ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News Businessfollow 4 steps to update your mobile number on aadhar

काम की बात: 4 स्टेप में ऐसे बदले Aadhaar में अपना मोबाइल नंबर

आजकल आधार कार्ड से सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक हो गया है। अब बैंक खाता खु

Alakhaलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 18 Aug 2017 01:50 PM

4 स्टेप में बदलें मोबाइल नंबर

4 स्टेप में बदलें मोबाइल नंबर1 / 3

आजकल आधार कार्ड से सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक हो गया है। अब बैंक खाता खुलवाना हो, कॉलेज स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करना हो या फिर गैस सब्सिडी लेनी हो, हर जगह आधार जरूरी हो गया है। आधार कार्ड से मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करना भी एक अच्छा निर्णय है। लेकिन आप कभी मोबाइल खो जाए या फिर आप आधार में दिया गया मोबाइल नंबर बदलना चाहें तो यह भी संभव है। बस इसके लिए आपको ये चार स्टेप अपनाना होगा।

आधार के जरिए आपको सभी लाभ मिले इसके लिए जरूरी है कि आपका लेटेस्ट मोबाइल नंबर इस पर अपडेट हो। आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि जब कभी आपके कार्ड के बारे में कोई सूचना होगी तो आपके मोबाइल पर मैसेज आ जाएगा।

यह भी पढ़ें- 11.44 लाख PAN रद्द: आपका पैन एक्टिव है या नहीं, 3 स्टेप में जानें

आगे जानें, आधार पर मोबाइल नंबर बदलने के 4 स्टेप-

ऑफलाइन तरीका-

ऑफलाइन तरीका-2 / 3

1- अगर आप पहली बार आधार से अपना नंबर जोड़ रहे हैं तो निकट के आधार सेंटर पर जाएं और करेक्शन फॉर्म के जरिए अपना मोबाइल नंबर अपडेट कराएं। या फिर आधार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर करेक्शन फॉर्म डाउनलोड करें।

2- करेक्शन फॉर्म में जरूरी सूचनाओं के साथ अपना अपडेटेड मोबाइल नंबर दें। जेसा की फॉर्म में दिख रहा है।

3- पहचान के जरूरी दस्तावेजों के साथ फॉर्म को निकट के आधार सेंटर में जमा करें। इस फॉर्म के साथ जो दस्तावेज जमा करना होता है उनमें हैं- पहचान पत्र, राशन कार्ड की कॉफी, बर्थ सर्टिफिकेट और निवास प्रमाण पत्र की कॉपी।

4- आधार में सेंटर में फॉर्म जमा कराने पर आपकी बॉयोमेट्रिक डिटेल्स लेकर आपको वेरीफाई किया जाएगा। 

ऑनलाइन तरीका-

ऑनलाइन तरीका-3 / 3

आधार में मोबाइल नंबर बदलने का ऑनलाइन तरीका तब काम करता है जब आप पहली बार आधार में अपना नंबर एड करना चाहते हैं।

1- इसके लिए आपको 'आधार सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल' पर जाकर अपना आधार नंबर देना होगा। 

2- यहां वेरीफाई टेक्स भरने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।

3- अगले पेज पर आप इस ओटीपी को दर्ज करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आप अपना नया मोबाइल नंबर दर्ज कर सकेंगे।

4- यहां अपना न्यू मोबाइल नंबर के ऑप्शन में जाकर अपना नया नंबर दर्ज करें। इसके बाद बदलाओं को सेव करें।