ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessShare Market Record Nifty braks record reaching 10,000 mark, sensex also up with 106 points

शेयर बाजार ने छुआ आसमान: पहली बार 10,000 के पार पहुंचा निफ्टी, 106 अंकों की बढ़त के साथ 32,352 पर खुला सेंसेक्स

देश के शेयर बाजारों में रिकॉर्ड स्तर पर तेजी जारी है। स्वस्थ तिमाही परिणामों की अपेक्षा और सकारात्मक वैश्विक संकेतों के चलते मंगलवार के शुरुआती कारोबारी सत्र के दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी...

शेयर बाजार ने छुआ आसमान: पहली बार 10,000 के पार पहुंचा निफ्टी, 106 अंकों की बढ़त के साथ 32,352 पर खुला सेंसेक्स
नई दिल्ली, एजेंसी Tue, 25 Jul 2017 10:15 AM
ऐप पर पढ़ें

देश के शेयर बाजारों में रिकॉर्ड स्तर पर तेजी जारी है। स्वस्थ तिमाही परिणामों की अपेक्षा और सकारात्मक वैश्विक संकेतों के चलते मंगलवार के शुरुआती कारोबारी सत्र के दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने 10,000 के रिकॉर्ड स्तर को पार कर लिया।

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 09:37 बजे 65.79 अंकों की बढ़त के साथ 32,311.66 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 20.10 अंकों की मजबूती के साथ 9,986.50 पर कारोबार करते देखे गए।

मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 104.84 अंकों की मजबूती के साथ 32350.71 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 44.15 अंकों की बढ़त के साथ 10,010.55 पर खुला।

बाजार के इस रुख को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि इससे आर्थिक विकास में तेजी आएगी, और सरकारी सुधारों का भी पूरा-पूरा लाभ मिलेगा।

शुरूआती दौर में जब बाजार इस ऊंचाई पर पहुंचा तो उम्मीद थी कि यह आंकड़ा और अधिक बढ़ सकता है। लेकिन इस बात का अंदाजा किसी को भी नहीं था कि यह समय इतनी जल्दी आ जाएगा। बता दें कि कल एचडीएफसी के तिमाही के नतीजे आए थे और बाजार में उछाल आने का यह भी एक बहुत बड़ा कारण है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें