Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Policy repo rate under liquidity adjustment facility reduced by 25 basis points from 6.25 to 6.0 percent 

राहतः RBI ने रेपो और रिवर्स रेपो रेट में की कटाैती, कम हो सकती है EMI

भारतीय रिजर्व बैंक ने राहत देते हुए रेपो रेट और रिवर्स रेप रेट में कटौती की है। आरबीआई ने दोनों में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है, जिसके बाद अब ईएमआई कम होने की उम्मीद है। इसके अलावा महंगाई दर को...

नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीम Wed, 2 Aug 2017 03:25 PM
हमें फॉलो करें

भारतीय रिजर्व बैंक ने राहत देते हुए रेपो रेट और रिवर्स रेप रेट में कटौती की है। आरबीआई ने दोनों में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है, जिसके बाद अब ईएमआई कम होने की उम्मीद है। इसके अलावा महंगाई दर को भी 4 फीसदी बरकरार रखने का लक्ष्य रखा गया है। 

आरबीआई ने अपनी मौद्रिक नीति की समीक्षा करते हुए रेपो रेट को 6.25 से घटाकर 6 फीसद कर दिया है, जबकि रिवर्स रेपो रेट को 6 फीसदी से 5.75 फीसदी कर दिया है। वहीं महंगाई दर को 4 फीसद बरकरार रखने का लक्ष्य रखा है। 

मौद्रिक नीति समिति ने निजी निवेश में नई जान फूंकने, बुनियादी ढांचा क्षेत्र की बाधाओं को दूर करने तथा प्रधानमंत्री आवास योजना पर विशेष जोर देने की जरूरत पर बल दिया। आरबीआई की ओर से कहा गया है कि हम कंपनियों के फंसे बड़े कर्ज के समाधान तथा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में नई पूंजी डालने के लिये सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। 

मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी के 6 में से 4 सदस्य रेट कट के पक्ष में थे। कमिटी के सदस्य प्रो. रविंद्र ढोलकिया ने तो आधे प्रतिशत की कटौती की सिफारिश की थी। हालांकि, यह समिति में सर्वमान्य नहीं हुई। इस लिहाज से उम्मीद की जा सकती है कि दो महीने बाद होनेवाली अगली मौद्रिक नीति की समीक्षा बैठक में भी चौथाई प्रतिशत की कटौती का फैसला लिया जाएगा। इधर, प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल ने माना कि जीएसटी को पूरे देश में बड़ी सहजता से लागू कर लिया गया। उन्होंने कहा, 'अच्छे मॉनसून और जीएसटी के सहजता से लागू हो जाने की वजह से कमिटी को नीतिगत ब्याज दरों में कटौती का फैसला लेने में आसानी हुई।'

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें