ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News Business Sensex at new high on Modi’s 3year anniversary; tops 31000 for first time ever

शेयर बाजार: सेंसेक्स पहली बार 31 हजार के पार, 250 अंकों की बढ़त

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स कारोबार के दौरान पहली बार 31,000 अंक के पार पहुंचा। इस तेजी में निफ्टी ने पहली बार 9550 के महत्वपूर्ण स्तर को पार किया है। इससे पहले सेंसेक्स का शीर्षस्तर 30,793.43...

शेयर बाजार: सेंसेक्स पहली बार 31 हजार के पार, 250 अंकों की बढ़त
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 26 May 2017 02:36 PM
ऐप पर पढ़ें

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स कारोबार के दौरान पहली बार 31,000 अंक के पार पहुंचा। इस तेजी में निफ्टी ने पहली बार 9550 के महत्वपूर्ण स्तर को पार किया है। इससे पहले सेंसेक्स का शीर्षस्तर 30,793.43 अंक था। जानकारों का कहना है कि मेटल, ऑटो, FMCG शेयरों में लौटी खरीदारी के चलते घरेलू शेयर बाजार ने ये नया रिकॉर्ड बनाया है।

सेंसेक्स दोपहर 1.45 बजे 258.21 अंकों यानी 0.84 फीसदी की बढ़त के साथ 31,008.24 पर रहा, जबकि बुधवार के कारोबारी सत्र में यह 30,750.03 पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 9,600 के स्तर के करीब पहुंच गया। यह इस दौरान 74.35 अंकों यानी 0.78 फीसदी की बढ़त के साथ 9,584.10 पर रहा। निफ्टी ने भी 9,592.15 अंकों के एकदिनी उच्च स्तर को छू लिया।

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से शेयर बाजार में उछाल देखने को मिल रहा था। गुरुवार को सेंसेक्स 448 अंक बढ़कर 30750 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था। वही, निफ्टी में 149 अंकों की तेजी दर्ज की गई थी और ये पहली बार था जब निफ्टी 9500 के ऊपर बंद हुआ था।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें