ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरअंबेडकर यूनिवर्सिटी ने जारी की पहली कट ऑफ लिस्ट

अंबेडकर यूनिवर्सिटी ने जारी की पहली कट ऑफ लिस्ट

अंबेडकर यूनिवर्सिटी (एडीयू) ने बुधवार को पहली कटऑफ जारी कर दी। दिल्ली से बाहर के आवेदकों के लिए हर विषय में कटऑफ को थोड़ा ज्यादा रखा गया है। पहली कटऑफ के आधार पर गुरुवार से दाखिले शुरू होंगे। अलग...

अंबेडकर यूनिवर्सिटी ने जारी की पहली कट ऑफ लिस्ट
वरिष्ठ संवाददाता,नई दिल्ली Thu, 06 Jul 2017 09:55 AM
ऐप पर पढ़ें

अंबेडकर यूनिवर्सिटी (एडीयू) ने बुधवार को पहली कटऑफ जारी कर दी। दिल्ली से बाहर के आवेदकों के लिए हर विषय में कटऑफ को थोड़ा ज्यादा रखा गया है। पहली कटऑफ के आधार पर गुरुवार से दाखिले शुरू होंगे। अलग स्ट्रीम से बीए ऑनर्स में दाखिला लेने पर कटऑफ 100 फीसदी रखी गई है। 
अंग्रेजी ऑनर्स के लिए अंग्रेजी में 65 फीसदी अंक अनिवार्य हैं।इसी तरह गणित ऑनर्स लेने के लिए गणित में 65 प्रतिशत अंक होने जरूरी हैं। अर्थशा ऑनर्स के लिए सामान्य श्रेणी की कटऑफ बेस्ट थ्री में 88.75 फीसदी है। इसमें गणित शामिल नहीं है। 

वहीं विज्ञान केछात्रों के लिए यही कटऑफ 92.75 और कॉमर्स के छात्रों के लिए 93.75 है। कला वर्ग में ही दिल्ली से बाहर वाले छात्रों के लिए अर्थशा में बीए ऑनर्स में दाखिला लेने के लिए कट ऑफ 92.5 फीसदी, विज्ञान वर्ग प्रतिशत, कॉमर्स वर्ग 97.25 फीसदी है। अंग्रेजी विषय में दिल्ली के कला वर्ग छात्रों के लिए कटऑफ 92 फीसदी है, वहीं दिल्ली से बाहर से छात्रों लिए 93.5 फीसदी है। विज्ञान वर्ग 96, कॉमर्स 97 प्रतिशत है, जबकि यही दिल्ली से बाहर वालों के लिए 1.5 फीसदी अंक ज्यादा है।

इतिहास में बीए ऑनर्स में दाखिले के लिए दिल्ली के सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए कटऑफ 93.5 फीसदी, विज्ञान वर्ग के लिए 97.5, कॉमर्स 98.5 है। यही कट ऑफ दिल्ली से बाहर वालों के लिए 1.5 बढ़कर कॉमर्स स्ट्रीम से बारहवीं करने वालों के लिए 100 पर पहुंच गई है। विज्ञान से 12वीं करने वालों के लिए इतिहास में दाखिला लेने के लिए यह 99.5 है। 

इसी तरह गणित में सामान्य के लिए कला वर्ग की 88, विज्ञान 92, कॉमर्स 93 है। मनोविज्ञान में भी सामान्य वर्ग की कट ऑफ में कला वर्ग की 93.25, विज्ञान 97.25 और कॉमर्स वर्ग की 98.25 है, जोकि दिल्ली से बाहर वालों के लिए क्रमश कला वर्ग में 95.5, विज्ञान 99.5 और कॉमर्स वर्ग के लिए 100 है। समाजशा ऑनर्स करने वालों के लिए कला वर्ग की 93.5प्रतिशत , विज्ञान के छात्रों के लिए 97.5 फीसदी और कॉमर्स 98.5 है। दिल्ली से बाहर वालों के लिए यह कटऑफ 100 फीसदी है।

Virtual Counsellor