ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News Businessshare market, SEBI, stock exchange, sensex, nifty

सेंसेक्स 296 अंक टूटकर एक महीने के निचले स्तर पर, निफ्टी 9,900 अंक से नीचे

शेयर बाजारों में सोमवार को लगातार पांचवें दिन गिरावट का रुख जारी रहा।  वैश्विक बाजारों के नकारात्मक संकेतों तथा विदेशी कोषों की निकासी जारी रहने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 296 अंक टूटकर करीब...

सेंसेक्स 296 अंक टूटकर एक महीने के निचले स्तर पर, निफ्टी 9,900 अंक से नीचे
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 25 Sep 2017 06:22 PM
ऐप पर पढ़ें

शेयर बाजारों में सोमवार को लगातार पांचवें दिन गिरावट का रुख जारी रहा।  वैश्विक बाजारों के नकारात्मक संकेतों तथा विदेशी कोषों की निकासी जारी रहने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 296 अंक टूटकर करीब एक महीने के निचले स्तर पर आ गया।  निफ्टी भी 9,900 अंक से नीचे फिसल गया। एशियाई बाजारों में भी कमजोरी का रुख रहा, वहीं यूरोपीय बाजारों से भी अच्छी खबर नहीं मिली। 
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूत रुख के साथ 31,986.40 अंक पर खुला और कुछ समय के लिए इसने 32,000 अंक के स्तर को भी हासिल किया। एक समय यह 32,016.52 अंक तक पहुंच गया लेकिन इसके बाद यह 31,474.56 अंक तक नीचे आया। अंत में सेंसेक्स 295.81 अंक या 0.93 प्रतिशत के नुकसान से 31,626.63 अंक पर बंद हुआ। इससे पिछले चार सत्रों में सेंसेक्स 501.32 अंक टूटा है। 
अगस्त के बाद निफ्टी ने छुआ निचला स्तर
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 91.80 अंक या 0.92 प्रतिशत के नुकसान से 9,872.60 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 9,816.05 अंक से 9,960.50 अंक के दायरे में रहा। 29 अगस्त के बाद यह सेंसेक्स व निफ्टी का निचला स्तर है। रुपये में भी गिरावट रही। 
इन घटनाओं ने डाला प्रतिकूल असर
कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपये में अच्छी खासी गिरावट आई।  इसके अलावा कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों से भी बाजार धारणा पर प्रतिकूल असर पड़ा। विदेशी बाजारों में कच्चा तेल 56.86 प्रति डॉलर के उच्चस्तर पर पहुंच गया है। अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच तनाव जारी रहने से भी बाजार धारणा पर असर पड़ा। जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल को लगातार चौथे कार्यकाल के लिए चुनाव में जीत मिली है, लेकिन अगली सरकार बनाने के लिए उन्हें असहज गठजोड़ करना होगा। इससे जर्मनी के बाजारों में गिरावट का रुख रहा। वैश्विक बाजारों में हालांकि जापान का निक्की 0.50 प्रतिशत चढ़ गया। 
  

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें