Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़will share market open up to 7.30 pm

तो क्या शाम 7.30 बजे तक खुलेंगे शेयर बाजार

सेबी शेयर बाजार में ट्रेडिंग का समय बढ़ाने का फैसला ले सकता है जिससे सबकी नींद उड़ी हुई है।

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीTue, 12 Sep 2017 06:49 AM
हमें फॉलो करें

किसको फायदा किसको नुकसान

3 / 3

माना जा रहा है कि सेबी की समय बढ़ाने की योजना बड़े ट्रेडर्स और ब्रोकरेज हाउस के लिए तो फायदेमंद रहेगी। कई बड़े ब्रोकरेज हाउस समय बढ़ाने के पक्ष में हैं। इसके उलट छोटे ब्रोकरेज हाउस को इससे लागत बढ़ने का डर है। उनका यह भी कहना है कि शाम 7.30 बजे तक टाइम बढ़ाने से उनको दो शिफ्टों में काम करना होगा और इसके लिए काफी लोग भी हायर करने होंगे। साथ ही आम आदमी को शेयर खरीददारी और बिकवाली के लिए अलग व्यक्तियों से डील करना परेशानी भरा हो जाएगा। हालांकि माना यह भी जा रहा है कि 5 बजे के बाद के समय पर आरबीआई को कुछ दिक्कतें हो सकती हैं। 
 
 

ऐप पर पढ़ें