Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़festive demand ups gold and silver

चार दिन की गिरावट के बाद सोने में मामूली तेजी, 150 रुपये बढ़कर 30,750 रुपये पर पहुंचा

वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख से संकेत लेते हुए तथा स्थानीय आभूषण निमार्ताओं की लिवाली बढ़ने से चार दिनों की गिरावट के बाद सोने में बुधवार को तेजी रही। सोना 150 रुपये की तेजी के साथ 30,750 रुपये...

एजेंसी नई दिल्लीWed, 20 Sep 2017 06:52 PM
हमें फॉलो करें

वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख से संकेत लेते हुए तथा स्थानीय आभूषण निमार्ताओं की लिवाली बढ़ने से चार दिनों की गिरावट के बाद सोने में बुधवार को तेजी रही। सोना 150 रुपये की तेजी के साथ 30,750 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। औद्योगिक इकाइयों तथा सक्किा विनिमार्ताओं की मांग बढ़ने से चांदी भी 400 रुपये की मजबूती के साथ 40,900 रुपये प्रति किलो हो गई।

बाजार सूत्रों ने कहा कि डॉलर के कमजोर होने तथा निवेशकों की नजर अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक पर होने के कारण विदेशों में सर्राफा बाजार में मजबूती का रख रहा। वैश्विक स्तर पर, सिंगापुर में सोने की कीमत 0.27 प्रतिशत चढ़कर 1,314.30 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.23 प्रतिशत की तेजी के साथ 17.31 डॉलर प्रति औंस हो गई। उन्होंने कहा कि हाजिर बाजार में त्यौहारी मांग को पूरा करने के लिए घरेलू आभूषण विक्रेताओं ने लिवाली बढ़ा दी है जिससे तेजी को बल मिला।

राष्ट्रीय राजधानी में, 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 150 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 30,750 रुपये तथा 30,600 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। बहुमूल्यू धातु में पिछले चार दिनों में 400 रुपये की गिरावट देखी गई। हालांकि, 8 ग्राम वाली गिन्नी के भाव 24,700 रुपये पर स्थिर रहे।   

चांदी तैयार का भाव 400 रुपये की तेजी के साथ 40,900 प्रति किलो हो गया जबकि साप्ताहिक डिलीवरी भाव 530 रुपये की तेजी के साथ 40,320 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। हालांकि, चांदी सिक्का लिवाल 74,000 रुपये और बिकवाल 75,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहा। 
 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें