ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessShare Market Sensex and Nifty goes up, Nifty crosses 10,000 again

शेयर मार्केट में उछाल: निफ्टी फिर पहुंचा 10,000 के पार

शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स आज 32,533.34 अंक की सर्वकालिक उंचाई पर पहुंच गया। साथ ही एनएसई निफ्टी भी 10,068.40 अंक के नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर खुला है। ब्रोकरों के अनुसार सकारात्मक वैश्विक...

शेयर मार्केट में उछाल: निफ्टी फिर पहुंचा 10,000 के पार
मुंबई, एजेंसी Thu, 27 Jul 2017 11:35 AM
ऐप पर पढ़ें

शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स आज 32,533.34 अंक की सर्वकालिक उंचाई पर पहुंच गया। साथ ही एनएसई निफ्टी भी 10,068.40 अंक के नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर खुला है।

ब्रोकरों के अनुसार सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच कंपनियों की अच्छी आय से निवेशकों के बीच लिवाली जारी रही। इसके अलावा जुलाई डेरीवेटिवों में सौदे का आज आखिरी दिन होने से भी निवेशकों के बीच सकारात्मक धारणा देखी गई। साथ ही कंपनियों के तिमाही परिणामों के उम्मीद से बेहतर रहने और घरेलू एवं विदेशी सांस्थानिक निवेशकों की ओर से  लगातार खरीद होने के चलते शेयर बाजार मजबूत हुए हैं।

बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 150.88 अंक यानी 0.46 चढ़कर 32,533.34 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। पिछले सत्र के कारोबार में इसमें 154.19 अंक की बढ़त देखी गई थी और यह 32,382.46 अंक के उच्च स्तर पर बंद हुआ था। कल यह दिन में कारोबार के समय 32,413.63 अंक तक पहुंच गया था।

इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 47.75 अंक यानी 0.47 चढ़कर 10,068.40 अंक के नए उच्च स्तर पर खुला है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें