Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़now you can link your sbi account number to aadhaar card via atm and sms

SBI बैंक अकाउंट होल्डर्स के लिए अच्छी खबर,ऐसे आधार से लिंक कराएं खाता

क्या आपका खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) में है? और क्या आधार कार्ड से अपना बैंक अकाउंट ल

नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान Mon, 11 Sep 2017 12:59 PM
हमें फॉलो करें

SBI बैंक में है अकाउंट तो आसानी से ATM और SMS से लिंक कराएं आधार कार्ड

1 / 3

क्या आपका खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) में है? और क्या आधार कार्ड से अपना बैंक अकाउंट लिंक कराना चाहते हैं? ऐसे में आप बस एटीएम और एसएमएस के जरिए से बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक करा सकते हैं। एसबीआई ने अपने ग्राहकों को करीबी एसबीआई ब्रांच से आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक कराने की सुविधा पहले ही दे रखी है। वहीं, ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग से भी लिंक करा सकते हैं।

मालूम हो कि सरकार ने 31 दिसंबर, 17 तक सभी खातों को आधार कार्ड से लिंक कराने के लिए कहा है। इसके अलावा नया बैंक खाता खोलने के लिए भी आधार कार्ड को जरूरी किया गया है। जो एसबीआई बैंक खाता धारक आधार कार्ड को अकाउंट से लिंक कराना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स में लिंक करा सकते हैं।

-यदि आप इंटरनेट बैंकिंग करते हैं तो आपको  www.onlinesbi.com पर जाना होगा। इसके बाद स्क्रीन के बाईं ओर 'माई अकाउंट' में 'आपको लिंक योर आधार नंबर' दिखाई देगा।

-लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको अकाउंट नंबर चुनना होगा और फिर आधार नंबर डालकर सब्मिट पर क्लिक करना होगा।

-स्क्रीन पर आपको मोबाइल नंबर के अंतिम 2 डिजिट दिखाई देंगे। 

-इसके बाद ग्राहकों को उसपर क्लिक कर ओटीपी डालना होगा। अगली स्लाइड में पढ़ें: ATM और SMS से कराएं आधार लिंक

ये भी पढ़ें: आधार कार्ड से लिंक करा लें सिम कार्ड, वरना हो सकता डिएक्टिवेट

एटीएम से कराएं आधार लिंक

2 / 3

-ग्राहक को नजदीकी एसबीआई एटीएम जाना होगा। वहां कार्ड स्वैप करें।

-कार्ड स्वैप करने के बाद अपना पिन नंबर डालें। इसके बाद मैन्यू से सर्विस रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।

-इसमें आपको आधार रजिस्ट्रेशन को सेलेक्ट करना होगा।

-अब आपको अकाउंट सेलेक्ट करना होगा और फिर वहां आपको आधार नंबर डालने का निर्देश दिया जाएगा। 

SMS से लिंक कराएं एसबीआई अकाउंट

-अगर आपका मोबाइल नंबर एसबीआई में रजिस्टर है तो आपको 567676 पर UID (Space) आधार नंबर (Space) अकाउंट नंबर एसएमएस करना होगा।

-यदि आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर है तो आपको एक मैसेज आएगा।

-वैरिफिकेशन करने के बाद आपका आधार नंबर अकाउंट से लिंक हो जाएगा। यदि किसी वजह से मैसेज नहीं आता है या फिर वैरिफिकेशन नहीं हो पाता है तो आपको अपने नजदीकी एसबीआई बैंक ब्रांच में जाना होगा। अगली स्लाइड में पढ़ें: एसबीआई ब्रांच से लिंक कराएं आधार कार्ड

एसबीआई ब्रांच से लिंक कराएं आधार कार्ड

3 / 3

आप अपने नजदीकी एसबीआई ब्रांच जाकर भी आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करा सकते हैं। आपको ब्रांच में आधार कार्ड की फोटोकॉपी देनी होगी। इसके बाद तमाम जरूरी वैरिफिकेशन कराने के बाद आपका अकाउंट आधार कार्ड से लिंक करा दिया जाएगा।

ऐप पर पढ़ें