Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Fuel prices may come down by Diwali, says Dharmendra Pradhan

राहत की आसः दिवाली तक कम हो सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम- धर्मेन्द्र प्रधान

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने सोमवार को कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम अगले महीने दिवाली तक नीचे आ सकते हैं।  कीमत में दैनिक आधार पर समीक्षा के बाद तेल कीमतों में तीव्र...

राहत की आसः दिवाली तक कम हो सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम- धर्मेन्द्र प्रधान
अमृतसर। भाषा Tue, 19 Sep 2017 07:48 AM
हमें फॉलो करें

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने सोमवार को कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम अगले महीने दिवाली तक नीचे आ सकते हैं। 

कीमत में दैनिक आधार पर समीक्षा के बाद तेल कीमतों में तीव्र वृद्धि को लेकर विपक्षी दलों की आलोचना के बीच उनकी यह टिप्पणी आई है। सरकार ने हाल ही में ईंधन के दाम की दैनिक आधार पर समीक्षा करने की मंजूरी दी है। थोड़े समय के लिए यहां आए प्रधान ने कहा, ‘ईंधन के दाम दिवाली तक नीचे आ सकते हैं।’ उन्होंने कहा कि अमेरिका में बाढ़ के कारण तेल उत्पादन 13 प्रतिशत कम होने के कारण रिफाइनरी तेल के दाम मजबूत हुए हैं।

तेल कंपनियों के मार्जिन के बारे में पूछे जाने पर प्रधान ने कहा कि उनका संचालन सरकार कर रही है और हर चीज बिल्कुल साफ है। उन्होंने कंपनियों के लिए अधिक मार्जिन से इनकार किया।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें