सूचना : इंजीनियरिंग डिप्लोमा में न्यूनतम 60 फीसदी अंक प्राप्त होना चाहिए।
यहां होगी नियुक्ति (उपर्युक्त तीनों पद) : राज्य के विभिन्न पॉलिटेक्निक कॉलेजों में नियुक्ति की जाएंगी।
वेतनमान (सीनियर इंस्ट्रक्टर के सभी पद)
5200 रुपये से 20,200 रुपये। साथ में 3300 रुपये ग्रेड पे मिलेगा।
आयु सीमा (उपर्युक्त सभी पद)
-1 जनवरी 2017 को न्यूनतम 21 और अधिकतम 43 साल।
-अधिकतम आयु सीमा में असम के मूल निवासियों को नियमानुसार
छूट प्राप्त होगी।
चयन प्रक्रिया
-शैक्षणिक योग्यता और कार्यानुभव के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। इसी सूची के आधार पर अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा/ साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
- लिखित परीक्षा का प्रारूप बहुविकल्पीय होगा।
-लिखित परीक्षा/ साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
आवेदन शुल्क
देय नहीं।

आवेदन प्रक्रिया
-वेबसाइट के होमपेज पर जाएं। फिर ऊपर की ओर मौजूद 'नोटिसेज' लिंक पर क्लिक करें।
-उसके बाद 'एडवर्टाइजमेंट नंबर : 05/ 2017' लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने पर पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। उसे ध्यान से पढ़ें और अपनी योग्यता जांच  लें।
-आवेदन फॉर्म का प्रोफॉर्मा डाउनलोड करने के लिए पिछले वेबपेज पर वापस जाएं।
-इसके बाद बाईं ओर मौजूद 'एप्लीकेशन फॉर्म' शीर्षक के नीचे मौजूद 'एप्लीकेशन फॉर्म डीआर' लिंक पर क्लिक करें।
-ऐसा करने पर आवेदन फॉर्म का प्रोफॉर्मा खुल जाएगा। उसे डाउनलोड करें। फिर ए4 साइज के पेपर पर उसका एक सेट प्रिंटआउट निकाल लें।
-इसके बाद आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारियों को निर्देशानुसार दर्ज करें।
-साथ ही निर्धारित स्थान पर पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटोग्राफ चिपकाएं। साथ ही फोटो को सेल्फ अटेस्ट करें। फोटोग्राफ का साइज (3.5 सेंटीमीटर ७ 4.5 सेंटीमीटर ) से ज्यादा बड़ा नहीं होना चाहिए।
-पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन फॉर्म और मांगे गए सभी दस्तावेजों (शैक्षणिक योग्यता, आयु, श्रेणी, कार्यानुभव आदि) की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी को निर्धारित पते पर भेज दें।
-जिस लिफाफे में आवेदन फॉर्म भेजें उसके ऊपर बड़े अक्षरों में से 'एप्लीकेशन फॉर द पोस्ट ऑफ....(आवेदित पद का नाम ) और आवेदित विषय का नाम'जरूर लिखें।
यहां भेजें आवेदन फॉर्म
डिप्टी सेक्रेटरी, असम पब्लिक सर्विस कमीशन, जवाहर नगर, खानपाड़ा,  गुवाहाटी-781022 (असम)

महत्वपूर्ण तिथि
डाक से आवेदन फॉर्म स्वीकार किए जाएंगे : 27 जून 2017
ज्यादा जानकारी यहां
फोन : 0361-2365426
ई-मेल : apsc-asm@nic.in

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें