ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरजॉब्स अलर्ट : 37 तकनीशियनों की रिक्तियों पर आवेदन के लिए तीन दिन शेष

जॉब्स अलर्ट : 37 तकनीशियनों की रिक्तियों पर आवेदन के लिए तीन दिन शेष

काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रीयल रिसर्च -नेशनल जियोफिजिकल रिसर्च संस्थान  (सीएसआईआर-एनजीआरआई), हैदराबाद ने 37 तकनीशियन और  एक असिस्टेंट इंजीनियर के लिए रिक्तियां निकालीं...

जॉब्स अलर्ट : 37 तकनीशियनों की रिक्तियों पर आवेदन के लिए तीन दिन शेष
हिन्दुस्तान जॉब्स टीम,नई दिल्लीTue, 26 Sep 2017 06:34 PM
ऐप पर पढ़ें

काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रीयल रिसर्च -नेशनल जियोफिजिकल रिसर्च संस्थान  (सीएसआईआर-एनजीआरआई), हैदराबाद ने 37 तकनीशियन और  एक असिस्टेंट इंजीनियर के लिए रिक्तियां निकालीं हैं। ऑनलाइन आवेदन के लिए तीन दिन शेष रह गए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 29 सितंबर रखी गई है। पद और योग्यता की जानकारी इस प्रकार है। 

तकनीशियन - 1/ ग्रुप-II, पद : 37 , अनारक्षित : 18

विभन्न ट्रेड के अनुसार पद 

  • प्लंबर, पद : 04, (अनारक्षित : 02)
  •  कारपेंटर , पद : 02, अनारक्षित : 01) 
  • हॉर्टीकल्चर , पद : 01, अनारक्षित
  • टर्नर , पद : 01, अनारक्षित
  • डाटा इंटरी ऑप्रेटर/ कंप्यूटर ऑप्रेटर/ प्रोग्राम असिस्टेंट , पद : 10 , अनारक्षित : 04
  • सर्वेयर , पद : 02, अनारक्षित : 01
  • ड्राइवर -कम- मैकेनिक(एलएमवी), पद : 04, अनारक्षित : 02 
  • रेफ्रीजरेशन एंड एयर कंडीशनर , पद : 02 , अनारक्षित : 01
  • इलेक्ट्रीशियन , पद : 04, अनारक्षित : 02
  • मैकेनिस्ट (ग्राइंडर), पद : 02, अनारक्षित : 01
  • इवेंट मैनेजमेंट असिस्टेंट , पद : 01, अनारक्षित : 01
  • डिजिटल फोटोग्राफी , पद : 01, अनारक्षित : 01
  • हाउस कीपिंग , पद : 01, अनारक्षित : 01

योग्यता  

  • दसवीं, एसएससी (विज्ञान विषय में) 55 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण हो।
  •  मांगी गई ट्रेड में आईटीआई पास हो। या अपने ट्रेड में नेशनल / स्टेट सार्टिफिकेट पाया हो।  मान्यता प्राप्त संस्थान से अपने ट्रेड में दो साल का अनुभव हो। 

आयुसीमा : 28 वर्ष 
वेतनमान : 19900 - 63200 रुपये। 

असिस्टेंट इंजीनियर ,ग्रेड.III, पद : 1 , (अनारक्षित)
योग्यता : 55 प्रतिशत अंकों के साथ इलेक्ट्रीकल में बीई/बीटेक की डिग्री हो।
आयुसीमा : 30 वर्ष (29 सितंबर , 2017)
वेतनमान : 44,900 से 14,2400 रुपये। 

आवेदन शुल्क : 100 रुपये।

आवेदन प्रक्रिया 

  • इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए सबसे पहले सीएसआईआर की वेबसाइट के होमपेज पर जाएं। 
  • होमपेज पर जाकर ज्वाइन अस पर क्लिक करें।
  • चौथे नंबर पर की डॉक्स फाइल पर क्लिक करने पर नया पेज सामने आएगा। 
  • इस फाइल के खुलने के बाद साइड में न्यू रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसमें  ई-मेल और पासवर्ड को भरकर नए वेबपेज पर जाएं।
  • यहां आवेदन सामने आएगा , जिसे उम्मीदवार ध्यानपूर्वक भरे।
  • इसके बाद उम्मीदवार को पेमेंट ऑप्शन पर जाकर 100 रुपये का आवेदन शुल्क ऑनलाइन देना होगा। 
  •  इसके बाद अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो (4.5 सेमी3.5 सेमी) और सिग्नेचर की स्कैन कॉपी को अपलोड करें। फोटो फाइल का साइज 20 से 40 केबी के बीच और सिग्नेचर फाइल का साइज 10 से 20 केबी के बीच होना चाहिए। फोटो और सिग्नेचर फाइल जेपीजी या जेपीजी फॉर्मेट में होने चाहिए। 
  • उम्मीदवार को अपना आवेदन 29 सितंबर (शुक्रवार) को शाम छह बजे तक भेजना होगा।  

चयन प्रक्रिया  

  • उम्मीदवार के चयन के लिए उसकी  ट्रेड से संबंधित एक  टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। टेस्ट में अर्जित  अंकों के आधार पर एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। 
  • एक सक्रिनिंग कमेटी उम्मीदवारों के दस्तावेजों के आधार पर टेस्ट देने के लिए उम्मीदवार का चयन करेगी। इसलिए उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म में सभी मांगे गए दस्तावेजों की सही जानकारी देनी होगी। 
  • उम्मीदवारों का चयन उनके शैक्षिणक अंकों , उनके अनुभव और परीक्षा के आधार पर लिया जाएगा। 
     
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें