ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessDaily use products, LPG to become cheaper under GST

GST इफेक्टः कपड़ों से लेकर कारों तक कंपनियां दे रही भारी छूट

माल एवं सेवाकर (जीएसटी) के एक जुलाई से लागू होने की पूरी संभावना को देखते हुए कंपनियां अपने पुराने माल को निपटाने के लिए ग्राहकों को भारी छूट की पेशकश कर रही हैं। जहां परिधान कंपनियां अपने पुराने माल...

GST इफेक्टः कपड़ों से लेकर कारों तक कंपनियां दे रही भारी छूट
नई दिल्ली, एजेंसीFri, 16 Jun 2017 01:01 AM
ऐप पर पढ़ें

माल एवं सेवाकर (जीएसटी) के एक जुलाई से लागू होने की पूरी संभावना को देखते हुए कंपनियां अपने पुराने माल को निपटाने के लिए ग्राहकों को भारी छूट की पेशकश कर रही हैं। जहां परिधान कंपनियां अपने पुराने माल को ठिकाने लगा रही हैं वहीं कार बनाने वाली कंपनियां 2.5 लाख रुपये तक की छूट दे रही है। लिवाइस, रीबॉक और वुडलैंड इस समय अपने उत्पादों पर भारी छूट दे रही हैं।

वुडलैंड वर्ल्डवाइड के प्रबंध निदेशक हरकीरत सिंह ने कहा कि खुदरा विक्रेता ज्यादा मात्रा में पुराने माल को अपने पास नहीं रखना चाहते क्योंकि नई कर प्रणाली में उनका मार्जिन बदलने की संभावना है। कोई भी ब्रांड एक जुलाई से पहले अपना पूरा पुराना माल नहीं बेच सकती लेकिन हम अधिक से अधिक माल बेचने की कोशिश कर रहे हैं।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें