Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gold rates down by Rs 150 on festive demand

वैश्विक दबाव में सोने ने फिर खोई चमक,150 रुपये लुढ़का

स्थानीय बाजार में थोक जेवराती मांग  रहने के बावजूद वैश्विक दबाव में सोना स्टैंडर्ड सोमवार की भारी बढ़त खोता हुआ 150 रुपये लुढ़ककर 31,000 के आंकड़े के नीचे 30,850 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। सोना...

वैश्विक दबाव में सोने ने फिर खोई चमक,150  रुपये लुढ़का
हिन्दुस्तान लाइव टीम नई दिल्ली Tue, 12 Sep 2017 05:09 PM
हमें फॉलो करें

स्थानीय बाजार में थोक जेवराती मांग  रहने के बावजूद वैश्विक दबाव में सोना स्टैंडर्ड सोमवार की भारी बढ़त खोता हुआ 150 रुपये लुढ़ककर 31,000 के आंकड़े के नीचे 30,850 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट में 30,700 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। सोने की गिरावट का गिन्नी पर कोई असर नहीं हुआ। आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,700 रुपये के भाव टिकी रही।
वैश्विक तेजी के बावजूद स्थानीय औद्योगिक मांग उतरने से चाँदी हाजिर 50 रुपये फिसलकर 41,6500 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। चाँदी वायदा 10 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 41,030 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई। हालांकि, सिक्कों में कोई बदलाव नहीं हुआ। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 74 हजार और 75 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहे।
अंतरराष्ट्री बाजारों में लंदन का सोना हाजिर 1.55 डॉलर टूटकर 1,326.95 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 5.3 डॉलर की गिरावट में 1,330.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर हालांकि 0.01 डॉलर चमककर 17.80 डॉलर प्रति औंस बोली गयी। बाजार विश्लेषकों के मुताबिक, दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के चढ़ने से सोना टूटा है। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें