Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़BIG BILLION SALE 2017:samsung s7 worth cost 46000 could be yours for just 5990

बिग बिलियन सेल:​ 46 हजार की कीमत वाला सैमसंग एस7 मिलेगा सिर्फ 5990 में

फ्लिपकार्ट के पोप्यूलर 'फेस्टिव सीजन सेल' की शुरूआत हो चुकी है।​ ​फ्लिपकार्ट 'बिग बिलियन ​डेज सेल

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीWed, 20 Sep 2017 02:24 PM
हमें फॉलो करें

बिग बिलियन सेल:​ 46 हजार की कीमत वाला सैमसंग एस7 मिलेगा सिर्फ 5990 में

1 / 2

फ्लिपकार्ट के पोप्यूलर 'फेस्टिव सीजन सेल' की शुरूआत हो चुकी है।​ ​फ्लिपकार्ट 'बिग बिलियन ​डेज सेल 2017' के अंतर्गत हर तरह के प्रोडक्ट पर डील्स और डिस्काउंट उपलब्ध करवा रहा है जिसमें मोबाइल फोन्स भी शामिल है।

बिग बिलियन सेल: सिर्फ 12 हजार में मिल रही है 32 इंच की Led, अन्य ऑफर्स

इसी कड़ी में सैमसंग के गैलेक्सी एस7 स्माटफोन पर भारी भरकम डिस्काउंट मिल रहा है। इस फोन का आॅरिजिनल प्राइस 46000 है, पर इस बिलियन सेल के डिस्काउंट के बाद यह फोन आपको 5990 में मिल सकता है। 

स्मार्टफोन के अलावा दूसरे प्रोडक्ट्स पर कई तरह के आॅफर मिल रहे हैं। इसमें फैशन वियर, शूज, फर्नीचर, लार्ज अपलाइेंसेज, और इलैक्ट्रानिक्स शामिल है। आपको बता दें बड़े फोन पर डील्स और डिस्काउंट फिल्पकार्ट सेल के पहले दिन ही मौजूद होगी।
 
आगे की स्लाइड में जानें सैमसंग एस7 पर कैसे आप पा सकते हैं 40000 से ज्यादा का डिस्काउंट

बेहतरीन फीचर्स से लैस है एस7

2 / 2

फ्लिपकार्ट का एक स्पेशल पेज मेंशन कर रहा है कि सैमसंग एस7 को स्पेशल डिस्काउंट के तहत 16010 रूपए के डिस्काउंट के साथ 29990 में खरीदा जा सकता है। आप इसकी पेमेंट 'नो कॉस्ट ईएमआई' के साथ 18 महीने के लिए कर सकते हैं। इसके साथ-साथ आप इस फोन पर और कई डील्स ले सकते हैं, जिसमें पुराने फोन्स पर 6000 रूपए के मिलने वाले डिस्काउंट के साथ 3000 रूपए का रेगुलर एक्सचेंज वैल्यू का एडिशनल डिस्काउंट भी शामिल है।

इसके साथ-साथ आप इस पर 990 रूपए का एक साल के लिए वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट स्कीम का भी फायदा उठा सकते हैं। इन सभी डिस्काउंट के अलावा ग्राहक 15000 रूपए का बायबैक गारंटी भी ले सकते हैं। इसका इस्तेमाल आप तभी कर सकते हैं जब आप गैलेक्सी एस7 फोन का रिप्लेस कर रहे हों।

आपको बता दें कि सैमसंग एस7 स्मार्टफोन जुलाई 2016 में लांच किया गया था। शुरूआत में इसकी कीमत 48000 रूपए तय की गई ​थी। बेहतरीन फीचर से लैस इस फोन में सैमसंग के अन्य बड़े फोन्स की भांति स्नैपड्रैगन प्रोसेसर की बजाए एक्सिनोज चिपसेट है। 5.1 इंच की डिस्पले, 12 मेगापिक्सल बैक कैमरा, 4 जीबी रैम, 3000 एमएएच की बैटरी है। सैमसंग का यह फोन देखने में काफी स्टायलिश और अच्छी प्रफॉरमेंस देता है।
 

ऐप पर पढ़ें