ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessGold futures up in festive season silver rips 100 rs

त्योहारी मौसम में सोना स्थिर, चांदी 100 रुपये लुढ़की

वैश्विक स्तर पर सोना और चांदी में तेजी के बीच स्थानीय जेवराती मांग सामान्य रहने से सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 30,850 रुपये प्रति दस ग्राम पर स्थिर रहा तो वहीं औद्योगिक मांग की सुस्ती से...

 त्योहारी मौसम में सोना स्थिर, चांदी 100 रुपये लुढ़की
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 16 Oct 2017 04:18 PM
ऐप पर पढ़ें

वैश्विक स्तर पर सोना और चांदी में तेजी के बीच स्थानीय जेवराती मांग सामान्य रहने से सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 30,850 रुपये प्रति दस ग्राम पर स्थिर रहा तो वहीं औद्योगिक मांग की सुस्ती से चांदी 100 रुपये की गिरावट के साथ 41,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने और चांदी में मजबूती देखी गई। सोना हाजिर 1.15 डॉलर चमककर 1,304.75 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 2.2 डॉलर की बढ़त में 1,306.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों के अनुसार ईरान और उत्तर कोरिया को लेकर वैश्विक मंच पर मची उथलपुथल से सुरक्षित निवेश के प्रति निवेशकों का रुझान बढ़ा है। इस बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी 0.04 डॉलर की बढ़त में 17.39 डॉलर प्रति औंस पर रही।
स्थानीय बाजार में सामान्य मांग से सोना स्टैंडर्ड 30,850 रुपये प्रति दस ग्राम पर टिका रहा। सोना बिटुर भी 30,700 रुपये प्रति दस ग्राम पर स्थिर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी भी 24,700 रुपये पर टिकी रही।
क्यों टूटी चांदी?
औद्योगिक मांग कमजोर पड़ने से चांदी हाजिर 100 रुपये फिसलकर 41,400 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। हालांकि, भविष्य में कीमतें बढ़ने की उम्मीद में चांदी वायदा 90 रुपये की बढ़त में 40,490 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 74 हजार और 75 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें