Hindi NewsBusiness NewsIn the stock market on Diwali will be an hour from six thirty pm

दिवाली पर शेयर मार्केट में शाम 6.30 बजे से एक घंटे तक होगा मुहूर्त कारोबार

दिवाली के मौके पर गुरुवार को घरेलू शेयर बाजारों में शाम 6.30 बजे से 7.30 बजे तक मुहूर्त कारोबार होगा। बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने बताया कि वैसे बाजार में अवकाश रहेगा, लेकिन लक्ष्मी पूजन के लिए...

दिवाली पर शेयर मार्केट में शाम 6.30 बजे से एक घंटे तक होगा मुहूर्त कारोबार
एजेंसी मुंबईThu, 19 Oct 2017 03:11 PM
हमें फॉलो करें

दिवाली के मौके पर गुरुवार को घरेलू शेयर बाजारों में शाम 6.30 बजे से 7.30 बजे तक मुहूर्त कारोबार होगा। बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने बताया कि वैसे बाजार में अवकाश रहेगा, लेकिन लक्ष्मी पूजन के लिए एक घंटे के लिए कारोबार होगा। प्री-ओपनिंग सत्र शाम 6.15 बजे शुरू होगा और क्लोजिंग तथा पोस्ट क्लोजिंग रात आठ बजे तक चलेगी। शेयर बाजार के कारोबारी दिवाली के दिन मुहूर्त कारोबार के दौरान शेयर खरीदना शुभ मानते हैं। 
इससे पहले बाजार बुधवार को स्थिर रुख के साथ अपने रिकॉर्ड स्तर से कुछ फिसला। हालांकि, सेंसेक्स ने 16 प्रतिशत की जोरदार वृद्धि दर्ज की थी। इससे निवेशकों की पूंजी 25 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को 4,642.84 अंक या 16.61 प्रतिशत चढ़ा है। वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 1,572.85 अंक या 18.20 प्रतिशत लाभ में रहा। बुधवार के सत्र में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी रिकॉर्ड स्तर से फिसलकर 23.60 अंक या 0.23 प्रतिशत टूटकर 10,210.85 अंक पर आ गया था। वहीं बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 32,518.56 अंक पर कमजोर रुख के साथ खुलने के बाद 32,462.85 अंक तक नीचे आया। अंत में यह 24.81 अंक या 0.08 प्रतिशत के नुकसान से 32,584.35 अंक पर बंद हुआ। 

ऐप पर पढ़ें