ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरइलाहाबाद हाईकोर्ट को 95 लॉ क्लर्क की दरकार

इलाहाबाद हाईकोर्ट को 95 लॉ क्लर्क की दरकार

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लॉ क्लर्क (ट्रेनी) के 95 पदों पर नियुक्तियां करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये नियुक्तियां  कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर एक साल के लिए की जाएंगी। आवेदन डाक के माध्यम से 30...

इलाहाबाद हाईकोर्ट को 95 लॉ क्लर्क की दरकार
लाइव हिन्दुस्तान ,नई दिल्लीWed, 31 May 2017 03:14 PM
ऐप पर पढ़ें

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लॉ क्लर्क (ट्रेनी) के 95 पदों पर नियुक्तियां करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये नियुक्तियां  कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर एक साल के लिए की जाएंगी। आवेदन डाक के माध्यम से 30 जून तक स्वीकार होंगे। आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म हाईकोर्ट की लखनऊ और इलाहाबाद बेंच से प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा इलाहाबाद हाईकोर्ट की वेबसाइट से भी आवेदन फॉर्म डाउनलोड किया जा सकता है। पदों से संबंधित योग्यता, वेतनमान और आवेदन आदि से जुड़ी अन्य सभी जानकारियां इस प्रकार हैं :

लॉ क्लर्क (ट्रेनी), कुल पद : 95
योग्यता
-मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ तीन वर्षीय/ पांच वर्षीय इंटिग्रेटेड एलएलबी की हो।
-एलएलबी करने वाले वे उम्मीदवार ही आवेदन करने के योग्य होंगे, जिन्होंने अभी तक बतौर एडवोकेट प्रैक्टिस शुरू नहीं की है।
-इसके अलावा अभ्यर्थी के पास कंप्यूटर का ज्ञान जैसे डाटा एंट्री, वर्ड प्रोसेसिंग और कंप्यूटर ऑपरेशन से जुड़ी जानकारियां होनी चाहिए।
नोट : साल 2016-17 में एलएलबी अंतिम वर्ष की परीक्षा देने और रिजल्ट का इंतजार करने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन के योग्य हैं। ऐसे अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के समय अपने अंकपत्र की मूल प्रति सब्मिट करनी होगी। इंटरव्यू का आयोजन अगस्त के पहले हफ्ते में हो सकता है। 
मासिक वेतन : 12,500 रुपये।
आयु सीमा : 01 जुलाई 2017 को न्यूनतम 21 और अधिकतम 27 वर्ष।

चयन प्रक्रिया
योग्य अभ्यर्थियों का चयन केवल साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। साक्षात्कार का आयोजन इलाहाबाद में होगा। आवेदकों को स्क्रीनिंग के बाद ही इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

आवेदन शुल्क
-300 रुपये। शुल्क का भुगतान हाईकोर्ट की इलाहाबाद/ लखनऊ बेंच पर किया जा सकता है।
-इसके अलावा वेबसाइट से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने वाले अभ्यर्थियों को शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से करना होगा।
-डीडी, रजिस्ट्रार जनरल, हाईकोर्ट ऑफ ज्यूडिकेचर के पक्ष में इलाहाबाद में देय होना चाहिए।
जरूरी सूचना : लॉ क्लर्क (ट्रेनी) के पद पर पूर्व में काम कर चुके अभ्यर्थियों पुन: आवेदन करने के योग्य नहीं माने जाएंगे। 

आवेदन प्रक्रिया
-आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी हाईकोर्ट की इलाहाबाद/ लखनऊ बेंच पर बनें कैश काउंटर पर नकद भुगतान कर आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं।
-यदि आप फॉर्म को वेबसाइट से डाउनलोड करना चाहते हैं तो इलाहाबाद हाईकोर्ट की वेबसाइट पर जाएं।
-अब होमपेज पर सबसे नीचे की तरफ दिए गए रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें।
-क्लिक करने के बाद खुलने वाले वेबपेज पर आपको 'नोटिस फार इंगेजमेंट लॉ क्लर्क (ट्रेनी) 2017' का लिंक मिलेगा। इस लिंक पर क्लिक करें।
-पदों से संबंधित विज्ञापन डाउनलोड होने पर इसे ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें।
-अब विज्ञापन में नीचे की तरफ दिए गए निर्धारित प्रारूप के आवेदन पत्र का ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकाल लें।
-इसके बाद फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियां सावधानी पूर्वक दर्ज करें।
-अब आवेदन शुल्क के डीडी की डिटेल भरकर, पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाएं और हस्ताक्षर करें।
-पूर्ण रूप से भरे गए आवेदन को एक बार अच्छे से जांच लें। इसके बाद आवेदन के साथ सभी जरूरी दस्तावेजों की प्रमाणित प्रति संलग्न करें।
-आवेदन को एक लिफाफे में रखकर दिए गए पते पर निर्धारित तिथि से पहले स्पीड पोस्ट/ कूरियर से भेज दें।
इन प्रमाणपत्रों की अटेस्टेड प्रति संलग्न करें
-हाईस्कूल की मार्कशीट एवं प्रमाणपत्र
-इंटरमीडिएट की मार्कशीट और प्रमाणपत्र
-ग्रेजुएट/ पोस्ट ग्रेजुएट की मार्कशीट 
- अन्य संबंधित दस्तावेज
-5 गुणा 10 सेंटीमीटर आकार के दो अपना पता लिखे लिफाफे, जिस पर 40 रुपये का डाक टिकट लगा हो।

स्पीड पोस्ट/ कूरियर से यहां भेजें आवेदन
रजिस्ट्रार जनरल, हाईकोर्ट ऑफ ज्यूडीकेचर इलाहाबाद
आवेदन पहुंचने की अंतिम तिथि : 30 जून 2017 (शाम 5.00 बजे तक)

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें