ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessSensex gains Nifty closes on declines

शेयर समीक्षाः तीन दिन की गिरावट के बाद मूडी ने बाजार का मूड संभाला

बीता सप्ताह शेयर बाजारों के लिए मिला-जुला रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स में जहां मामूली तेजी रही। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी मामूली गिरावट पर बंद हुआ। साप्ताहिक आधार...

शेयर समीक्षाः तीन दिन की गिरावट के बाद मूडी ने बाजार का मूड संभाला
एजेंसी,नई दिल्लीSat, 18 Nov 2017 04:35 PM
ऐप पर पढ़ें

बीता सप्ताह शेयर बाजारों के लिए मिला-जुला रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स में जहां मामूली तेजी रही। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी मामूली गिरावट पर बंद हुआ। साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 28 अंकों तेजी के साथ 33,343 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 38 अंकों की गिरावट के साथ 10,283.60 पर बंद हुआ। 

बाजार की चाल
बीएसई का मिडकैप सूचकांक 111 अंकों की तेजी के साथ 16,673 पर बंद हुआ। वहीं स्मॉलकैप सूचकांक 39 अंकों की गिरावट के साथ 17,605 पर बंद हुआ। 
सोमवार को शेयर बाजारों की कमजोर शुरुआत हुई और सेंसेक्स 281 अंकों की गिरावट के साथ 33,034 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 97 अंकों की तेजी के साथ 10,225 पर बंद हुआ। मंगलवार को सेंसेक्स में 92 अंकों की गिरावट आई और यह 32,942 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 38 अंकों की गिरावट के साथ 10,187 पर बंद हुआ। बुधवार को भी गिरावट का दौर जारी रहा। उस दिन सेंसेक्स 181 अंकों की गिरावट के साथ 32,760 पर तथा निफ्टी 69 अंकों की गिरावट के साथ 10,118 पर बंद हुआ।

गिरावट का सिलसिला थमा
गुरुवार को लगातार तीन सत्रों में गिरावट के बाद बाजार में तेजी लौटी और सेंसेक्स 346 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 33,107 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 97 अंकों की तेजी के साथ 10,215 पर बंद हुआ। कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन सकारात्मक वैश्विक संकेतों के असर से सेंसेक्स 236 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 33,343 पर तथा निफ्टी 69 अंकों की वृद्धि के साथ 10,284 पर बंद हुआ।

मूडीज के फैसले का असर
शुक्रवार को मूडीज इन्वेस्टर सर्विस ने भारत की रेटिंग 14 सालों बाद बीएए से बढ़ाकर बीएए2 कर दी, जिसका बाजार पर काफी सकारात्मक असर देखा गया और विदेशी निवेशकों ने जोरदार खरीदारी की।

तेजी वाले शेयर
बीते सप्ताह सेंसेक्स के तेजी वाले प्रमुख शेयरों में महिन्द्रा एंड महिन्द्रा (1.67 फीसदी), एनटीपीसी (0.76 फीसदी), रिलायंस इंडस्ट्रीज (2.97 फीसदी), कोटक महिन्द्रा बैंक (2.97 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (2.04 फीसदी), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (1.26 फीसदी) और एचडीएफसी (०.24 फीसदी) शामिल रहे।

नुकसान वाले शेयर
सेंसेक्स के गिरावट वाले प्रमुख शेयरों में प्रमुख अडाणी पोर्ट्स (7.19 फीसदी), ओएनजीसी (6.97 फीसदी), कोल इंडिया (4.27 फीसदी), लार्सन एंड टूब्रो (3.39 फीसदी), सन फार्मा (1.94 फीसदी), भारती एयरटेल (1.89 फीसदी) और एक्सिस बैंक (0.48 फीसदी)।     

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें