Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gold and silver glow in fierce rupee

रुपये की मजबूती से फीकी पड़ी सोने-चांदी की चमक

वैश्विक स्तर पर सोने कीमतें बढ़ने के बावजूद डॉलर के मुकाबले रुपये के मजबूत होने और जेवराती मांग सुस्त रहने से शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 75 रुपये टूटकर 30,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ...

एजेंसी new delhiFri, 17 Nov 2017 04:44 PM
हमें फॉलो करें

वैश्विक स्तर पर सोने कीमतें बढ़ने के बावजूद डॉलर के मुकाबले रुपये के मजबूत होने और जेवराती मांग सुस्त रहने से शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 75 रुपये टूटकर 30,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। सोने में लगातार दूसरे दिन गिरावट आई है। 
औद्योगिक इकाइयों की ओर से मांग घटने से चांदी भी 100 रुपये फिसलकर 40,550 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। चांदी की कीमतों में लगातार तीसरे दिन गिरावट आई है।
रेटिंग बढ़ने का भी असर
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय साख निधार्रक एजेंसी मूडीज द्वारा भारत की साख बढ़ाने से डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती आई। इससे सोने का आयात सस्ता हो गया जिससे सोने-चांदी में गिरावट आई है। साथ ही स्थानीय स्तर पर मांग कमजोर रहने से भी कीमतों पर असर पड़ा।
स्थानीय बाजार में दाम
सोने की मांग स्थानीय बाजार में कमजोर बनी हुई है। दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी सोने का भाव 75 रुपये फिसलकर क्रमशः 30,450 रुपये और 30,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,700 रुपये पर स्थिर बंद हुई। चांदी तैयार 100 रुपये टूटकर 40,550 रुपये और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 60 रुपये टूटकर 39,590 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली 74 हजार और 75 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर अपरिवर्तित रहे। 
विदेश में महंगा हुआ सोना
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना 0.32 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,282.56 डॉलर प्रति औंस पर रहा। हालांकि, वैश्विक स्तर पर चांदी 0.06 फीसदी लुढ़ककर 17.07 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि पिछले साल हुए अमेरिकी चुनाव में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में रूसी हस्तक्षेप के मामले में पिछले महीने सम्मन जारी किए जाने की मीडिया रिपोर्ट के बाद डॉलर कमजोर पड़ा है। इससे विदेशी बाजार में सोने की कीमतों को बल मिला है।
 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें