ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessArun Jaitley says Moodys rating is a hallmark of the Narendra Modi government honest Work to improve Indian Economy

अरुण जेटली बोले-'मोदी सरकार के काम की बानगी है मूडीज की रेटिंग'

वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज की ओर से भारत की रेटिंग में सुधार करने के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका स्वागत किया। उन्होंने कहा, 'मूडीज द्वारा भारत की रेटिंग में सुधार...

अरुण जेटली बोले-'मोदी सरकार के काम की बानगी है मूडीज की रेटिंग'
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 18 Nov 2017 01:29 AM
ऐप पर पढ़ें

वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज की ओर से भारत की रेटिंग में सुधार करने के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका स्वागत किया। उन्होंने कहा, 'मूडीज द्वारा भारत की रेटिंग में सुधार करना हमारी सरकार की ओर से पिछले तीन वर्षों में अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए किए गए सकारात्मक प्रयासों का नतीजा है। हालांकि, मूडीज द्वारा हमारी इस उपलब्धि का संज्ञान देर से लिया गया।' देशों को क्रेडिट रेटिंग देने वाली अमेरिकी संस्था मूडीज ने सम्प्रभु देशों की रेटिंग में भारत के स्थान में सुधार करते हुए उसे ‘बीएए2’ कर दिया है। 

जेटली ने कहा कि एक वैश्विक एजेंसी की ओर से रेटिंग में सुधार किया जाना हमारे लिए सम्मान की बात है और इससे हमें और बेहतर करने की प्रेरणा मिलेगी।  वित्त मंत्री जेटली ने कहा, 'मूडीज की रेटिंग हमारी सरकार की ओर से पिछले तीन वर्षों में आर्थिक क्षेत्र में किए गए सुधारों का नतीजा है। इस दौरान कई ऐसे निर्णय लिए गए जिसने भारत की आर्थिक गति को बल दिया और सही दिशा में बढ़ने में मदद की।' 

सफलता:मोदी सरकार के आर्थिक सुधारों पर मूडीज ने लगाई मुहर

जेटली ने नोटबंदी की तारीफ करते हुए कहा कि इस फैसले से भारत की अर्थव्यवस्था फॉर्मल हुई और डि​जिटेलाइजेशन को बढ़ावा मिला। भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत सरकार के इस कदम को पूरी दुनिया ने सराहा।  उन्होंने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा, 'मूडीज की रेटिंग के बाद हमारी सरकार द्वारा अर्थव्यवस्था को लेकर गए कदमों की आलोचना करने वालों को खुद के अंदर एक बार झांक कर देखना चाहिए।' यदि हमारा ट्रैक रिकॉर्ड देखें तो यह भारत के इतिहास में अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने ​के लिए किए गए सर्वश्रेष्ठ प्रयासों में से एक है।' 

मूडीज रेटिंग का सकारात्मक असर, सेंसेक्स और निफ्टी में तेज उछाल

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें