ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरएनपीसीआईएल अपने मद्रास इकाई में 41 भर्तियां करेगा

एनपीसीआईएल अपने मद्रास इकाई में 41 भर्तियां करेगा

न्यूक्लियर पावर कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनपीसीआईएल) ने मद्रास स्थित अपनी इकाई मद्रास परमाणु बिजलीघर के लिए 41 पदों पर भर्तियों के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए...

Punam हिन्दुस्तान जॉब्स टीम ,नई दिल्ली Tue, 26 Sep 2017 02:25 PM

एनपीसीआईएल अपने मद्रास इकाई में 41 भर्तियां करेगा

एनपीसीआईएल अपने मद्रास इकाई में 41 भर्तियां करेगा1 / 2

न्यूक्लियर पावर कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनपीसीआईएल) ने मद्रास स्थित अपनी इकाई मद्रास परमाणु बिजलीघर के लिए 41 पदों पर भर्तियों के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये भर्तियां स्टाइपेंडियरी ट्रेनी/ टेक्निशियन-बी के पदों पर की जाएंगी। योग्यता सहित आवेदन की पूरी जानकारी के लिए आगे पढ़ें : 

स्टाइपेंडियरी ट्रेनी/टेक्निशियन-बी, कुल पद : 41 (अनारक्षित-21)
विषय के अनुसार रिक्तियों का विवरण
प्लांट ऑपरेटर, पद : 14
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से बारहवीं कक्षा पास हो। या 
विज्ञान विषय के साथ बारहवीं की परीक्षा में उत्तीर्ण हो, जिसमें विज्ञान और गणित में 50 फीसदी से कम अंक प्राप्त न हो। 
-दसवीं स्तर की परीक्षा में अंग्रेजी एक विषय के रूप में होना चाहिए। 

इलेक्ट्रिशयन, पद : 06
इलेक्ट्रॉनिक्स मेकेनिक/इंस्ट्रूमेंट मेकेनिकल, पद : 07
फिटर, पद : 14

योग्यता (उपर्युक्त तीन विषयों के लिए ) 
-न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ विज्ञान और गणित के साथ दसवीं पास हो। 
-साथ ही इलेक्ट्रिशयन/इलेक्ट्रॉनिक्स मेकेनिक/उपकरण मेकेनिक/फिटर व्यवसाय में दो वर्ष का आईटीआई पाठ्यक्रम का प्रमाणपत्र हो।  
-आईटीआई पाठ्यक्रम दो वर्ष से कम अविध का होने पर, अभ्यर्थियों के पास संबंधित कार्य में कम से कम एक साल का अनुभव होना चाहिए। 
-दसवीं स्तर की परीक्षा में अंग्रेजी एक विषय के रूप में होना चाहिए। 
 
शारीरिक मापदंड 
कद : 160 सेंटीमीटर
वजन : 45.5 किलोग्राम

आयु सीमा : 20 अक्टूबर 2017 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष। अधिकतम आयु सीमा में दिव्यांगों को दस वर्ष, एससी को पांच वर्ष और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन वर्ष की छूट मिलेगी। 

प्रोबेशन पीरियड : दो वर्ष। 
 
ट्रेनिंग के दौरान स्टाइपेंड : पहले साल के लिए 6200 रुपये प्रति माह। दूसरे साल के लिए 7200 रुपये प्रति माह। ट्रेनिंग पूरा होने पर योग्य उम्मीदवारों को स्टाइपेंडियरी ट्रेनी/टेक्निशियन-बी पद पर 21,700 रुपये प्रति माह वेतन के साथ अन्य भत्ता भी मिलेगा।   

        चयन और आवेदन की अंतिम तिथि के लिए अगली स्लाइड दखें....

चयन प्रक्रिया 

चयन प्रक्रिया 2 / 2

चयन प्रक्रिया 
-यह तीन चरणों में होगी। पहला और दूसरा चरण लिखित परीक्षा और तीसरा चरण कौशल परीक्षण का होगा। लिखित परीक्षा में गलत उत्तर के लिए नेगेटिव मार्किंग होगी। 

आवेदन शुल्क : कोई शुल्क नहीं देना होगा। 

आवेदन प्रक्रिया 
-आवेदन ऑनलाइन ही स्वीकार किया जाएगा। इसके लिए वेबसाइट (www.npcilcareers.co.in) के करियर्स ऑप्शन पर क्लिक करें। 
-आवेदन के लिए विज्ञापन लिंक के साथ दिए गए क्लिक हियर टू व्यू डिटेल्स एंड अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें। 
-अगले वेबपेज पर क्लिक हियर टू नो हीउ टू अप्लाई लिंक पर क्लिक करें। यहां से ऑनलाइन निर्देशों को पढ़ें । 
-ऑनलाइन आवेदन तीन चरण में पूरा होगा।
-पहले चरण के लिए अप्लाई ऑप्शन से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें। यहां अपना नाम, पद, कैटेगरी आदि दर्ज करें। रजिस्ट्रेशन के पूरा होने पर रजिस्टर्ड ई-मेल पर यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा। 
-दूसरे चरण में रजिस्ट्रेशन के फलस्वरूप प्राप्त यूजर नेम और पासवर्ड की मदद से लॉगइन करें। 
-तीसरे चरण में आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियां दर्ज करनी होगी।  

जरूरी सूचना 
-इलेक्ट्रॉनिक मेकेनिक पद को छोड़कर उपरोक्त पदों के लिए दिव्यांग अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं। 
-अधिकतम आयु सीमा की गणना 20.10.2017 के आधार पर की जाएगी। 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 20 अक्टूबर 2017 (शाम 05:00 बजे तक)