ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरराष्ट्रीय व्यावसायिक स्वास्थ्य संस्थान में 14 पदों पर मौके, भरें फॉर्म

राष्ट्रीय व्यावसायिक स्वास्थ्य संस्थान में 14 पदों पर मौके, भरें फॉर्म

आईसीएमआर के राष्ट्रीय व्यावसायिक स्वास्थ्य संस्थान (एनआईओएच), अहमदाबाद ने कई तरह के 14 पदों के लिए आवेदन मंगाए हैं। आवेदन डाक से भेजना होगा। अधिक जानकारी नीचे पढ़ें... टेक्निकल ऑफिसर-ए, पद :...

Babitaहिन्दुस्तान जॉब्स टीम,नई दिल्लीTue, 26 Sep 2017 02:58 PM

राष्ट्रीय व्यावसायिक स्वास्थ्य संस्थान में 14 पदों पर मौके, भरें फॉर्म

राष्ट्रीय व्यावसायिक स्वास्थ्य संस्थान में 14 पदों पर मौके, भरें फॉर्म1 / 2

आईसीएमआर के राष्ट्रीय व्यावसायिक स्वास्थ्य संस्थान (एनआईओएच), अहमदाबाद ने कई तरह के 14 पदों के लिए आवेदन मंगाए हैं। आवेदन डाक से भेजना होगा। अधिक जानकारी नीचे पढ़ें...

टेक्निकल ऑफिसर-ए, पद : 02
(विषय के आधार पर योग्यता का विवरण)

- बॉयोलॉजिकल साइंस
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से बायोलॉजिकल साइंस में बैचलर डिग्री हो। साथ ही पांच साल का अनुभव प्राप्त हो। 

- साइंस/ अप्लाइड साइंस 
योग्यता : साइंस/अप्लाइड साइंस में बैचलर डिग्री हो। साथ ही पांच साल का कार्यानुभव प्राप्त हो।  
अधिकतम आयु : 35 वर्ष। 

टेक्निकल असिस्टेंट, पद : 06 
(विषय के आधार पर योग्यता का विवरण)

- इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
 योग्यता : इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/ कंप्यूटर साइंस में बैचलर डिग्री हो।या बीसीए डिग्री हो। साथ ही 2400 रुपये ग्रेड पे पर एक साल का कार्यानुभव हो। 

- इंवारन्मेंटल साइंस
 योग्यता : इंवायरन्मेंटल साइंस में बैचलर डिग्री हो। साथ ही इंवायरन्मेंटल साइंस में एक वर्षीय सर्टिफिकेट हो।

- केमिस्ट्री
 योग्यता : केमिस्ट्री में बैचलर डिग्री हो। साथ ही 2400 रुपये ग्रेड पे पर एक साल का कार्यनुभव हो। 

- साइकोलॉजी
योग्यता : साइकोलॉजी में बैचलर डिग्री के साथ किसी सरकारी संस्थान में 2400 रुपये ग्रेड पे एक साल कार्य का  अनुभव हो। 

- बायोलॉजिकल साइंस
योग्यता : बायोलॉजिकल साइंस में बैचलर डिग्री हो।  किसी सरकारी संस्थान में 2400 रुपये ग्रेड पे एक साल कार्य करने का अनुभव हो। 
अधिकतम आयु : 30 वर्ष। 
 

आवेदन से जुड़ी सूचनाएं अगली स्लाइड पर क्लिक करके देखें...

 

शेष पद और आवेदन

शेष पद और आवेदन 2 / 2

टेक्निशियन-सी, पद : 02
(विषय के आधार पर योग्यता का विवरण)

- इंडस्ट्रियल सेफ्टी 
योग्यता : साइंस विषय के सात बारहवीं हो। साथ ही इंडस्ट्रियल सेफ्टी में एक वर्षीय डिप्लोमा प्राप्त हो। 

- बायो मेडिकल इंजीनियरिंग
 योग्यता : साइंस विषय के साथ बारहवीं पास की हो। बायो-मेडिकल इंजीनियरिंग में दो वर्षीय डिप्लोमा हो। 
 अधिकतम आयु : 30 वर्ष। 

टेक्निशियन-ए, पद : 04
योग्यता : दसवीं की परीक्षा पास हो। साथ ही लैबोरेटरी/ क्लीनिकल में एक साल का कार्यानुभव हो। 
आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष। 

आवेदन शुल्क  - 300 रुपये। एससी, एसटी, दिव्यांगों और महिलाओं को शुल्क से छूट है। 

आवेदन प्रक्रिया
- वेबसाइट http://www.nioh.org पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर बाईं तरफ अनाउंसमेंट्स सेक्शन में जाएं। अब इस सेक्शन के अंतर्गत आपको ‘जॉब्स’ लिंक नजर आएगा। इस पर क्लिक करें। 
- इसके बाद नया वेबपेज खुलेगा। यहां ‘Employment Opportunity’ सेक्शन के तहत देखें।  
- यहां ‘Technical Officer... ’ वाले बॉक्स में जाएं। यहां दिए गए ‘Notification’ लिंक पर क्लिक करें। 
- ऐसा करने पर पद संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। 

यहां भेजें आवेदन : द डायरेक्टर, एनआईओएच, मेघानी नगर, नीयर रक्षा शक्ति यूनिवर्सिटी, अहमदाबाद-380016

डाक से आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तारीख : 23 अक्टूबर 2017